Friday , December 13 2024

The Kapil Sharma: इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही सेट की ये बिहाइंड द सीन्स की क्लिप, आप भी देखें

टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ ( The Kapil Sharma) एक बार फिर दर्शकों का फेवरेट शो बन चुका है. शो का हर किरदार फैन्स को बेहद पसंद है. वहीं हाल ही में शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो के सेट से बिहाइंड द सीन्स की एक क्लिप शेयर की है.

इस दौरान वीडियो में कपिल शर्मा दिखाई देते हैं. वो आते हैं और अर्चना के साथ मजाक करते हुए कहते हैं कि मेरी भी ले लो ना, मैं शर्टलेस दूं कोई शॉट. रातोंरात बढ़ाऊं आपके 700 फॉलोवर्स. इसके बाद अर्चना कपिल को चिढ़ाते हुए उनके पेट पर कमेंट करती हैं.

शो में कपिल शर्मा के साथ कृष्णा अभिषेक. कीकू शारदा. सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर भी काम कर रहे हैं. हालांकि शुरुआत में शो से सुमोना के अलग होने की खबरें थीं लेकिन अब साफ हो चुका है कि वो टीम के साथ अभी भी काम कर रही हैं.