Friday , September 13 2024

तो इस वजह से कभी बॉलीवुड में डेब्यू करने के बारे में नहीं सोचती अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा फिल्म इंडस्ट्री से भले ही दूर हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी सेलेब्स से कम नहीं है.  तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं. उन्होंने हाल में एक तस्वीर शेयर की है.

फैन ने लिखा,”आप सुंदर हैं, आपको बॉलीवुड में ट्राय करना चाहिए.” इसके जवाब में नव्या ने लिखा,”आपके इन शब्दों के लिए धन्यवाद, लेकिन खूबसूरत महिलाएं बिजनेस भी चला सकती हैं.”

इंडियन आइडल 12 में उनके फेवरिट कंटेस्टेंट्स रहे सवाई भट्ट ने भी उनकी इस तस्वीर पर कमेंट किया है, जिसका नव्या जवाब दिया. सवाई भट्ट ने कमेंट में ‘नमस्ते’ लिखा और नव्या ने हाथ जोड़कर नमस्ते वाले इमोजी से उनका जवाब दिया.

नव्या नवेली नंदा दो कंपनी की मालिक हैं. वह आरा हेल्थ और एनजीओ प्रोजेक्ट नवेली की को-फाउंडर हैं. उनकी दोस्त सुहाना खान एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. शनाया कपूर अपना डेब्यू करने वाली हैं और अनन्या पांडे पहले ही एंट्री मार चुकी हैं.