सुबोध पाठक
जसवंतनगर/इटावा।
उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों में नगर के कटरा बिल्लोचयान मोहल्ला निवासी रामगोपाल ने सरकारी खरंजे से अतिक्रमण हटवाने एवं भैसान के ज्ञान सिंह व विशुना देवी ने एक ही गाटा संख्या वाली जमीन से अवैध कब्जा छुड़वाने के लिए तथा धरवार के सनी बाबू ने चकरोड से कब्जा हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। धरबार की शकुंतला देवी ने ब्लॉक में तैनात कंप्यूटर कर्मी द्वारा ससुर का मृत्यु प्रमाण पत्र न देने की शिकायत की है जबकि अंडावली गांव निवासिनी फूलन देवी ने अपने ससुरालीजनों द्वारा घर से बाहर निकाल देने के मामले में प्रार्थना पत्र दिया है।
भतौरा गांव के पूर्व प्रधान आशाराम व दीवान सिंह ने अपनी ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक के खिलाफ दिए शिकायती पत्र में लिखा कि गांव के ऐसे दो अपात्र व्यक्तियों को जॉब कार्ड के माध्यम से फर्जी भुगतान किया गया है जिनमें एक के पास ट्रैक्टर व दूसरे के पास लाइसेंसी बंदूक है। शिकायतकर्ता पूर्व प्रधानों ने जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
इस दौरान तहसीलदार अशोक कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह समेत कई विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।