Saturday , May 4 2024

admin

दुर्घटना में घायल शिक्षिका ने दी तहरीर

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- पीडिता मंजू भारती पत्नी उमेश चन्द्र निवासी नन्दपुर ने तहरीर दी कि बेसिक शिक्षा बिभाग में अध्यापिका है। 14 जुलाई को वह अपने ममरे भाई प्रवलकुमार उर्फ रिन्कू के साथ अपनी स्कूटी पर गांव मुडौसी जा रही थी। गांव ढंढौस के पास पदमपुर मार्ग के पास सामने से दो बाइकसवार नशे में धुत्त आये और उनकी स्कूटी में टक्कर मारदी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रिन्कू की मौके पर ही मृत्यु होगई थी। जबकि वह घायल हो गई तथा उसका एक हाथ और मुंह का जबडा टूट गया था। ग्रामीण ही उसे सीएचसी लाये जहां से उसे सैंफई रैफर किया गया। बाद में उसका इलाज आरआर हॉस्पिटल दिल्ली चला। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

जब पड़ी बहन के देवर के प्यार में तो पति से लिया तलाक, अंत में प्रेमी ने भी ठुकराया

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- जनपद औरैया के थाना वेला गांव अजीजपुरवा निवासी मनचली देवी पुत्री सूरजपाल ने तहरीर दी कि उनकी शादी हो चुकी थी। परन्तु उसकी बडी बहिन सोनी पत्नी विक्रम जाटव निवासी नगरिया बघौनी के देवर शिवम जाटव पुत्र रामलडैते ने उसके साथ स्वयं शादी का प्रस्ताव रखा और प्यार का वास्ता देकर उनका तलाक करा दिया। मनचली ने अपने पति से तलाक लेकर शिवम के साथ पत्नी बनकर रहना शुरू कर दिया। एक वर्ष के बाद शिवम का मनचली से मन भर गया। इसलिये जब मनचली ने शिवम से शादी के लिये कहा तो उसने इनकार कर दिया। मनचली का कहना है कि प्रेमी के लिये पति का घर भी छोडा और प्रेमी भी वेवफा निकल गया। अब वह कहीं की नहीं रही। आरोप है कि शिवम का साथ उसके जीजा विक्रम व शनि, रिश्तेदार धर्मेन्द्र जाटव, मां शारदा देवी आदि शादी न करने के लिये उसकी मदद कर रहे हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

शेगनाथ मंदिर पर इस वर्ष नहीं होंगा कोई आयोजन

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष भी क्षेत्र के गांव कुम्हौल स्थित शेगनाथ मंदिर पर कोई आयोजन नहीं होगा।
सैकडों वर्षों से कुम्हौल स्थित शेगनाथ मंदिर पर होते चले आ रहे कार्यक्रम इस वर्ष भी नहीं होंगे। यह कदम मंदिर समिति ने कोरोना संक्रमण के चलते उठाये है। बतादें कि कुम्हौल में शेगनाथ मंदिर पर भारी भीड जमा होती थी। मंदिर पर आने बालों में कण्ठमाला, भूमप्रेत बाधा से पीडित हजारों की संख्या में लोग बाधामुक्ति के लिये आते थे। दूरदराज से आये वायगीर अपने अपने तरीकों से रोगों का इलाज करते थे। सर्प का विष दूर करने के लिये ढाक बजाने के लिये रातदिन कार्यक्रम चलते थे। पर वह सारे कार्यक्रम इस वर्ष नहीं होंगे। बताते चलें कि मान्यता है कि कुम्होंल क्षेत्र के कई गांवों के लोग सावन माह में दूध व खीर का सेवन नहीं करते है। मान्यता है मान्यता है कि ऐसा करने से उन्हैं सर्प काट सकता है। बुधवार को मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अरबिन्द कुमार कश्यप ने पुलिस को मेला का आयोजन न होने तथा मंदिर की सुरक्षा के लिये मदद मांगी है।

जिले के एक ऐसा मार्ग जहां सिर्फ खड्डे ही खड्डे

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- प्रदेश सरकार का खड्डा मुक्त सडक देने का वायदा सिर्फ जुमला बन कर रह गया है। क्षेत्र की सडकें अपनी दुर्दशा स्वयं बयान कर रहीं है।
सडक चाहे किशनी से शमशेरगंज जाने बाली हो या किशनी से रामनगर अथवा किशनी बसैत मार्ग। ये मार्ग ऊबडखाबड तथा हर ओर खड्डे ही खड्डे बाला नजर आता हैं। शमशेरगंज और रामनगर जाने बाले लोगों की मजबूरी है कि उन्हैं इन खड्डों से होकर ही आना और जाना पड रहा है। बरसात के कारण गहरे खड्डों में गंदा पानी भरा हुआ है। अक्सर लोग गंदे पानी में गिर कर घायल होते नजर आते हैं। क्षेत्र के लोगों कई बार एसडीएम तथा जिलाधिकारी से सडक को बनबाने की मांग की। पर हर बार उनकी मांग को अनसुना कर दिया गया। बुधवार को खडेपुर के दर्जनभर ग्रामीणों ने सडक पर खडे होकर प्रदर्शन किया और सडक बनबाने की मांग की। प्रदर्शन करने बालों में कैलाश शाक्य, ईश्वरदयाल, अखिलेश, सोनू, रवि, मयंक, जीतू शाक्य आदि थे।

भाजपा नेता की पत्नी को दी फोन पर धमकी

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- जिला पंचायत के वार्ड नम्ब 3 से भाजपा से चुनाव लड़े धारा सिंह कठेरिया की पत्नी को नामजद ने फोन पर जाति सूचक गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के मोबाइल पर सब रिकार्ड हो गया। पीड़िता ने बताया कि नामजद पहले भी पति पर हमला कर चुका है। पीड़ित महिला ने थाने आकर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम महिगवा निवासिनी पीड़िता सरिता पत्नी धारा सिंह कठेरिया ने बताया कि वह वाहर नौकरी करती है। गांव के ही संजीव शाक्य पुत्र विक्रम सिंह ने उसके मोबाइल पर जाति सूचक गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।आरोपी पहले पति पर भी हमला कर चुका है।पीड़िता ने बुधवार को थाना प्रभारी बेगराम कश्यप से मिलकर नामजद के खिलाफ़ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपी पर कार्यवही की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को चेयरमैन और समाजसेवी काकुल शर्मा ने दी श्रद्धांजली

पंकज शाक्य

घिरोर/मैनपुरी- घिरोर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश जाटव व समाज सेवी काकुल शर्मा ने पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मोन धारण कर श्रद्धांजलि दी वही काकुल शर्मा ने कहा कि बाबूजी आज हमारे बीच नहीं है लेकिन वह हमेशा हम सभी लोगों के दिलों में रहेंगे,वही पप्पू राजपूत ने कहा कि उनके द्वारा जो सामाजिक कार्य किए गए हैं जिनकी वजह से लोग उन्हें युगो युगो तक जानेंगे और वह हमारे दिलों में हमेशा अमर रहेंगे इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश जाटव, समाज सेवी सभासद प्रतिनिधि काकुल शर्मा, पप्पू राजपूत, अवर अभियंता प्रशांत यादव, ब्रजेश चौहान, वीनेश यादव, सत्यवीर शर्मा, रौनक गांधी, सुरेंद यादव, सभासद बबलू दिवाकर आदि लोग मौजूद रहे।

मतदेय स्थलों की सूचियों के सम्बन्ध में सुझाव या आपत्ति 28 तक कार्यालय कराएं दर्ज

पंकज शाक्य

मैनपुरी- जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद से सम्बन्धित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 107 मैनपुरी, 108 भोगांव, 109 किशनी (अ.जा.), 110 करहल के मतदेय स्थलो की सूचियों का आलेख्य सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों द्वारा शत-प्रतिशत जांच के पश्चात निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर लिया गया है, उपरोक्त विधान सभाओं से सम्बन्धित मतदेय स्थलों की सूचियां आलेख्य के रूप में जनसामान्य के निःशुल्क निरीक्षण हेतु प्रकाशित कर दी गयी है। उन्होने बताया कि मतदेय स्थल की आलेख्य सूचियां सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों के कार्यालय, तहसील कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में दि. 28.08.2021 तक जनता के लिए निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी, मतदेय स्थल की आलेख्य सूची जनपद की बेवसाइट उंपदचनतपण्दपबण्पद पर भी उपलब्ध है यदि किसी मतदेय स्थलों की सूचियों के आलेख्य के सम्बन्ध में किसी प्रकार के सुझाव या आपत्ति देनी हो तो वह दि. 28.08.2021 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में लिखित रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं।

दैवीय आपदा से होने वाली हानियों के पीड़ितों को तत्काल मुहैया कराई जाए राशि – जिलाधिकारी

पंकज शाक्य

मैनपुरी- जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि दैवीय आपदा से हुयी जनहानि, पशुहानि एवं घरेलू सामान, मकान क्षति के प्रकरणों में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 58 लाख 44 हजार 100 एवं चालू वित्तीय वर्ष में 25 अगस्त तक 72 लाख 32 हजार 100 रू. की अनुदान राशि पीड़ित परिवार, आश्रितों को वितरित की जा चुकी है। उन्होने बताया कि वर्ष 2020-21 में दैवीय आपदा में मृतक 11 व्यक्तियों के आश्रितों को रू. 44 लाख, मकान, घरेलू सामान की क्षति के 15 प्रकरण के पीड़ितों को रू. 03 लाख 44 हजार, 59 पशु हानि के प्रकरण में पीड़ितों को 13 लाख 33 हजार 100 की धनराशि उपलब्ध करायी गयी जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 25 अगस्त तक 17 मृतक व्यक्तियों के आश्रितों को रू. 68 लाख, मकान, घरेलू सामान की क्षति के 25 प्रकरण के पीड़ितों को रू. 01 लाख 07 हजार, 19 पशु हानि के प्रकरण में पीड़ितों को 88 हजार 100 की धनराशि मुहैया करायी गयी।
श्री सिंह ने बताया कि राज आपदा मोचक निधि के तहत सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, कोला-शीतलहर, आग, आंधी-तूफान, बे-मौसम भारी वर्षा, आकाशीय विद्युत, लू प्रकोप आदि से जनहानि की दशा में मृतकों के आश्रितो को 04 लाख रू. की अहैतुक सहायता प्रदान की जाती है। दैवीय आपदा के कारण कोई अंग, आंखों के बेकार हो जाने पर उस दशा में जब शारीरिक अक्षमता 40 प्रतिशत से 60 प्रतिशत के मध्य होने पर 59 हजार 100 रू. शारीरिक अक्षमता 60 प्रतिशत से अधिक होने की दशा में रू. 02 लाख प्रति व्यक्ति प्रदान की जा रही है, गंभीर चोट जिसके कारण अस्पताल में भर्ती होने पर 01 सप्ताह से अधिक भर्ती होने पर 12 हजार 700 रू., 01 सप्ताह से कम समय तक भर्ती होने पर 04 हजार 300 रू. राहत राशि अनुमन्य है। दुधारू, कृषि भार वाहक पशु यथा भैंस, गाय, ऊॅट, भैंसा आदि की क्षति होने पर 30 हजार रू. भेड़-बकरी, सुअर की क्षति होने पर 03 हजार रू., गैर दुधारू पशु ऊॅट, घोड़ा, बैल आदि पर 25 हजार रू., गाय, भैंस का बछड़ा, गधा, ट्टटू, खच्चर की दशा में 16 हजार रू., पक्का मकान झोंपड़ी के अतिरिक्त जहां कम से कम 15 प्रतिशत नुकसान हुआ हो की दशा में 5200 रू. प्रति मकान, कच्चा मकान होने की दशा में रू. 3200, झोंपड़ी नष्ट होने की दशा में 4100 रू. प्रति झोंपड़ी की दर से धनराशि अनुमन्य है।
जिलाधिकारी ने दैवीय आपदा लिपिक को निर्देशित करते हुये कहा कि दैवीय आपदा से पीड़ित व्यक्तियों, उनके परिजनों को तत्काल समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराकर लाभान्वित कराया जाये, देवीय आपदा,विद्युत फाल्ट के कारण हुए फसलो के नुकसान, मृतक पशुओ के प्रकरणों पर तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये और पीड़ितों को प्राथमिकता पर राहत राशि मुहैया करायी जाये,संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करे

छात्रों को निर्वाचन साक्षरता से जोड़ने की की नई पहल

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद देश भर के स्कूलों में नौंवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को निर्वाचन साक्षरता से जोडऩे के लिए एक नई पहल की गई है। इस पहल में भारत निर्वाचन आयोग और एनसीईआरटी सहयोग कर रहे हैं। इसके तहत राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने सभी स्कूल-कॉलेजों में निर्वाचक साक्षरता क्लब (ईएलसी) गठित करने की घोषणा की है। कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्रा इस क्लब के सदस्य होंगे।

अलग-अलग गतिविधियों और कार्यक्रमों की संकल्पना
परिषद के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि यह क्लब भावी एवं नये मतदाता को सीखने और अनुभव प्राप्त करने का अवसर देगा ईएलसी में सीखने का मजा मिलता है गतिविधियों और खेलों को छात्रों को सोचने और प्रश्न पूछने के लिए उत्तेजित करने और प्रश्न करने के लिए डिजाइन किया गया है ईएलसी के माध्यम से भारत के चुनाव आयोग का उद्देश्य युवा और भविष्य के मतदाताओं के बीच चुनावी भागीदारी की संस्कृति को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचक साक्षरता के लिये क्लब एक जीवंत हब के रूप में कार्य करेगा और इससे युवा और भावी मतदाताओं में निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी की पहल हो सकेगी।
इसके तहत सभी कारपोरेट, सरकारी और गैर सरकारी संगठनों व संस्थाओं से मतदाता जागरूकता व शिक्षा से जुडऩे की अपील की गई है। आयोग की इस पहल में अलग-अलग गतिविधियों और कार्यक्रमों की संकल्पना की गई है। एनसीईआरटी की घोषणा के मुताबिक इन निर्वाचक साक्षरता क्लबों के जरिये मतदाता पंजीयन, निर्वाचन प्रक्रिया और संबंधित विषयों पर लक्षित जनसंख्या को शिक्षित किया जा सकेगा।
इसके तहत विद्यार्थियों में क्षमता विकास के साथ उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया के सभी प्रश्नों की जानकारी भी दी जायेगी। इससे 14 वर्ष की आयु से ही विद्यार्थी निर्वाचन प्रक्रिया से भली-भांति परिचित हो सकेंगे।सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि खेलों के जरिए बताई जाएगी निर्वाचन प्रक्रिया
वहीं इस पहल के तहत भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाता जागरूकता के मकसद से पांच फ्लोर गेम विकसित किये गए हैं। इन पांच खेलों में स्टापू तथा सांप-सीढ़ी शामिल है। स्टापू में मतदान के विभिन्न चरणों के बारे में बताया गया है जबकि सांप सीढ़ी में निर्वाचन प्रक्रिया का जिक्र है।

इसी तरह से ‘मेज’ में निर्वाचन प्रक्रिया में इस्तेमाल किये जाने वाले फार्मो का जिक्र है। इसके अलावा चुनाव में सुगमता पर आधारित लूडो और ईवीएम, वीवीपीएटी की जानकारी देने के लिये गोल चक्कर जैसे खेल उपलब्ध हैं। क्लब के सदस्यों का उपयोग समुदाय में निर्वाचक साक्षरता बढ़ाने में किया जायेगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद कहा कि नये मतदाता महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा जैसे अन्य शैक्षणिक संस्थान से शामिल किये जायेंगे। स्कूल के विद्यार्थी साक्षरता क्लब का संचालन एक निर्वाचित कार्यकारी समिति के माध्यम से कर सकेंगे।

समस्यायों का समाधान नहीं हुआ तो भाकियू किसान करेगी आंदोलन

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद

जसराना गांवों में अव्यवस्थिति चल रही विद्युत आपूर्ति को लेकर किसानों ने एक्सईएन शीतल प्रसाद से मुलाकात की। कहा समस्यायों के समाधान न होने पर किसान एक्सईएन कार्यालय पर घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे।

ज्ञापन देते हुए किसान नेता विजेंद्र सिंह टाईगर ने कहा जसराना के बडा गांव की ओर जाने वाली लाईन में आए दिन फाल्ट होने से आपूर्ति बाधित हो जाती है। शिकायत करने के बाद बडी मुश्किल से आपूर्ति को सुचारु कराया जाता हैै। वहीं ट्यूबवैलों को मिलने वाली आपूर्ति रोस्टरके हिसाब से न मिलने से किसानों को नुकसान हो रहा है। किसानों ने बताया कि गांवों में बीमारियां फैल रही है और विद्युत आपूर्ति नियमित न मिलने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। किसानों ने कहा ज्ञापन देने के बाद भी अगर समस्या में सुधार नहीं हुआ तो एक्सईएन कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा।