Saturday , July 27 2024

सोने और चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो जान ले मार्किट ट्रेंड

बीता हफ्ता सोने और चांदी के रेट के लिए काफी अच्छा रहा है। इस दौरान सोना और चांदी के दाम बढ़े हैं। सोना और चांदी के रेट की आगे की चाल तय होगी। आइये जानते हैं कि बीते हफ्ते सोना कितना और महंगा हुआ।

24 कैरेट गोल्ड का रेट 52660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था।  सोने का यह रेट सोमवार को 52406 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। इस प्रकार से पूरे हफ्ते में सोने का रेट 254 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ा है।

 चांदी का रेट 61829 रुपये प्रति किलो के स्तर पर था। यही रेट सोमवार को 60442 रुपये प्रति किलो के स्तर पर था। इस प्रकार से पूरे हफ्ते के दौरान चांदी का रेट 1387 रुपये प्रति किलो बढ़ा है।

सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। 131.00 रुपये की गिरावट के साथ 52,540.00 रुपये के स्तर पर क्लोज हुई। वहीं चांदी की दिसंबर 2022 की फ्यूचर ट्रेड 248.00 रुपये की गिरावट के साथ 61,745.00 रुपये के स्तर पर क्लोज हुई।