Saturday , September 7 2024

जब पड़ी बहन के देवर के प्यार में तो पति से लिया तलाक, अंत में प्रेमी ने भी ठुकराया

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- जनपद औरैया के थाना वेला गांव अजीजपुरवा निवासी मनचली देवी पुत्री सूरजपाल ने तहरीर दी कि उनकी शादी हो चुकी थी। परन्तु उसकी बडी बहिन सोनी पत्नी विक्रम जाटव निवासी नगरिया बघौनी के देवर शिवम जाटव पुत्र रामलडैते ने उसके साथ स्वयं शादी का प्रस्ताव रखा और प्यार का वास्ता देकर उनका तलाक करा दिया। मनचली ने अपने पति से तलाक लेकर शिवम के साथ पत्नी बनकर रहना शुरू कर दिया। एक वर्ष के बाद शिवम का मनचली से मन भर गया। इसलिये जब मनचली ने शिवम से शादी के लिये कहा तो उसने इनकार कर दिया। मनचली का कहना है कि प्रेमी के लिये पति का घर भी छोडा और प्रेमी भी वेवफा निकल गया। अब वह कहीं की नहीं रही। आरोप है कि शिवम का साथ उसके जीजा विक्रम व शनि, रिश्तेदार धर्मेन्द्र जाटव, मां शारदा देवी आदि शादी न करने के लिये उसकी मदद कर रहे हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही है।