Friday , May 3 2024

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडन पर साधा निशाना कहा-“कितने आतंकवादी US लाएंगे?”

अफगानिस्‍तान से सैन्‍य वापसी को लेकर अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन चौतरफा आलोचनाओं से घिरे हैं। अफगानिस्‍तान की सत्‍ता तालिबान के हाथों में आने के बाद न केवल अफगान, बल्कि अमेरिकी नागरिकों में भी चिंता है, जो अब तक अफगानिस्‍तान में फंसे हुए हैं।

ट्रंप ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ” बाइडेन ने अफगानिस्तान के आतंकवादियों के सामने घुटने टेक दिए हैं और सैनिकों को वापस बुला कर, हजारों अमेरिकियों को मरने के लिए छोड़ दिया।  उसने इन निकासी उड़ानों में सबसे प्रतिभाशाली लोगों को चढ़ने की अनुमति नहीं दी।”

उन्होंने कहा, ” हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि अफगानिस्तान से कितने आतंकवादियों को हवाई मार्ग के जरिए निकाला गया… यह एक भयानक विफलता है। कोई पुनरीक्षण नहीं किया गया। जो बाइडेन कितने आतंकवादी अमेरिका लाएंगे? हमें नहीं पता।”

उनकी यह टिप्‍पणी बाइडन के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्‍होंने कहा कि 14 अगस्त से अब तक अफगानिस्‍तान से 70,700 लोगों को निकाला जा चुका है और अफगानिस्‍तान से लोगों को एयरलिफ्ट कराने का काम जल्‍द से जल्‍द पूरा करना होगा, क्‍योंकि यहां इस्लामिक स्टेट (IS) का खतरा बढ़ रहा है।