Friday , September 13 2024

मथुरा युवा शक्ति ही भाजपा की रीढ़- यज्ञदत्त कौशिक

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक ने कहा कि युवा ही भाजपा की रीढ़ हैं। युवाओं के बलबूते आगामी विधानसभा में 350 सीट आएंगी। उन्होंने तलहटी के दानघाटी, मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद,जतीपुरा के मुखारविंद मन्दिर में दर्शन किये। मंदिरो के दर्शन कर आगामी चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत की कामना भी की। उनका जोरदार स्वागत किया गया। संबोधित करते हुए कौशिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनाने के लिए भाजपा 350+ सीट युवाओं के दम पर जीतेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दें, ताकि चुनावों में जनता भाजपा के साथ एकजुट होकर खड़ी दिखाई दे। जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर हरीवल्लभ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी विपक्षी दल अभी से ही भाजपा की प्रचंड बहुमत की जीत को लेकर भयभीत दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी हम सभी कार्यकर्ताओं को तन मन धन से चुनावों की तैयारियों में जुट जाना चाहिए और एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ के हाथों में उत्तर प्रदेश की कमान हम युवाओं को सौंपनी है। इस अवसर पर पीयूष शर्मा, हेमंत कौशिक, दिनेश , अभय सिंह, जितेन्द्र , लोकेश, राहुल, अभिषेक ,गोपाल, गौरव, कान्हा, सेवायत शंकर कौशिक आदि उपस्थित रहे।गौरव कौशिक,सौरभ शर्मा,विष्णु उपाध्याय, अजय कुमार,फतह सिंह,गणेश पहलवान, हुकुम अग्रवाल,पंकज बोहरे,देव सूर्यवंशी,विवेक शर्मा,पंकज शर्मा,अभिषेक भारद्वाज,भानु भरद्वाज,हेमन्त शर्मा,दीपक शर्मा,परशराम सिंह,करुणानिधि कौशिक,कान्हा मुखिया,शेखर मुखिया,योगेश,भानु पाराशर,पंकज कौशिक,दीपक ,कान्हा शर्मा,आदि कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का फूल माला से जोशीला स्वागत किया ।