Tuesday , December 10 2024

मैनपुरी मरीज बढ़ने पर सीएमओ ने जारी किया अलर्ट

पंकज शाक्य

मैनपुरी। जिले में बुखार के मरीज बढ़ने पर सीएमओ ने अलर्ट जारी किया है। सीएमओ ने चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्रों में नजर रखें। जहां भी पांच से अधिक बुखार के मरीज पाए जाते हैं वहां टीम भेजकर उपचार कराया जाए।
सीएमओ डॉ. पीपी सिंह ने कहा कि जिले में वायरल के मरीज मिल रहे हैं। सभी चिकित्साधीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में दवा वितरित कराते हुए मरीजों का ख्याल रखें। यदि किसी गांव में पांच से अधिक मरीज बुखार से पीड़ित हैं तो वहां टीम भेजकर मरीजों को उपचार दिया जाए। सीएमओ ने सभी आशा और एएनएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने गांव और क्षेत्र में नजर रखें। यदि कहीं बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं तो तुरंत क्षेत्रीय चिकित्साधीक्षक को जानकारी दी जाए जिससे कि समय से मरीजों को उपचार देकर बेहतर किया जा सके।

अब तक यहां मिले मरीज
1- उद्दैतपुर अभई
2- नगला मूंज बरनाहल
3- ज्योंती नगर पंचायत