Saturday , May 18 2024

admin

पुरानी रंजिश में मारी गोली दो घायल आगरा रेफर

नरेंद्र वर्मा
थाना एका क्षेत्र के गांव रामपुर में आयोजित दंगल के द्वारा पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी जिसके फलस्वरूप दो लोग घायल हो गए आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनकी गंभीर अवस्था को देखते आगरा रेफर कर दिया गया है
थाना एका क्षेत्र के गांव रामपुर मैं एक कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया था जिसमें पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने गोली मार दी जिसके फलस्वरूप 65 वर्षीय जगदीश पुत्र छोटे लाल निवासी मुस्तफाबाद थाना एकातथा दूसरे 30 वर्षीय शैलेंद्र कुमार पुत्र श्री संजीव कुमार निवासी रामपुर थाना एका को विवेक कुमार पुत्र मुन्नालाल ग्राम रामपुर थाना एका ने गोली मारकर घायल कर दिया है जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने शैलेंद्र और जगदीश को गंभीर हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया है लोगों की माने तो घटना का मुख्य कारण विवेक कुमार पुत्र मुन्नालाल बघेल ग्राम रामपुर थाना एका की बहन से शैलेंद्र उपरोक्त ने वर्ष 2014 में कोर्ट मैरिज की थी जिसकी पुरानी रंजिश को लेकर आज घटना को अंजाम दिया गया तथा शैलेंद्र पर 3 बच्चे भी हैं जिसमें एक लड़का उम्र लगभग 3 वर्ष एवं दो लड़की जिनकी उम्र 4 एवं 6 वर्ष है

उन्नाव बांगरमऊ में क्षेत्र की जनसमस्याओं और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नाराज होकर युवक ने दी आत्महत्या की धमकी

अर्जुन तिवारी उन्नाव

उन्नाव बांगरमऊ में क्षेत्र की जनसमस्याओं और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नाराज होकर एक युवक पेड़ पर पेट्रोल रस्सी लाइटर चाकू और माइक के साथ चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। उसकी मांग थी कि जनप्रतिनिधि विधायक और चेयरमैन आकर उसके क्षेत्र की समस्याओं को सुने और उन्हें जल्द से जल्द निस्तारित कराए । इसके पहले भी वह कई बार चेयरमैन और विधायक के पास अपने इलाके की सड़क , नाली ,बिजली कटौती जैसी। समस्याओं को लेकर शिकायत करने गया लेकिन किसी ने उसकी कोई सुध नहीं ली ।
बांगरमऊ कस्बा के गढ़ी निवासी रवि गुप्ता जो कि मिठाई की दुकान चलता है और इसी वर्ष बीएड की परीक्षा दी हुई है ।उसकी मांगे क्षेत्र किसानों और जनमानस से संबंधित थी
रवि बीजेपी बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार और नगरपालिका चेयरमैन इजहार खान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर सबके सामने सवाल पूछने की बात कहकर स्टेशन रोड मार्ग स्थित नीम के पेड़ पर चढ़ गया और मौके पर विधायक , चेयरमैन को बुला कर जवाब देने की मांग कर रहा था । प्रशासन और पुलिस महकमे के लोग तमाशबीन बने उसको नीचे आने की मिन्नते करते रहे । क्षेत्रीय विधायक जनहानि की सूचना पर चेयरमैन के साथ 2.30 घंटे बाद आए और 2 मिनट रुक कर चलते बने जिससे रवि गुप्ता और उग्र हो गया और अपनी उंगली काटने पर उतारू हो गया । समाजसेवी अधिवक्ता मोहम्मद मोइन अंसारी ने रवि गुप्ता को शांत किया और कहा कि ” रवि तुम नीचे आ जाओ तुम्हारी सोच देशहित में है हम सब तुम्हारे साथ है अगर आत्महत्या कर लोगे तो यह समस्याएं समाप्त नही होंगी इनके लिए हम लोग मिलकर काम करेंगे ।” जिसके बाद रवि रस्सी के सहारे फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर नीचे उतारा । रवि गुप्ता मीडिया से बात करते हुए बोला ” कि सरकार सिर्फ लोगो को गुमराह कर रही हैं किसानो का गेहूं बांगरमऊ मंडी में 1600 ,1700 में बिक रहा है एमएसपी कहा है ? बिजली बिल हर बार बढ़ता है बिजली की पावर सप्लाई नहीं बढ़ती , विधायक सिर्फ वोट लेने के समय आते है ऐसे रोज चक्कर लगाओ कोई नही सुनता ।” उसने लोगो से अपील कि आने वाले विधानसभा चुनाव में धर्म जाति के नाम पर वोट खराब न करे योग्य व्यक्ति को अपना जन प्रतिनिधि चुने । पुलिस उसको अपने साथ थाने ले गई है ।

शराब ठेकों के लिए जारी किये गए निर्देश

बकेवर इटावा। आगरा में शराब के कारण कुछ लोगों की मृत्यु होने पर सरकार द्वारा कड़ा निर्देश दिए गए और जगह-जगह शराब के ठेकों की नाकाबंदी की जा रही है और चेकिंग की जा रही है जो कि मिलावटखोरों द्वारा शराब से मिर्च ना हो सके इसी कारण बकेवर लखना महेवा क्षेत्र में आबकारी शराब के ठेका पर लगा तार चेकिंग की जा रही है वही आबकारी विभाग की इस्पेक्टर शालिनी सिंह व औरेया क्षेत्र के विनोद कुमार आबकारी विभाग द्वारा ठेका चेक किया ।वही इस्पेक्टर ने बताया कि आगरा में मिलावट शराब से घटना घटित हुई है जिससे सभी जगह चेकिंग अभियान चलाया गया जो कोई भी किसी ठेका पर कोई मिलावट नही करके बेच पायेगा।

13 हजार रुपये कीमत का मोबाइल की लूट

कस्बा बकेवर के लखना रोड स्थित क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान गेट के सामने एक पेशन मोटरसाइकिल सबार एक लुटेरों ने एक युवक का 13 हजार रुपये कीमत का मोबाइल लूटकर लखना की ओर भाग गये। पीडित ने थाना बकेवर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने चारों ओर नाकाबन्दी कराई लेकिन लुटेरों को पकडने में कोई सफलता नहीं मिली।
इस लूट की घटना के सम्बंध में गोलू पुत्र विश्वनाथ सिंह निबासी ग्राम गुलाबपुरा बकेवर ने बताया कि वह शाम करीब 7 बजे बकेवर कस्बा के लखना रोड पर खडा था कि तभी बकेवर चौराहे की ओर से एक पेशन पर सबार एक लुटेरों ने मेरा मोबाइल रेडमी 9 को लूटकर लखना की ओर भाग गये। जब हम चीखे चिल्लाए और चौराहे पर लगी पिकेट को सूचना दी तब तक लुटेरे लखना की ओर भाग गये। तो थाना पुलिस ने चारों ओर घेराबन्दी की लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका।
इस घटना से पूर्व भी कस्बा में इसके पहले कई मोबाइल छिनने की शिकायत है ।परंतु अभी तक पुलिस ने आज तक न तो कोई मुकदमा लूट का दर्ज किया और न ही लुटेरों का कोई सुराग लगाया।

72घंटे बीतने के बाद भी डीएफसीसी रेल्वे ट्रैक की नहीं हुआ चालू

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। बेपटरी हुई मालगाड़ी वाला ट्रैक तीन दिन लगातार काम के बावजूद भी शुरू नहीं हुआ। हालांकि रेलवे कर्मचारी जी जान से ट्रैक शुरू करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
विदित हो कि 23 अगस्त की शाम मालगाड़ी की 17 बोगियां राजपुर गांव के निकट पलटी थीं तभी से करीब तीन सैकड़ा रेलवे कर्मचारी ट्रैक को साफ करने में जुटे हुए थे। दिन में कड़ाके की धूप और रेलवे ट्रैक के आस पास लगाए गए टेंट कर्मचारियों की कर्मठता व लगन शीलता की गवाही दे रहे थे। बड़ी-बड़ी मशीनें घटनास्थल पर पहुंचीं और काम में लगी देखी गईं। पिछले दिन रेलवे अधिकारियों ने उम्मीद जताई थी कि 24 घंटे के अंदर उक्त डीएफसीसी ट्रैक शुरू हो जाएगा किंतु वह अपनी कोशिशों में कामयाब नहीं हो सके और गुरुवार के दिन भी लगातार काम में जुटे रहे। देर शाम तक काम जारी था और उम्मीद थी की जल्द ट्रैक शुरू हो जाए।

बोगी में तकनीकी खामी के चलते मालगाड़ी 22 मिनट रुकी

अरुण दुबे

भरथना

भरथना रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार की शाम करीब 5:30 बजे इटावा से कानपुर की जा रही मालगाड़ी संख्या सीएसडीजे के चालक द्वारा डाउन लूप लाइन पर आकर खड़ी कर दी और गाड़ी की बोगी में आई तकनीकी खामी की जांच कर उसे दुरस्त किया गया। जानकारी के अनुसार बोगी के हैण्डब्रेक में कुछ तकनीकी खामी आने के कारण मालगाड़ी को रोककर दुरस्त किया गया। लगभग 22 मिनट बाद शाम 5:52  बजे मालगाड़ी को गंतव्य की तरफ रवाना किया गया

मालगाड़ी की चपेट में आने जानवर की मौत हुई

अरुण दुबे

भरथना

भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी और स्थित होम सिंग्नल पर बृहस्पतिवार की शाम करीब 5:20 बजे कानपुर से इटावा की तरफ जा रही मालगाड़ी संख्या ईसी गाजियाबाद की चपेट आने से एक जानवर की मौत हो गई। हालांकि घटना से रेल अवागमन प्रभावित नही

किसान के 20 वर्षीय पुत्र ने फांसी लगाकर जान दी

भरथना

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सादाबाद (कुसुना) में बृहस्पतिवार को दोपहर करीब तीन बजे गांव निवासी किसान अरविंद कुमार के 20 वर्षीय बेटे शैलेंद्र ने घर की छत पर बने कमरे में रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगाकर जान दे दी,घटना के दौरान परिजन खेत पर गए हुए थे,खेत से वापस आए पिता अरविंद कुमार  जब घर की छत पर गए बेटे को फांसी पर लटका देख अवाक रह गए,घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन घटना की वजह नही बता सके।

घटना की सूचना उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने मौके पर पहुचकर मृतक का पंचनामा भर शव को जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया।

फ़ोटो

मृतक शैलेन्द्र की फ़ाइल फ़ोटो

इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी ससंघ के सानिध्य मे प्रातः काल श्री अभिषेक व शांति धारा की गई

इटावा-दिन गुरूवार को श्री पारसनाथ दिंगबर जैन मंदिर लालपुरा मे इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी ससंघ के सानिध्य मे प्रातः काल श्री अभिषेक व शांति धारा की गई। शांति आचार्य श्री के मुखाविंद से हुई इसके उपरांत 48 दिवसीय भक्तवार विधान संगीत के प्रारंभ किया गया विधान राजेंद्र जैन रवि जैन सपरिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमे महिलाओं और पुरूषों ने भगवान के समाने भक्ति झूम उठे पुरूषों इंद्र और महिलाएं इंद्रणि बनकर विधान सम्मलित हुई सायंकाल श्री जी की महाआरती संगीत के साथ की गई। चातुमार्स कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे

उप्र में अन्याय व अत्याचार की पराकाष्ठा:प्रो. रामगोपाल यादव

(अजय कुमार सिंह)

इटावा। “महान दल” की 16 अगस्त को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से प्रारम्भ हुई जनाक्रोश यात्रा का समापन आज सैफई में हुआ।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में अत्याचार और अन्याय की पराकाष्ठा हो गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार अन्याय की पर्याय बन गयी है। किसान, बेरोजगार, नौजवान, महिलाएं अपना हक मांगती है तो लाठीचार्ज होता है। कदम-कदम पर अन्याय हो रहा है। ऐसी स्थिति में सरकार को हटाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं अन्यथा देश भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। प्रदेश में लाखों लोग कोरोना से मरे लेकिन सरकार ने छुपा लिया। इतनी जुल्मी सरकार को हटाना ही पड़ेगा।
श्री यादव ने कहा कि देश में सब कुछ बेचा जा रहा है। सड़कों को भी बेचा जा रहा है। यह मामूली बात नहीं है। मोबाइल फोन की लाइनें भी बेची जा रही हैं। रेल बेची जा रही है। कुछ दिनों में सब निजी हाथों में चला जाएगा। देश की सारी सम्पत्ति चार-पांच लोगों के हाथ में दी जा रही है। निजी हाथों में जाने के बाद आरक्षण खत्म हो जाएगा।
प्रो0 रामगोपाल ने कहा कि महान दल ने समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का निश्चय किया, इसका स्वागत है। इसके लिए धन्यवाद। महान दल के कार्यकर्ताओं को अपना पुराना इतिहास याद रखना होगा। उन्हें मिटाने का काम किया गया।
महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कहा कि सैफई की धरती हमारे लिए तीर्थ स्थल से कम नहीं है। महान दल और समाजवादी पार्टी का रिश्ता कुर्सी और स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि दलित, पिछड़ों, गरीबों के मान-सम्मान को बचाने और संविधान की रक्षा के लिए है।
श्री मौर्य ने कहा कि आज लोकतंत्र की हत्या हो रही है। संविधान जलाया जा रहा है। भाजपा चुप है। भाजपा जनता के साथ अत्याचार कर रही है। कोरोना काल में जनता के साथ अन्याय हुआ है। जनता यह अन्याय अत्याचार भूल नहीं सकती। पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। भाजपा संविधान और दलित, पिछड़ों का अस्तित्व समाप्त कर रही है। श्री मौर्य ने कहा कि महान दल के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी गठबंधन के हर प्रत्याशी को जिताकर सपा की सरकार बनाने का काम करेंगे।
बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि महान दल के साथ समाजवादी पार्टी का गठबंधन दिलों का गठबंधन है। महान दल पूरी भावना के साथ गठबंधन के साथ काम कर रही है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने पिछड़ों को ठगने का काम किया है। सपा सरकार बनने पर फिर से जनता के हित के कार्य शुरू किए जाएंगे।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, पूर्व सांसद राम सिंह शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, महान दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमन शाक्य, महान दल के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार यादव समेत दोनों दलों के तमाम पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*अजय कुमार सिंह कुशवाहा*