Saturday , September 7 2024

लायंस क्लब द्वारा मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ

अरुण दुबे

भरथना

बुधवार को मां अम्बे पब्लिक स्कूल में आयोजित शिविर में 31 लोगों द्वारा मधुमेह व रक्तचाप की निशुल्क जांच कराई । शिविर के दौरान मौजूद डिस्ट्रिक्ट डिप्टी सेक्रेटरी अखिलेश कुमार , जोन चेयरपर्सन राम मनोहर पोरवाल , संयोजक लाइन गुरुलदास नंदवानी ने बताया कि लायंस क्लब भरथना द्वारा प्रत्येक माह की एक तारीख को शिविर का आयोजन होता है शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर अन्य जांच कराने पर निर्धारित पैथेलॉजी पर पचास प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी ।

शिविर के दौरान अध्यक्ष आशीष चौधरी सह संयोजक भगवान कौशल ,सचिव अनुराग पोरवाल , लायन शरद पोरवाल , लायन वीरेंद्र सिंह चौहान , कुलदीप यादव , नितिन पोरवाल आदि मौजूद रहे।