Tuesday , December 10 2024

मैनपुरी सड़क हादसे में युवक की मौत

पंकज शाक्य

मैनपुरी। कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव नगला भंत के निकट सोमवार की रात्रि एक बाइक सवार कारपेंटर को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह शहर से काम खत्म करने के बाद घर वापस जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ेरी निवासी 40 वर्षीय कैलाश शर्मा कारपेंटर थे। सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व था, वहीं घर में भतीजे के जन्मदिन की तैयारियां चल रहीं थीं। सोमवार की रात्रि कैलाश काम खत्म करने के बाद बाइक से घर वापस लौट रहे थे। गांव नगला भंत के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। जानकारी मिलने के बाद रोते बिलखते परिजन भी मोर्चरी पर आ गए। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।