Tuesday , April 30 2024

कन्नौज। गाँव मे प्रदूषित पानी भरा होने से बीमारी फैलने खतरा बढा

 

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। ग्राम नसरापुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गाँव की नालियों में गंदा पानी भरा होने की शिकायत की है जिससे गाँव मे संक्रामग बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम नसरापुर में नाले की सफाई न होने के कारण विगत कई महीनों से नाले नालियों का गंदा पानी तथा नमस्ते इंडिया दूध देरी का प्रदूषित पानी गाँव मे महावीर बटेश्वर के मकान से लेकर श्याम सिंह के मकान तक भरा हुआ है। गाव में जहरीली प्रवत्ति के मच्छर और कीड़े फैल रहे हैं। संक्रमण भी ग्रामीणों को हो रहा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि इससे पूर्व भी समस्या से निजात पाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नही दिया। कई महीनों से मुख्य नालों की सफाई न होने से यह समस्या दिन पर दिन विकराल रूप धारण कर रही है। प्रार्थना पत्र पर रामपाल, अश्विनी कुमार, महावीर प्रसाद, अनिल कुमार, ब्रह्म प्रकाश, पुष्पेंद्र कुमार ने हस्ताक्षर किए।