Saturday , September 7 2024

तो इस वजह से राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में नहीं आए जान कुमार, सिंगर ने कहा ये…

बिग बॉस 14 के रनर-अप रहे राहुल वैद्य ने मुंबई में गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ शादी की. शादी के बाद कपल ने संगीत समारोह भी रखा.इसमें सिंगर जान कुमार शानू मौजूद नहीं थे. बिग बॉस 14 के घर में जान और राहुल के बीच अच्छी बॉन्डिंग नहीं थी. दोनों के बीच कई बार बहस हुई थी.

जानकुमार ने कहा, “मैं राहुल और दिशा को शुभकामनाएं देता हूं. मुझे खुशी है कि महामारी के बीच उन्होंने शादी कर ली. उनकी शादी बिल्कुल खूबसूरत थी और यह किसी परियों की कहानी जैसी लग रही थी. मैं (शादी के लिए) आमंत्रित नहीं किए जाने से बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं.”

जान ने आगे कहा, “राहुल की अपनी गेस्ट लिस्ट थी और मुझे लगता है कि मुझे उसका सम्मान करना होगा. लेकिन मैं दुखी नहीं हूं बल्कि उनके लिए बहुत खुश हूं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो राहुल ने मुझे आमंत्रित किया होता, तो मुझे नहीं लगता कि मैं जाता क्योंकि कुछ चीजें हैं जो हमारे बीच खत्म गई हैं.”