Saturday , March 25 2023

अमेरिका: अलास्का पेनिनसुला में महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, 8.2 बताई गई तीव्रता

अमेरिका के अलास्का पेनिनसुला में  भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.2 बताई गई। इनके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी।

इसका असर केंद्र से कहीं दूर तक हुआ है। भूकंप के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।यूएसजीएस के मुताबिक बाद में कम से कम दो और झटके आए हैं जिनकी तीव्रता 6.2 और 5.6 बताई गई है।

पिछले सात दिन में इस इलाके के 100 मील के अंदर 3 की तीव्रता से ज्यादा का भूकंप नहीं आया है।भूकंप के झटकों के बाद दक्षिण अलास्का, अलास्का के पेनिनसुला और एलेउटियन टापू पर सुनामी की चेतावनी दी गई है.

जिसे बाद में वापस ले लिया गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के पश्चिमी तट पर होने वाले नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *