भरथना/नगला बाग (कुसुना) गांव की पिंकी देवी पत्नी सुधीर कुमार ने बताया कि  शनिवार की सुबह करीब 6 बजे वह 6 वर्षीय बालक के साथ दिल्ली से आने वाली बस से भरथना-इटावा मुख्य मार्ग पर गांव जाने वाले मोड़ पर उतरकर घर की तरफ पैदल जा रही थी,रास्ते मे हथनोली-खानपुरा गांव के बीच बगिया के पास गांव के ही तीन लोगों ने घेर लिया और गाली गलौज 0 हुए सोने का मंगलसूत्र छीन कर ले गए। घटना के संबंध में  मौके से डायल 112 को फ़ोन नही लगने पर थाने जाकर पुलिस को सूचना दी गई है।

इस संबंध में कोतवाल के एल पटेल ने बताया महिला से गाली गलौज व मंगलसूत्र छीनने की घटना असत्य है।गांव के दो पक्षो के बीच पहले से झगड़ा चला आ रहा है,शनिवार की सुबह दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति के खिलाफ आपस में झगड़ा करने पर शांति भंग की कार्यवाई की गई है।

 

 

By admin