Saturday , July 27 2024

राम के भवन द्वार के ताले तोड़ने का चोरों ने किया प्रयास

कांधला। अब तो चोर राम के द्वार को भी नहीं छोड़ते, अपनी चोरी की लत से मजबूर चोर राम के द्वार पर चोरी कर ले गए, कस्बे के मोहल्ला रायजादगान स्थित रामलीला मंडप पर धोखाधड़ी के मुकदमे में अभियुक्तों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया है। साथ ही रामलीला मंडप व कैराना रोड स्थित रामलीला मैदान के गेट से ट्रस्ट के बोर्ड चुरा ले गए। थाने में मेहरचंद सिंघल सहित आठ लोगों के खिलाफ दी गई नामजद तहरीर। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

दरअसल आपको तो पूरा मामला जनपद शामली के काधला थाना क्षेत्र के मोहल्ला रायजादगान स्थित रामलीला मंडप का है। जहां पर 2 सितम्बर की देर रात धोखाधड़ी में अभियुक्त 8 लोगों ने ताला तोड़ने के प्रयास किया गया है। इसके साथ-साथ मंडप व रामलीला मैदान के बोर्ड चुरा कर ले गए। इन चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया है। प्राचीन श्री रामलीला पंचवटी मंडप ट्रस्ट के अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि भगवान श्री राम के नाम पर चंदा गबन के आरोपी जिन पर धारा 420, 467, 468, 471, 406, आईपीसी के अभियुक्तों ने दो सितंबर की देर रात मंडप के ताले तोड़ने का प्रयास व ट्रस्ट के लगे बोर्डो को श्री रामलीला मंडप मोहल्ला रायजादगान व श्री रामलीला मैदान कैराना रोड पर लगे गेट से चोरी कर ले गए है। जिसमें इनके गिरोह के सरगना महरचन्द सिंगल के साथ सचिन शर्मा उर्फ जोनी,लोकेश गोयल उर्फ पिंटू, राजीव गोयल, श्याम कुमार सिंघल उर्फ शामू सहित अन्य अभियुक्त के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।उधर पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।