Thursday , May 2 2024

लायन सफारी में वन्य प्राणि सप्ताह के तहत भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित हुई

*इटावा।वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं सवर्धन हेतु जन जागृति उत्पन्न करने के उद्देश्य से वन्य प्राणि सप्ताह का आयोजन दिनांक 01 अक्टूबर से इटावा सफारी पार्क में किया गया।इटावा सफारी पार्क के निदेशक डा.शेष नारायण के निर्देशन में वन्य प्राणि सप्ताह के प्रथम दिन दिनांक 01.10.2022 को निबन्ध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।निबन्ध प्रतियोगिता का मुख्य विषय ‘‘बाघ आबादी क्षेत्रों मानव एवं वन्यजीव संघर्ष: कारण एवं निवारण’’ एवं भाषण प्रतियोगिता का मुख्य विषय ‘‘पारिस्थितिकी तंत्र में बाघ’’ का महत्व था।*

*निबन्ध प्रतियोगिता में अर्चना मेमोरियल इण्टर कालेज,किड्स जोन फ्यूचर इंस्टीट्यूट,संत विवेकानंद सी.से.पब्लिक स्कूल, सुदिति ग्लोबल एकेडमी,सेविन हिल्स इण्टर कालेज,पानकुंअर इण्टरनेशनल स्कूल,ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज,डा.लोहिया पब्लिक स्कूल के कुल 40 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया,वहीं भाषण प्रतियोगिता में अर्चना मेमोरियल इण्टर कालेज,संत विवेकानंद सी0से0 पब्लिक स्कूल,सुदिति ग्लोबल एकेडमी,पानकुंअर इण्टरनेशनल स्कूल,डा.लोहिया पब्लिक स्कूल एवं सेंटमैरी इण्टर कालेज के कुल 12 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।विजयी छात्रों को दिनांक 07.10.2022 को पुरस्कृत किया जाएगा।*

*वन्यप्राणि सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 01.10.2022 को आयोजित कार्यक्रम के मौके पर सफारी पार्क के उप निदेशक अरूण कुमार सिंह,क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार निमेश, बायोलॉजिस्ट बी.एन.सिंह, एजुकेशन आफीसर कार्तिक द्विवेदी,फील्ड सुपरवाइजर श्रीप्रकाश शुक्ला,शशांक पटेल, अश्वनी यादव,अशोक शाक्य आदि उपस्थित रहे।ज्ञातव्य रहे कि दिनांक 03.10.2022 से 07.10.2022 तक विविध कार्यक्रम आयोजित कराए जाते रहेंगे।*