Saturday , May 4 2024

admin

अधिवक्ताओं ने तिरंगा लेकर पदमार्च किया,प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए

भरथना/ बुधवार को बार एसोसिएशन भरथना के तत्वाधान में आजादी के अमृत सप्ताह अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमे एसडीएम विजय शंकर तिवारी,तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ व कोतवाल के एल पटेल भी शामिल हुए,  तहसील परिसर से ढोल नगाड़ों के साथ शुरू हुई तिरंगा रैली का भरथना-इटावा प्रमुख मार्ग पर स्थित कोतवाली कार्यालय से एसडीएम आवास के सामने समापन हुआlइस दौरान अध्यक्ष राजकुमार तिवारी,महामंत्री नरेंद्र कुमार,रामपाल सिंह,सुनील त्रिपाठी,महावीर सिंह,सुरेश चंद्र,सुभाष यादव,सत्यप्रकाश यादव,राघवेंद्र श्रीवास्तव,अनिल तिवारी,हरिश्चंद्र पांडेय,सुदामा लाल,सुधीर यादव,मान सिंह यादव,पंकज यादव,सुबोध यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

 

अमृत महोत्सव अभियान सप्ताह के समापन दिवस पर नगर पालिका द्वारा तिरंगा व स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली

भरथना/ नगर क्षेत्र अंतर्गत बालूगंज मार्ग पर स्थित शहीद पार्क से शुरू हुई रैली  सरोजनी रोड, जवाहर रोड , तिलक रोड व मोहल्ला मोतीगंज होते हुए बौद्ध बिहार पार्क पर समाप्त हुई, रैली में भारत माता की जय, वंदे मातरम ,जय हिंद-जय भारत,  हम सब ने यह ठाना है- नगर स्वच्छ बनाना है , पॉलिथिन का प्रयोग नहीं करेंगे , पेयजल बर्बाद नहीं करेंगे खुले में शौच नहीं जाएंगे आदि नारे लगाए गए,साथ ही बौद्ध बिहार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पहार अर्पित किए गए एवं महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पहार अर्पण कर नमन किया गया।रैली में सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल, सभासद/प्रतिनिधि हरिओम दुबे, विपिन पोरवाल, सुशील पोरवाल, रवि यादव, व्यापार मंडल भरथना अध्यक्ष विमल पोरवाल बंटी, भूतपूर्व सैनिक लीग अध्यक्ष इलाकेदार सिंह यादव सहित पालिका कर्मी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, अरविंद रावत, पवन पोरवाल, अभिनव कुमार श्रीवास्तव ,साहेब खान ,विमल कुमार, राजीव कुमार, पूरन सिंह चौहान, पंकज दुबे, अतुल कुमार, रामकिशन वर्मा आदि शामिल रहे।

 

गाँधी इंटर कालेज के बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली

रिपोर्ट /- प्रताप सिंहता                                           ( मथुरा )आजादी के 75 में अमृत महोत्सव पर गोवर्धन रोड स्थित गांधी इंटर कॉलेज से तिरंगा यात्रा का प्रिंसिपल वीके सारस्वत के नेतृत्व में निकाली गई । यह तिरंगा यात्रा गांधी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर गोवर्धन चौराहा नई तहसील मेन बाजार गोवर्धन रोड होती हुई शहीद भगत सिंह पार्क पर पहुंची जहां पर सभी प्रधानाचार्य और प्रिंसिपल वीके सारस्वत व कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार मय फोर्स के, पूर्व सभासद वीरी सिंह जादौन ने शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया वही सभी विद्यार्थियों ने भारत माता की जय अमर शहीदों के जयकारे लगाकर समूचे परिसर को गुंजायमान कर दिया। वही छाता तहसील परिसर में प्रिंसिपल वीके सारस्वत में कोतवली प्रभारी अशोक कुमार व परविंदर भाटी का दुपट्टा पहनाकर तिरँगा यात्रा रैली में शामिल होने पर स्वागत किया। वही तिरंगा यात्रा का समापन गांधी इंटर कॉलेज पर किया गया।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इटावा जिले के उत्कृष्ट उघमी सम्मानित

इटावा। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मनाये जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अन्तरगत आज जिला उघोग केन्द्र एस.डी.फील्ड पर जिले भर से आये प्रमुख उघमीयों को उपायुक्त सुधीर कुमार द्वारा सम्मानित किया गया, साथ ही हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए आभार भी व्यक्त किया गया *कार्यक्रम के दौरान उघोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित, उघोग मंच के जिलाअध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, संरक्षक शहंशाह वारिसी, निहाल चन्द्र केशर वानी,अंकित यादव, यदुवीर सिंह यादव, धर्मेन्द्र प्रजापति, सिकन्दर वारिसी, , शमशुद्दीन अंसारी, अकरम वारिसी* आदि मौजूद रहे।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के 7वें दिन व्यापार मण्डल ने किया पुलिस कप्तान को सम्मानित किया

इटावा।आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मनाये जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के 7वें दिन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने शास्त्री चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र प्रसाद,सीओ सिटी अमित कुमार सिंह,ट्रेनी सीओ विवेक चावला,शहर कोतवाल भूपेन्द्र सिंह राठी सहित पुलिस के अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर, बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुये कहा कि पुलिस प्रशासन ने आजादी के अमृत महोत्सव के सभी कार्यक्रमों को बहुत ही भव्यता से सम्पन्न किया साथ ही मोहर्रम एवं रक्षाबन्धन आदि त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने में जो अथक प्रयास किया उसके लिये व्यापार मण्डल पुलिस के अधिकारियों की प्रशंसा कर सम्मानित कर रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा कि देश की आजादी के 75 वें वर्ष को सभी जनपद वासियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया है आगे भी और भव्यता से मनाएं साथ ही त्यौहारों पर किसी भी प्रकार की कोई घटना एवं वारदात नहीं हुई उसके लिये सभी जनपदवासी बधाई के पात्र हैं।                                                    कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद,व्यापार मण्डल के जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन,युवा जिला अध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा,महिला जिला महामंत्री अनिता शर्मा,रीना जैन, अर्चना कुशवाहा,कमलेश जैन, भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज,रफत अली खान,रियाज अहमद,शहंशाह वारिसी,शेख आफ़ताब,जैनुल आब्दीन,सैय्यद लकी,जैनुल राईन, धर्मेन्द्र प्रजापति,सिकन्दर वारसी, कफ़ील खान,शमशुद्दीन अंसारी, शफी अहमद बालक व हनी वारसी आदि मौजूद रहे।

शहीद स्मारक पर “शहीद शंकर सिंह”,” बलवंत सिंह”और “भोपाल सिंह”को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

“आजादी का अमृत महोत्सव” की श्रंखला में किसान सभा ताखा ने नगला ढकाऊ “शहीद स्मारक ” पर शहीद शंकर सिंह , बलवंत सिंह और भोपाल सिंह को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। किसान सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष नाथूराम यादव, विश्राम सिंह, तहसील अध्यक्ष डॉक्टर विश्राम सिंह, अतर सिंह मुनीम सहित किसान सभा के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए।
पुष्पांजलि के पश्चात नगला ढकाऊ मंडल की सभा हुई। जिसमे वक्ताओं ने तीनों शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए सरकार से शहीद स्थल का और विकास करने तथा शहीदों के बलिदान दिवस पर भावी पीढ़ियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने हेतु विभिन्न आयोजन करने तथा जिला पंचायत के बजट में इसके लिए बजट आवंटित करने की मांग की।

क्षत्रिय स्वाभिमान मंच द्वारा मरीजों को किया गया जूस वितरण

इटावा। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर क्षत्रिय स्वाभिमान मंच (द्वारा संचालित क्षत्रिय स्वाभिमान समिति रजि०उ०प्र०) द्वारा जिला अस्पताल मोतीझील इटावा में भर्ती सभी मरीजों को 1-1 लीटर के फलों का जूस वितरण किया।

इन सभी भर्ती मरीजों में महिलाये, बच्चे आदि लोग थे सभी मरीजों को जूस वितरण किया गया।

कार्यक्रम क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष विकास सिंह भदौरिया “कुन्नू भैया” के नेतृत्व में किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है सभी मरीजों का स्वास्थ जल्द से जल्द ठीक हो यही कामना क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के सभी सदस्यों ने की।

इस शुभ अवसर पर जगमोहन सिंह राजावत, मुनुआ सिंह चौहान, महेन्द्र सिंह चौहान, हरपाल सिंह भदौरिया, राम जनम सिंह भदौरिया, गुड्डू राजावत, काजू भदौरिया, संजू चाचा, शैलेंद्र सिंह चौहान, योगेश सिंह चौहान, अर्जुन चंदेल, सत्ते भदौरिया, अखलेश सिंह भदौरिया, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, उपेन्द्र सिंह भदौरिया, उदय प्रताप सिंह चौहान, नारायण सिंह भदौरिया, चंदबदन सिंह भदौरिया, महेश चौहान, विजय भदौरिया “मौसा”, अंजू ठाकुर, राजवीर सिंह भदौरिया, जयवीर सिंह सिकरवार, अजय सिंह भदौरिया, दीपक चौहान, जितेंद्र सिंह, रंजीत सिंह बैस, दीपू चौहान, रवि चौहान, कौशलेंद्र सिंह चौहान, विकास सिंह चौहान, अंशू चौहान, ब्रजेश सिंह सेगर, मनीष चौहान, दिनेश चौहान, योगराज सिंह चौहान, राधे राजावत, विशाल चौहान, जितेंद्र सिंह सुनील सिंह, विजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

तिरंगा यात्रा को एसडीएम नम्रता सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

जसवंतनगर/इटावा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसे एसडीएम नम्रता सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यात्रा में शामिल छात्र छात्राओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के खूब जमकर नारे लगाए।

यह तिरंगा यात्रा कैस्त गांव स्थित राम जानकी विद्या मंदिर परिसर से शुरू हुई जिसका शुभारंभ एसडीएम नम्रता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान मौजूद तहसीलदार यदुवीर सिंह, सीओ अतुल प्रधान, खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने भारत माता की सजी-धजी झांकी की पूजा अर्चना की। झांकी के पीछे छात्र-छात्राओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुईं थीं जो लगातार नारेबाजी कर रहे थे। उक्त यात्रा रामलीला तिराहा, रामलीला रोड, बड़ा चौराहा, कन्या पाठशाला, कटरा बुलाकीदास, फक्कड़पुरा होती हुई बिलैया मठ पहुंची जहां भारत माता की फिर से पूजा अर्चना की गई।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता महेश गुप्ता, विद्यालय प्रबंधक पं. शिव सागर शुक्ला, अध्यक्ष सीमा देवी, प्रधानाचार्य अभिषेक शुक्ला समेत विद्यालय का सभी स्टाफ शामिल रहा।
रिपोर्ट:-सुबोध पाठक

स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली

शिकोहाबाद। 17 अगस्त। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चल रहे अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। उप जिलाधिकारी व डूडा की प्रभारी परियोजना अधिकारी डॉ. बुशरा बानो ने रैली को हरी झंडी दिखाई और राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने की अपील करते हुए राष्ट्रध्वज का महत्व बताया।
डे- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की संदर्भ संस्था प्रेम हेल्प एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित होने वाली यह तिरंगा यात्रा नगर के सुभाष पार्क से शुरू होकर मेहराबाद, मेला वाला बाग व सागर­ एनक्लेव होती हुई रेलवे स्टेशन पहुंची जहां महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉ. बानो ने कहा कि राष्ट्र की एकता व अखंडता को मजबूत बनाए रखना ही आजादी के लिए त्याग व बलिदान करने वाले वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं प्रतिज्ञा प्रतीक्षा व चाहत महिला स्वयं सहायता समूह नगला बोझिया तथा परी व बाला जी स्वयं सहायता समूह शंकरपुरी आदि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने भारत माता की जय तथा वंदे मातरम जैसे नारे लगाए। तिरंगा यात्रा में प्रेम हेल्प एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सिटी कोऑर्डिनेटर दु्र्वेश कुमार व डूडा की स्थानीय स्तर कम्युनिटी ऑर्गनाइजर अंजना सक्सेना का सहयोग रहा।
इस दौरान जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के शहर मिशन प्रबंधक विनोद त्रिपाठी, शुभम गुप्ता, मनोज कुमार, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर मनीषा गौतम, आकांक्षा पटेल आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इटावा, वरिष्ठ भाजपा नेता शरद वाजपेई ने पानी की मैन पाइप लाइन लीक होने की सूचना पर उसे तत्काल सही कराया

वरिष्ठ भाजपा नेता शरद वाजपेई ने पानी की मैन पाइप लाइन लीक होने की सूचना पर उसे तत्काल सही कराया

रात को मिली सूचना पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेई ने सुबह ही लीक पाइपलाइन को तत्काल सही कराया I

 

इटावा,अकाल गंज क्षेत्र में पानी की मेन पाइप लाइन लीक हो जाने की सूचना कल रात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेई को मिली तो उन्होंने सुबह ही तत्काल प्रभाव से नगर पालिका परिषद की जल कल टीम को बुलाकर अपनी उपस्थिति में सही कराई I

भाजपा नेता शरद बाजपेई ने बताया कि कल रात मुझे सूचना मिली की पानी की मैन पाइपलाइन लीक हो गई है और पानी बह रहा है तो मैंने सुबह ही नगरपालिका की टीम को बुलाकर सही कराया, उन्होंने कहा कि इसी तरह से हम सभी को सजग रहना है जहां पर भी पानी की लाइन या नल टूटे हैं या पानी बर्बाद होता है तो उसकी सूचना तत्काल दें और स्वयं भी हर संभव प्रयास करें कि पानी बर्बाद ना हो I

इस अवसर पर नगरपालिका कर्मचारियों के साथ क्षेत्रवासी अभय मिश्रा, शिव हरी दीक्षित, सोनू जैन आदि लोग उपस्थित रहे I