Thursday , December 12 2024

जसवंतनगर अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए आबकारी टीम ने दिन भर अभियान चलाया अभियान

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए आबकारी टीम ने दिन भर अभियान चलाया। अभिया के अंतर्गत कई शराब ठेकों की चेकिंग कर दो गांव में अवैध शराब कारोबारियों का पता लगाने की कोशिश हुई।
प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक विमलेश कुमार यादव मय स्टाफ संदिग्ध ग्राम जारी खेड़ा व डुढ़हा गांव पहुंचे जहां प्रधान व ग्रामीणों से अवैध शराब के निर्माण एवं विक्रय के संबंध में जानकारी हासिल की। हालांकि बताया गया कि गांव एवं आसपास के गांवों में भी किसी भी तरह की अवैध शराब की बिक्री नहीं की जा रही है। यदि कोई प्रकरण संज्ञान में आएगा तो सूचना दी जाएगी।
इसी टीम ने मलाजनी कटेखेड़ा व नगर में देशी शराब विदेशी मदिरा एवं बियर दुकानों की गहन चेकिंग की लेकिन किसी भी दुकान पर कोई भी अनियमितता नहीं मिली है।