Saturday , September 7 2024

मैनपुरी विहिप के स्थापना दिवस पर हिदू एकजुटता का आह्वान विश्व हिंदू परिषद के 57वें स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को कुसमरा में हिंदू एकता का आहवान किया गया

 

नवीन पांडेय
कुसमरा।
विश्व हिंदू परिषद के 57वें स्थापना दिवस महाकवि देव स्मारक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि बिहिप जिलाध्यक्ष सुमित चौहान ने मां भारती के चित्र दीप प्रज्वलित कर बैठक का सुभारम्भ किया उन्होंने कहा हिदू समाज को जागरूक व एकजुट होने का आह्वान किया वही हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने सभी समाज को एकजुट होकर सभी लोगों से मिले। वहीं जिला सह मंत्री आदित्य पांडे ने कहा कि समय आ गया है कि हम जाति, समुदाय से ऊपर उठकर हिदू हित का चिंतन करें। और सभी लोग एकजुट होकर हर हिंदू समाज की मदद करें नगर अध्यक्ष विजेंद्र शुक्ला ने कहा कि विश्व हिदू परिषद सभी हिदुओं की आवाज उठाने वाला एकमात्र संगठन है। युवा महिला-पुरुष इससे जुड़ें। इस मौके पर रविन्द्र सिंह भदौरिया , रामगोपाल भरद्वाज , रामचंद्र दुबे , अरुण कुमार मिश्रा , प्रदीप तिवारी, आलोक अग्निहोत्री , प्रमोद तिवारी ,सौरभ मिश्रा , अनुज बजाज , प्रशांत दीछित, राजा मिश्रा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता आनंद बाबू पांडेय ने की व संचालन रमाशंकर तिवारी ने किया ।