Saturday , September 7 2024

13 हजार रुपये कीमत का मोबाइल की लूट

कस्बा बकेवर के लखना रोड स्थित क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान गेट के सामने एक पेशन मोटरसाइकिल सबार एक लुटेरों ने एक युवक का 13 हजार रुपये कीमत का मोबाइल लूटकर लखना की ओर भाग गये। पीडित ने थाना बकेवर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने चारों ओर नाकाबन्दी कराई लेकिन लुटेरों को पकडने में कोई सफलता नहीं मिली।
इस लूट की घटना के सम्बंध में गोलू पुत्र विश्वनाथ सिंह निबासी ग्राम गुलाबपुरा बकेवर ने बताया कि वह शाम करीब 7 बजे बकेवर कस्बा के लखना रोड पर खडा था कि तभी बकेवर चौराहे की ओर से एक पेशन पर सबार एक लुटेरों ने मेरा मोबाइल रेडमी 9 को लूटकर लखना की ओर भाग गये। जब हम चीखे चिल्लाए और चौराहे पर लगी पिकेट को सूचना दी तब तक लुटेरे लखना की ओर भाग गये। तो थाना पुलिस ने चारों ओर घेराबन्दी की लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका।
इस घटना से पूर्व भी कस्बा में इसके पहले कई मोबाइल छिनने की शिकायत है ।परंतु अभी तक पुलिस ने आज तक न तो कोई मुकदमा लूट का दर्ज किया और न ही लुटेरों का कोई सुराग लगाया।