भरथना।ट्रेन के इंजन की टक्कर से मवेसी की कटकर मौत हुई,हादसे के दौरान उछली पत्थर की गिट्टी प्लेटफॉर्म पर बैठे बुजुर्ग यात्री को लगी,हालांकि गहरी चोट नही आने से राहत रही।ट्रेन पांच मिनट रुककर गंतव्य को रवाना हुई।

भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चमी ओर डाउन लाइन पर स्थित पोल 1136/29 के पास शुक्रवार की शाम 6:20 बजे दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही ओखा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से एक मवेसी की चपेट में आकर कटकर मौत हो गई।हादसे के दौरान रेल पटरी से पत्थर की गिट्टी उछलकर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बैठे जिला औरैया के पुनावर गांव निवासी राधेश्याम के दाएं कंधे पर जा लगी,उन्होंने बताया कि वह आगरा जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर बैठे थे,गिट्टी लगने से उनकी शर्ट फट गई।घटना में वह बाल बाल बच गए।

इधर मवेसी टकराने से ट्रेन के लोको पायलट ने कुछ दूरी पर गाड़ी रोक कर इंजन की पड़ताल के बाद लगभग पांच मिनट बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया ।

By admin