Friday , September 13 2024

मैनपुरी चोरों ने बीयर के ठेके 20 पेटियां चोरी

पंकज शाक्य

बिछवां/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के एक गाँव में बीयर की दुकान के शटर के कुन्दे तोड़ उसमें रखी 15 पेटी बीयर चोरी कर ली। जिसकी कीमत हजारों रुपये है। बराबर में ही देशी शराब की दुकान भी है। जिसका भी शटर तोड़ने का प्रयास किया पर चोर सफल नहीं हो सके। चोरी की सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच सी सी टी वी के फुटेज खंगाले है।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के भनऊ घाट पर सरकारी बीयर व देशी शराब की दुकान है। बीयर की दुकान एटा जनपद के कस्वा अलीगंज के मुहल्ला गोविंन्ददास निवासी रामरती पत्नी स्व.चंन्द्रप्रकाश के नाम है। दुकान का सैल्समैन राजेश्वर सिह पुत्र महेंन्द्र पाल निवासी भनऊ वीते रविवार की रात10 बजे के बाद दुकान में ताला लगा कर अपने घर चला गया। सुवह जव ग्रामींणों ने देखा कि दुकान का शटर खुला हुआ था। जिसकी जानकारी सैल्समैंन को दी और चोरी होने की जानकारी होंने पर भीड़ जमा हो गयी। बीयर की दुकान में रखी 15 पेटी बीयर कीमत 39 हजार 600 रुपये की चोरी हो गयी। बराबर में ही देशी शराब की दुकान भी है। जिसके ताले तोड़ने का प्रयास भी चोर करते रहे लेकिन सफल नहीं हो सके। जिससे दुकान में चोरी होंने से बच गयी। चोरी होने की सूचना थाना पुलिस को दी गयी। तो सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हन्नूखेड़ा कपिल बशिष्ट मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।जिसके बाद दुकान के बाहर लगे सी सी कैमरे के फुटेज खंगाले। यही नहीं चोरों ने एक साइकिल मरम्मत करने बाले के लकड़ी के खोखे का ताला भी तोड़ डाला। विगत अप्रैल माह में भी चोरों ने इसी देशी शराव की दुकान के ताले तोड़ देशी शराव चोरी की थी। जिसकी रिपोर्ट भी थाने में ठेकेदार ने दर्ज कराई थी।

घटनास्थल से चंन्द कदम पर लगती है पुलिस पिकेट

भनऊ घाट चौराहे पर सुरक्षा की द्रष्टि से दिन और रात में थाने से पुलिस पिकेट लगायी जाती है। पुलिस पिकेट दो शिफ्टों में रहती है। जिसमे दो सिपाही पहली शिफ्ट और दो रात की शिफ्ट में रहते है। ग्रामींणों में आक्रोश है कि जव पुलिस पिकेट से चंद कदम की दूरी पर चोरी हो जाती है। तो वहां तैनात पुलिस पिकेट के सिपाही आखिर क्या करते रहते है। थानाध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी का कहना है कि सी सी फुटेज से कुछ सुराग मिले हैं। घटना का अतिशीघ्र खुलासा किया जायेगा।