Wednesday , December 4 2024

500 पेटी सेव लदा ट्रॉला हायवे पर पलटा, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

फोटो- जसवंतनगर इटावा राजमार्ग पर बीचो बीच सडक पर पलटा ट्रक

जसवंतनगर(इटावा) नेशनल हाईवे पर सिरसा नदी के पुल के करीब रविवार को सेवों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर बीचो-बीच पलट गया, जिससे एक साइड का यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया।

पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर यातायात को दूसरी साइड से निकलवाया। इस दौरान वाहनों की लम्बी कतारे लग गई। इस दुर्घटना मैं ड्राईवर वुरी तरह घायल हो गया।

पूर्वान्ह साढे 11 बजे के करीब आगरा की ओर से ट्रोला ट्रक जिसमे लगभग 500 से ज्यादा सेब की पेटिया लदी थी। ट्रॉला का एक्सिल अचानक टूट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर डुढहा गांव के समीप पलट गया।

क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान उधर से गुजर रहे थे , वह तुरंत बहां रूक गये ।इसी बीच आसपास के गांव के लोग मौके पर आ गये और उन्होने ट्रक मे फसें ड्राईवर अनिल कुमार पुत्र भोला सिंह निवासी हरियाणा को बमुश्किल निकाला। घायल ड्राईवर को एम्बूलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। बाद मे जेसीबी मगाकर ट्रक को हाईवे से हटवाया तभी दोनों ओर से यातायात चालू हो सका।

*वेदव्रत गुप्ता