Monday , May 13 2024

साइबर सेल रायबरेली द्वारा ऑनलाइन ठगी के 54,001/- रुपये खाते में वापस कराये गये

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली। शिकायतकर्ता नितेष त्रिपाठी पुत्र अरुण त्रिपाठी निवासी इन्दिरानगर द्वारा पुलिस कार्यालय मे जनता दर्शन के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाते से 54,001/- रुपये निकाल लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा प्राप्त शिकायत पर साइबर सेल रायबरेली को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में साइबर सेल टीम द्वारा सम्बंधित बैंकों से सम्पर्क करके तत्परतापूर्वक आवश्यक कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता के खाते में कुल- 54,001/-/- रुपये वापस कराये गये है ।
*बरामद करने वाली पुलिस टीम-*

1. उप-निरीक्षक श्री शिव बाबू प्रभारी साइबर सेल रायबरेली ।
2. आरक्षी श्री अभिषेक साइबर सेल रायबरेली ।
3. आरक्षी श्री कुलवीर सिंह साइबर सेल रायबरेली ।
4. महिला आरक्षी पूजा यादव साइबर सेल रायबरेली ।
5. महिला आरक्षी रश्मि सिंह साइबर सेल रायबरेली ।
रायबरेली पुलिस द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि अपने खाते से सम्बंधित या अन्य ओ.टी.पी./ पासवर्ड आदि व्यक्तिगत/गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें तथा लुभावने ऑफर आदि को बिना जाँचे परखे किसी लिंक या अप्लीकेशन पर भुगतान न करें, यह ऑनलाइन धोखाधड़ी तरीका हो सकता है । आप स्वयं जागरुक रहे तथा अपने आस-पास के अधिक से अधिक लोगों में यह जानकारी साझा करें जिससे किसी भी व्यक्ति के साथ धोखाधडी न हो सके ।