Wednesday , May 15 2024

रायबरेली के एम्स परिसर मे रोटरी क्लब द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली

रायबरेली नगर के मुंशीगंज स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर मे रोटरी क्लब, रायबरेली द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया। रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत कहा पर्यावरण संतुलन बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, उन्होंने प्रथ्वी को सभी के लिए रहने लायक बनाए रखने को सभी की सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि पृथ्वी पर औषधीय, छायादार और ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों का होना नितांत आवश्यक है, जिसके लिए रोटरी क्लब कृत संकल्पित है। पूर्व अध्यक्ष विकास दीक्षित ने बताया कि रोटरी क्लब, रायबरेली ने इस वर्ष जनपद के विभिन्न क्षेत्रों मे हजारों की संख्या में छायादार वृक्षों के पौधे लगाने का संकल्प लिया है, जो सराहनीय है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव भार्गव, उमेश सिकरिया, राजेश वर्मा, सचिव संजय श्रीवास्तव ने नीम, पाकर, कदंब के 21 छायादार वृक्षों की पौधें लगाए। इस मौके पर रोटरी क्लब, रायबरेली की ओर से पूर्व अध्यक्ष पी. एस. सलूजा द्वारा एम्स प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम अधिकारी कपिल कपूर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।