Tuesday , December 10 2024

72घंटे बीतने के बाद भी डीएफसीसी रेल्वे ट्रैक की नहीं हुआ चालू

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। बेपटरी हुई मालगाड़ी वाला ट्रैक तीन दिन लगातार काम के बावजूद भी शुरू नहीं हुआ। हालांकि रेलवे कर्मचारी जी जान से ट्रैक शुरू करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
विदित हो कि 23 अगस्त की शाम मालगाड़ी की 17 बोगियां राजपुर गांव के निकट पलटी थीं तभी से करीब तीन सैकड़ा रेलवे कर्मचारी ट्रैक को साफ करने में जुटे हुए थे। दिन में कड़ाके की धूप और रेलवे ट्रैक के आस पास लगाए गए टेंट कर्मचारियों की कर्मठता व लगन शीलता की गवाही दे रहे थे। बड़ी-बड़ी मशीनें घटनास्थल पर पहुंचीं और काम में लगी देखी गईं। पिछले दिन रेलवे अधिकारियों ने उम्मीद जताई थी कि 24 घंटे के अंदर उक्त डीएफसीसी ट्रैक शुरू हो जाएगा किंतु वह अपनी कोशिशों में कामयाब नहीं हो सके और गुरुवार के दिन भी लगातार काम में जुटे रहे। देर शाम तक काम जारी था और उम्मीद थी की जल्द ट्रैक शुरू हो जाए।