अछल्दा,(औरैया)। मृतक छात्र के परिजन आदर्श इण्टर कालेज के बाहर बैठे धरने पर ।

आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग व परिवार के एक व्यक्ति सरकारी नोकरी की दिये मांग को लेकर धरने पर बैठे ।

मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी बिधूना, उपजिलाधिकारी विधूना के साथ भारी पुलिस बल मौक़े पर मौजूद ।

भीम आर्मी भी पीड़ित परिजनों के साथ समर्थन में पहुची।

छात्र का शव स्कूल के बाहर रख किया जा रहा है धरना।

औरैया के दिबियापुर से सपा विधायक प्रदीप यादव भी अछल्दा पहुँचकर अधिकारियो व परिजनों से कर रहे है बार्ता।

By admin