ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया /विकास खण्ड सहार गांव ग्राम पंचायत ढिकियापुर में मैन रोड़ पर जलभराव कि समस्या से फैल रही बीमारी नही हुई सुनवाई सहार ब्लाक के ढिकियापुर में मैन रोड़ पर जलभराव कि वजह से कई तरह की विमारिया फैल रही है वा मैन रोड़ से जुड़े घसा का पुरवा वा सुखमपुर से आने जानें वाले स्कूली बच्चे वा दोनो गांव के ग्राम वासी परेशानी का सामना करते हैं व जलभराव की वजह से उस पल रहे मच्छरो की वजह से बीमारी फैल रही है जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान से कई वर कर चुके हैं जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है यहा शाम होते ही लोग अपने घरों के शिवर टैंक में समर का पाइप डालकर कई घंटों तक पानी चलते हैं जिसकी वजह से कई विमारियो का खतरा बना रहता है पास में बने घर बीमारी फैल चुकी है जो कि हरिश्चंद्र समेत कई लोग इसकी चपेट मे आ चुके हैं जिनका इलाज अभी चल रहा है जिसकी सिक्यत कई बार हो चुकी है ग्राम वासियों का कहना है की ढिकियापुर में तालाब पर अवैध कब्जे दारो की वजह से इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है गांव से लगे तालाब जो कि 1 एकड़ का तालाब है जिस पर अवैध कब्जे दारो ने अवैध कब्जा कर रखा है इस वजह से ढिकियापुर गांव जगह जगह जलभराव कि समस्या आ रही है अत उच्च आधकारियो से निवेदन है की इसकी जांच की जाइए तथ सही पाए जाने पर कब्जे दारो पर उचित कार्य वाई की जाइए जिससे जल निकासी समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सके समस्या से जूझ रहे लक्ष्मण ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड नं 2 रवि नारायण, रामनाथ कठेरिया ,सत्यनारायण वेरिया राहुल रामनारायण, शिव नारायण दिनेश चंद्र उर्फ रामू रमेश दोहरे गुड्डू यादव समस्त ग्रामवासी

,,समस्त ग्रामवासी ढिकियापुर,,

By Editor