Friday , March 29 2024

शेगनाथ मंदिर पर इस वर्ष नहीं होंगा कोई आयोजन

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष भी क्षेत्र के गांव कुम्हौल स्थित शेगनाथ मंदिर पर कोई आयोजन नहीं होगा।
सैकडों वर्षों से कुम्हौल स्थित शेगनाथ मंदिर पर होते चले आ रहे कार्यक्रम इस वर्ष भी नहीं होंगे। यह कदम मंदिर समिति ने कोरोना संक्रमण के चलते उठाये है। बतादें कि कुम्हौल में शेगनाथ मंदिर पर भारी भीड जमा होती थी। मंदिर पर आने बालों में कण्ठमाला, भूमप्रेत बाधा से पीडित हजारों की संख्या में लोग बाधामुक्ति के लिये आते थे। दूरदराज से आये वायगीर अपने अपने तरीकों से रोगों का इलाज करते थे। सर्प का विष दूर करने के लिये ढाक बजाने के लिये रातदिन कार्यक्रम चलते थे। पर वह सारे कार्यक्रम इस वर्ष नहीं होंगे। बताते चलें कि मान्यता है कि कुम्होंल क्षेत्र के कई गांवों के लोग सावन माह में दूध व खीर का सेवन नहीं करते है। मान्यता है मान्यता है कि ऐसा करने से उन्हैं सर्प काट सकता है। बुधवार को मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अरबिन्द कुमार कश्यप ने पुलिस को मेला का आयोजन न होने तथा मंदिर की सुरक्षा के लिये मदद मांगी है।