Sunday , May 12 2024

admin

पत्रकार बनाने के नाम पर ₹100000 की ठगी मुकदमा दर्ज

मेरठ सूत्र- गाजियाबाद की युवती से मेरठ के एक न्यूज़ चैनल में नौकरी देने के नाम पर एक लाख रूपये की ठगी का मामला सामने आया है परिवादी के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये जिसपर न्यायालय के अनुपालन में थाना सदर बाजार मेरठ पर मुक़दमा पंजीकृत हुआ है .जानकारी के अनुसार गाज़ियाबाद की मूल निवासी दिव्या जैन पुत्री विनोद जैन की मुलाक़ात गाज़ियाबाद निवासी हिमांशु त्यागी से हुई तो उसने अपने आपको मेरठ के एक न्यूज़ चैनल का एनसीआर हेड बताया और अपना ऑफिस मेरठ केंट बी सी लाइन में बताकर झांसे में लिया कि अगर आप हमारे चैनल में पैसा इन्वेस्ट करोगी तो आपको हर माह मोटा मुनाफा होगा इसके अलावा आपको 15 हज़ार रूपये बतौर सैलरी भी देंगे. आरोप है कि सुनहरे सपने दिखाकर हिमांशु त्यागी नामक नटवर लाल ने पीड़िता दिव्या जैन को झांसे में लिया तथा अपने साथ मेरठ केंट ऑफिस लेकर आया और उसकी मुलाक़ात सिद्धार्थ शर्मा नामक एक व्यक्ति से कराते हुए बताया कि ये हमारे बॉस हैँ और पल्स 24 न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक हैं दोनों जाल साज़ो ने मिलकर दिव्या जैन को ऐसा ठगा कि वह भोचक्की रह गई तत्पश्चात पीड़िता दिव्या जैन ने दोनों आरोपियों से जब दूरभाष वार्ता कर अपनी रकम वापस मांगी तो दोनों ही आरोपी एक दूसरे पर टालते रहे इतना ही नहीं पीड़िता के ज़्यादा ताक़ाज़ा करने पर उसे गाली गलोच तथा धमकी भी दे डाली दिव्या जैन ने दोनों से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी कर ली थी जिसमें दोनों आरोपी विभिन्न बहाने बनाकर उसे टालते हुए सुनाई दे रहे हैं।

मेरठ लाकर इस तरह बनाया ठगी का शिकार सुनियोजित आमंत्रण पर मेरठ केंट बी सी लाइन ऑफिस पहुंची पीड़िता दिव्या जैन को हिमांशु त्यागी व सिद्धार्थ शर्मा ने मिलकर सुनहरे सपने दिखाए उसे बताया कि यह हमारा हेड ऑफिस है और हमारा यह चैनल हिंदुस्तान के 16 से ज्यादा राज्यों में अपनी पकड़ बना चुका है आप हमारे चैनल में अगर एक लाख रुपया इन्वेस्ट करोगी तो हमारे साथ पार्टनर बन जाओगी और आपको महीने की इनकम शुरू हो जाएगी इसके अलावा हम आपको हर माह 15 हजार रूपये बतौर सैलरी भी देंगे इतना ही नहीं हिमांशु त्यागी ने अपने हस्त लेख में दिव्या जैन को एक निदर्शन पत्र भी दिया जिसमे माह वार मुनाफ़ा दर्शाया गया इस तरहॉं अपने कूट रचित जाल में फसाकर उससे पैसा ऐंठ लिया तथा उसे एक पल्स 24 न्यूज़ चैनल का आई कार्ड भी बना कर दिया जबकि दिव्या जैन को पत्रकारिता की ए बी सी डी भी नहीं मालूम पैसा देने के बाद अगले दिन दिव्या जैन इनके ऑफिस मेरठ कैंट गई तो इन लोगों ने कुछ दिन बाद ऑफिस आने की बात कही और उसे बहाने बनाकर चलता कर दिया कुछ समय बीत जाने के बाद पीड़िता ने जब इन लोगों से अपना प्रॉफिट दिए जाने की बात कही तो उपरोक्त आरोपी एक दूसरे पर टालने लगे तब पीड़िता दिव्या जैन को प्रतीत हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है।

दिव्या जैन के अधिवक्ता ने क्या कहा पीड़िता के विद्वान अधिवक्ता आफ़ताब अंसारी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता ने थाने से लेकर आला अधिकारियों तक से शिकायत की लेकिन उसकी फरियाद नहीं सुनी गई तो उसने मेरे माध्यम से न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तथा न्यायालय के सामने प्रार्थना पत्र देकर दिव्या के तर्क रखे गये तथा आरोपियों के दिए हुए कूट रचित दस्तावेज व प्रेस कार्ड एवं उनका दिया हुआ निदर्शन पत्र भी न्यायालय के समक्ष पैश किये माननीय न्यायालय ने दिव्या जैन के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दो जाल साज़ो के विरुद्ध थाना अध्यक्ष सदर बाज़ार को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

भा ज पा सरकार में धार्मिक स्थल ऐतिहासिक काली बांह मंदिर उपेक्षा का शिकार क्यों – उदय भान सिंह यादव*

*इटावा*- जनपद ही नही आसपास के कई जनपदों के लाखों नागरिकों के लिए धार्मिक आस्था और विश्वास का केंद्र ऐतिहासिक काली बांह मंदिर भा ज पा सरकार में उपेक्षा का शिकार क्यों हो रहा है पूर्व की सपा सरकार में कराए गए करोड़ों रु के विकास का रखरखाव न होने के कारण बाउंड्री बाल और उसमे पत्थरों के लगे खंबे टूट कर सड़क पर पड़े है हरियाली नष्ट होने से वहां की सुंदरता खराब होती जा रही है।आगामी माह में नवरात्रि महोत्सव शुरू होने जा रहा है जिसमे लाखो श्रद्धालु शामिल होंगे।
धार्मिक स्थल काली बांह मंदिर पर उपेक्षा को लेकर *जिला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव* ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर तक जो विकास कार्य करोड़ों रु से कराया गया था पांच वर्ष बाद भी एक भी बार मरम्मत न होना ये दर्शाता है कि जो आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान अभियान चलाया जा रहा था वह मात्र दिखावे के साथ केवल मीडिया में फोटो शूट दिखाई देता रहा है। रखरखाव की जिम्मेदारी को प्रशासन द्वारा न लेना ही काली बांह मंदिर की जो भव्यता थी वह नष्ट होती जा रही है। प्रशासन से मांग है कि अगले माह सितम्बर की 26 तारीख से नवरात्रि महोत्सव शुरू होने से पहले कार्य कराया जाए जिससे वहां की भव्यता पुनः दिखाई दे सके अगर प्रशासन ये कार्य नही कराता है तब लाखो श्रदालुओं की धार्मिक आस्था पर चोट है।

*एस डी एम तान्या की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन*

रामनगर बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर की परिसर की छत के नीचे उपजिला अधिकारी तान्या की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। रामनगर तहसील की तेजतर्रार अधिकारी तान्या ने लोगो की फरियादे सुनकर आख्या लगाकर उपनिरीक्षक हरिप्रसाद सरोज को जल्द से जल्द समाधान करने को कहा। आयोजित थाना समाधान दिवस में 14 प्रार्थना पत्र आए जिसमें राजस्व विभाग के 7 पुलिस के 7 कुल 14 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए,जिनमें से राजस्व व पुलिस विभाग के 9 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अन्य प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंपकर समय से गुणवत्ता परक निस्तारण करने के लिए उप जिलाधिकारी तान्या के द्वारा निर्देशित किया गया। इस मौके पर थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार वर्मा, स्पेक्टर हरिप्रसाद सरोज,चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडेय,अशोक कुमार वर्मा,वरिष्ठ उपनिरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा उप निरीक्षक संजय सिंह सहित राजस्व के अधिकारी कर्मचारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत

बस्ती– जिले के छावनी थाना क्षेत्र के एकमा हिरनिया गांव के एक युवक की लाश धान के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। शव पर नजर पड़ने के बाद ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी टीम संग मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान इसी गांव के ही रंगनाथ पाठक के रूप में की गई। मृतक 35 वर्षीय रंगनाथ अविवाहित था। वह गांव के लक्ष्मीनारायण पाठक के धान के खेत मे मजदूरी पर निराई करने गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि नशे का आदी होने के कारण वह नशे की हालत में धान के खेत में गिर गया होगा और वहीं उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि युवक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या हुई थी

बरेली – बरेली में झम्मन लाल की हत्या का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया, “प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या हुई। वह एक युवती को परेशान कर रहा था। इससे नाराज युवती के प्रेमी ने हत्या कर दी। SP देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया, “23 अगस्त की सुबह नवाबगंज के बरौर गांव के 21 साल के झम्मन लाल का शव गांव के पास ही खेत में मिला था। उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। युवक के भाई मदन की तहरीर पर पुरानी रंजिश को लेकर गांव के सुनील मौर्य, संजीव और प्रदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।””पुलिस ने तीनों को उठाया और कई बार पूछताछ की, लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं था, जिससे तीनों के वारदात में शामिल होने की संभावना लगे। इसी दौरान गांव के एक मुखबिर ने झम्मन लाल के प्रेम प्रसंग के बारे में बताया।” “गांव की ही एक युवती से झम्मन लाल एकतरफा प्यार करता था। जबकि, उस युवती का प्रेम प्रसंग करन वाल्मीकि से चल रहा है। पुलिस को करन पर शक हुआ और उसे उठा कर सख्ती से पूछताछ की तो करन ने हत्या की बात कबूल ली। उसने कहा कि झम्मन उसकी प्रेमिका के पीछे जबरन पड़ा था।””जिसके चलते उसने उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। शव खेत में ठिकाने लगा दिया था। पुलिस ने करन की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने नामजद आरोपियों को छोड़ दिया। पुरानी रंजिश के चलते मृतक के भाई ने तीनों पर शक के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था।” करन ने बताया, “घटना वाली रात मैं गांव के पास सड़क पर टहल रहा था। उसी दौरान झम्मन लाल आया, तो हमने शिकायत करते हुए विवाद शुरू कर दिया। मना करने पर झम्मन लाल ने गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी।”जिसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई। करन ने रस्सी से उसका तब तक गला घोटा। जब तक उसकी जान नहीं चली गई। उसके बाद उसका शव घसीटकर खेत में डालकर घर चला गया था। फिलहाल पुलिस ने आज आरोपित को जेल भेज दियाl

परिवहन निगम की बसों से डीजल चोरी का मामला

लखनऊ। दोषी बस ड्राइवर और बीसी नजीबाबाद डिपो निलंबित,सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात चौधरी भी निलंबित,मामल में विभागीय जांच के दिए गए आदेश,डीजल फिलर भूपेंद्र कुमार को गया हटाया,क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद ने एफआईआर दर्ज काई,चोरी की घटना का सीसीटीवी के जरिए हुआ था खुलासा,नजीबाबाद डिपो में बसों से डीजल चोरी का मामला.

अमित शाह ने रायपुर में NIA कार्यालय का उद्घाटन किया

छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में NIA कार्यालय का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा, “ये भव्य भवन NIA की बढ़ती साख और बढ़ते हुए दबदबे का प्रतीक है। NIA की स्थापना को ज्यादा समय नहीं हुआ है। NIA ने अल्पकाल में ही पूरे विश्व में उत्तम कार्य की मान्यता प्राप्त की है।”

बीजेपी कार्यालय पर आत्मदाह की कोशिश

लखनऊ- लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय पर एक शख्स में आत्मदाह की कोशिश की ठाकुरगंज पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया ,पीड़ित के आत्मदाह के प्रयास के बाद मुक़दमा दर्ज ,बलराम तिवारी को प्रताड़ित करने वालों पर FIR दर्ज,पुलिस ने मकान मालिक समेत अन्य पर केस दर्ज किया।आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा,पीड़ित बलराम की पत्नी की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा।

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

लखनऊ – बेरोजगारी-महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेगी AAP-संजय

हाथ में तिरंगी-तख्ती-बैनर-पोस्टर लेकर यात्रा करेंगे-संजय

बच्चों के दूध पर टैक्स लगाया जा रहा- संजय सिंह

आटा,तेल,गैस,दवाओं पर सब महंगी हो गई- संजय सिंह

पूंजीपतियों का हजारों करोड़ का टैक्स माफ किया-संजय

पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया,RTI से जानकारी मिली-संजय

5 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है- सांसद संजय सिंह

घाटा पूरा करने के लिए जनता पर बोझ डाला जाता है-संजय

कई कंपनियों का कर्जा माफ किया गया – संजय सिंह

संजय सिंह ने कई कम्पनियों की लिस्ट भी जारी की

किसान फसल की दाम के लिए आत्महत्या कर रहा-संजय

नौजवान पढ़ाई के लिए आत्महत्या कर रहा- संजय सिंह

केंद्र सरकार को इसका जवाब देना ही होगा- संजय सिंह

यूपीआरएनएन के पीएम मुकेश सिंघल निलंबित

मुरादाबाद – यूपीआरएनएन के पीएम मुकेश सिंघल निलंबित किए गए।

मुरादाबाद इकाई के पीएम मुकेश सिंघल निलंबित,
एई अखिलेश प्रताप सिंह को भी निलंबित किया गया,
वित्तीय अनियमितता में निर्माण निगम के 2 इंजीनियर सस्पेंड।
निलंबित इंजीनियरों को प्रयागराज संबद्ध किया गया।