Thursday , October 10 2024

मैनपुरी कुसमरा वाहन धुलाई केंद्र से प्रेशर मशीन चोरी

नवीन पांडेय
कुसमरा। नगर के मैंनपुरी रोड स्थित वाहन धुलाई केंद्र पर बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने कमरे में लगी प्रेशर मशीन को ताला तोड़कर चुरा ले गये। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है।
नगला मनी निवासी सुग्रीव सिंह पुत्र हरनाम सिंह मैंनपुरी रोड स्थित जेएस कालेज के निकट वाहन धुलाई केंद्र खोले हुए हैं। बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने धुलाई केंद्र पर लगी प्रेशर मशीन को खोल ले गये। सुबह दुकानदार जब दुकान की तरफ गया तो कमरे का ताला टूटा देखा। अंदर जाकर देखा तो प्रेशर मशीन गायब थी। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। चौकी इंचार्ज धर्मेंद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जल्द ही घटना का खुलासा होगा।