Saturday , July 27 2024

एक साथ जलीं दो दोस्तों की चिताएं,गांव में नही जले चूल्हे

नवीन पांडेय

कुसमरा– थाना क्षेत्र के कोठी गांव में दर्दनाक सड़क हादसे में अपनी जान गवां चुके मनोज व आदेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक ही दिन दो दो चिताएं जलने से पूरा गांव और आसपास क्षेत्र के लोग गहरे सदमे में दिखे। दोनों युवकों के शवों का भारी गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कोठी,दूबर,नगला पार, हिंदूपुर में मातम पसरा रहा और कोठी गांव में चूल्हे नहीं जले। दोनों परिवारों की इस तबाही के मंजर को देखकर क्षेत्र में हर व्यक्ति की आंखें नम थी। मनोज व आदेश का घर बिलकुल पास-पास हैं। दोनों ही युवकों की गहरी दोस्ती थी व दोनों दोस्तों की चिताएं भी साथ जली। इनकी दोस्ती व साथ रहना लोग कई दिनों तक नहीं भुला सकेंगे। मनोज की अभी तीन माह पूर्व थाना कुर्रा के गांव तरौलिया से व आदेश की शादी लगभग तीन वर्ष पहले हुई थी। इनके परिवार के लोगों को क्या पता था कि हमारे बेटे सड़क हादसे में समा जाएंगे और सुबह इनकी मौत की खबर मिलेगी। इन दोनों को फोन भी कर रहे थे, मगर इन्हें फोन भी नहीं लग रहा था। परिवार वालों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके लाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। परिवार के सदस्य बेसुध हो गए हैं। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। गौरतलब हो कि मनोज पुत्र रामसिंह यादव निवासी कोठी ट्रक का कारोबार करता है शुक्रवार को मनोज अपने भाई गौरव व परिवार के ही दोस्त आदेश के साथ मौरंग की तलाश में जा रहा था कि तिर्वा के निकट पिकअप के चालक ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी थी ।जिससे मनोज की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी।आदेश को गम्भीर हालत में सैफई भर्ती किया गया जहाँ रात में ही उसने भी दम तोड़ दिया।मनोज का भाई गम्भीर हालत में लखनऊ भर्ती है।गांव में एक साथ दो दो चिताएं जलने से मातम छाया हुआ है।