Wednesday , December 4 2024

इटावा ऊसराहार स्वच्छ पेयजल योजना की पाइप लाइन के जगह जगह टूटी

अनिल गुप्ता   ऊसराहार

स्वच्छ पेयजल योजना की पाइप लाइन के जगह जगहफूट जाने से कस्बा ऊसराहार में हो रहा है जगह जगह जलभराव, ऐसा तब है जब पानी के कनेक्शन घरों में वितरित नहीं किए गए हैं वहीं पाइप लाइन को जमीन में दबाने के लिए की गई आरसीसी के उखड़ने से सड़कों पर हो रहे हैं गढ्ढे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से करोड़ों की लागत से तैयार परियोजना की जांच कराने की मांग की है।
कस्बा ऊसराहार में स्वच्छ पेयजल योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है कस्बा को आपूर्ति देने के लिए मोहरी और भरतपुर खुर्द से आपूर्ति दी जा रही है आपूर्ति के लिए कार्यदाई संस्था ने पाइपलाइन विछाई हुईं हैं लेकिन यह पाइपलाइन इतनी घटिया स्तर की रही है कि जगह जगह से यह फट गयी है ऐसा तब है जब अभी पानी की आपूर्ति के कनेक्शन भी सही तरह से नहीं वितरित किए गए हैं जगह जगह पाइपलाइन फूटने से जलभराव हो रहा है वहीं जिन मकानों के सामने से पाइपलाइन फूटी है वहां जलभराव से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रहीं हैं यहीं नहीं सड़क को खोद कर पाइपलाइन विछाने के बाद सड़क को सही कराने के लिए कई गयी आरसीसी भी बेहद घटिया स्तर की होने से लोहिया पथ जगह जगह उखड़ने लगा है इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी ताखा सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि समस्या को लेकर संबंधित विभाग से जबाव तलब किया जाएगा।

व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कौशल का कहना है कि पाइपलाइन जगह जगह फट चुकीं है इससे जलभराव हो रहा है करोड़ों रुपये की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ गयी है इसकी जांच कराने की आवश्यकता है।

रवि का कहना है कि आधी अधूरे तरीके से काम किया गया है जिससे लोगों को सहूलियत की जगह परेशानी उठानी पड़ रही है घटिया सामग्री के प्रयोग के कारण जलभराव हो रहा है।

व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता का कहना है कि दो दो पानी की टंकियों से आपूर्ति दी जा रही है ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल फिर भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इसकी शिकायत वह जिलाधिकारी से करेंगे।