Tuesday , December 10 2024

तो क्या सच में Raj Kundra से तलाक लेने वाली हैं शिल्पा शेट्टी, एक्ट्रेस ने यूँ किया खुलासा

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. बता दें कि कुछ वक्त शिल्पा के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

जिसके बाद ना चाहते हुए भी शिल्पा को कानूनी कार्रवाई का हिस्सा बनना पड़ा. इस घटना ने शिल्पा के साथ उनके पूरे परिवार को गहरी ठेस पहुंचाई हैं. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा के इस करीबी दोस्त ने उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए है. उन्होंने बताया कि, शिल्पा को कोई अंदाज नहीं था कि ये हीरे और डुंप्लेक्स बेईमानी के रास्ते आ रहे हैं.

अनुराग बसु और प्रियदर्शन पहले ही शिल्पा को फिल्म में रोल देना का वादा कर चुके हैं. सूत्रों की मानें तो, शिल्पा के लिए उनके जीवन स्तर को बनाए रखना कोई समस्या नहीं होगी, भले ही उनके पति लंबे समय तक अंदर हों.