Wednesday , December 4 2024

इटावा ताखा सैनाटायज कर बच्चो को कक्षाओं मे प्रवेश दिया

अनिल गुप्ता   ऊसराहार

ताखा मे पहले दिन बच्चे स्कूल पहुचे तो स्कूलो मे बच्चो का तिलक लगाकर स्वागत किया गया सैनाटायज कर बच्चो को कक्षाओं मे प्रवेश दिया गय

ताखा के प्राथमिक विद्यालय पटियायत मे शिक्षको ने तो बच्चो को खेल खेल मे ही भारत के नक्शे की तरह कतार बनाकर खडा कर दिया पूरे भारत के नक्शे पर खडे बच्चो का चित्र मनमोहक दिखा पहले ही दिन 177 बच्चो मे 110 बच्चे स्कूल पहुचे शिक्षक प्रमोद कुमार उपेंद्र सिंह ने बच्चो को मास्क लगाकर कक्षाओं में प्रवेश दिलाया प्राथमिक

विद्यालय नगला मके  में स्कूल खुलने के प्रथम दिवस पर विद्यालय दो पालियों में संचालित किया गया जिसमें आए हुए दोनों पालियों के बच्चों को रसोइया ने तिलक लगाकर स्वागत किया गया सभी बच्चों को विद्यालय के गेट पर अध्यापकों द्वारा हाथों को सैनिटाइज करवा कर विद्यालय में प्रवेश दिया गया अधिकतर बच्चे मास्क लगाकर आए थे जो बच्चे मास्क लगाकर नहीं आए थे उन्हें विद्यालय की ओर से मास्क दिया गया।सभी अभिभावकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाकर विद्यालय में जमा किया जा रहे है।सहायक अध्यापक आदर्श कुमार,और श्यामानंद ने सभी बच्चों को कोविड के नियम के तहत बच्चो को आने के लिए प्रेरित किया। पहली पाली में 62 दूसरी पाली में 42 कुल 104 बच्चे आए विद्यालय मे 158 बच्चे नामांकित है। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रामजी शर्मा को गोरखपुर में एडुलिडर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा तो वो गोरखपुर गए है

कंपोजिट विद्यालय बकौली मे पहले दिन 115 बच्चो मे 77 बच्चे स्कूल मे पहुचें शिक्षक  अवधेश सिंह राठौर,गीता दोहरे,ओमप्रकाश,दिनेश बाबू चौधरी,प्रदीप पाल,प्रदीप चौहान,अवनीश दुबे ने बच्चो को सैनाटायज कराया कक्षा एक से तीन तक के बच्चो को पहली पारी में एंव चार से पांच के बच्चो को दूसरी पाली में प्रवेश दिया गया प्राथमिक विद्यालय भरतपुर खुर्द में पंजीकृत 72 छात्रों मे पहले ही दिन 51 बच्चे स्कूल पहुंचे सभी बच्चो को सैनाटायज कर अलग अलग कक्षाओं में प्रवेश दिया गया