Sunday , May 12 2024

श्री सर्वेश्वरी समूह औघड़ भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम का धूमधाम से मना स्थापना दिवस

माधव संदेश ब्यूरो /चीफ जय सिंह यादव

रायबरेली । श्री सर्वेश्वरी समूह औघड़ भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम शाखा मुंशीगंज में समूह का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया । आश्रम के अनुयायियों द्वारा प्रातः 6 बजे विशाल प्रभात फेरी सिविल लाइन, रतापुर, त्रिपुला, जहानाबाद चौकी, सुपर मार्केट, चन्दापुर कोठी होते हुए आश्रम में समाप्त हुई । बनारस आश्रम से पधारे औघड़ सन्त मगहिया राम ने पूजन-अर्चन किया । प्रबन्धकारिणी समिति के सदस्य एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दल बहादुर सिंह ने पतित पावन ग्रन्थ सफलयोनि का पाठ किया । आयोजित लघु गोष्ठी में उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुए साधु मगहिया राम ने कहा कि समय और काल की आवश्यकता के अनुसार परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु ने 21 सितम्बर 1961 को श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य था । मानवता और कल्याण की गतिविधियों को समाज में विस्तृत कर एक उदाहरण प्रस्तुत करने को श्री सर्वेश्वरी समूह एक सामाजिक और आध्यात्मिक संस्था है जो लोगों के आध्यात्मिक मुक्ति, विकास, प्रगति और उनके कल्याण के लिए समर्पित है । आश्रम के स्थापना काल से जुड़े रहे स्व राजेन्द्र प्रताप सिंह, स्व सूर्यभान सिंह, स्व चन्द्रकुमार शुक्ल के परिजनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे शाखा उपाध्यक्ष हर्षेन्द्र सिंह ने कहा कि मानव कल्याण के उद्देश्य से पूज्य अघोरेश्वर ने सर्वेश्वरी समूह की स्थापना की थी । उनका संदेश था कि भगवान घट-घट में विराजित है। घट-घटवासी परमात्मा की पहचाने करने वाले ही महाप्रभु अघोरेश्वर थे, आपने आध्यात्मिक संदेशों के साथ ही सामाजिक एवं मानव कल्याण के लिए सेवा कार्य पर भी बल दिया। आश्रम के वरिष्ठ सहयोगी शिवलखन सिंह ने बताया कि पूज्य अघोरेश्वर के आर्शीवाद का ही परिणाम है कि आज देशभर में सर्वेश्वरी समूह अपने सेवा कार्यो के लिए प्रशंसनीय है । इस अवसर पर मुख्य रूप से ओम प्रकाश सिंह, राघवेन्द्र मिश्र, राम लखन चतुर्वेदी, बृजेश सिंह, आरके यादव, रमेश सिंह, राजन रस्तोगी, अभिषेक विक्रम सिंह, प्रज्ञा रत्न मिश्र, महेन्द्र बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र यादव, विनोद जायसवाल, सूरज सिंह, पक्का सिंह, पूनम तिवारी सभासद, महेन्द्र बहादुर सिंह, सूरज सिंह, रंजीत गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।