Monday , September 25 2023

जिले के एक ऐसा मार्ग जहां सिर्फ खड्डे ही खड्डे

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- प्रदेश सरकार का खड्डा मुक्त सडक देने का वायदा सिर्फ जुमला बन कर रह गया है। क्षेत्र की सडकें अपनी दुर्दशा स्वयं बयान कर रहीं है।
सडक चाहे किशनी से शमशेरगंज जाने बाली हो या किशनी से रामनगर अथवा किशनी बसैत मार्ग। ये मार्ग ऊबडखाबड तथा हर ओर खड्डे ही खड्डे बाला नजर आता हैं। शमशेरगंज और रामनगर जाने बाले लोगों की मजबूरी है कि उन्हैं इन खड्डों से होकर ही आना और जाना पड रहा है। बरसात के कारण गहरे खड्डों में गंदा पानी भरा हुआ है। अक्सर लोग गंदे पानी में गिर कर घायल होते नजर आते हैं। क्षेत्र के लोगों कई बार एसडीएम तथा जिलाधिकारी से सडक को बनबाने की मांग की। पर हर बार उनकी मांग को अनसुना कर दिया गया। बुधवार को खडेपुर के दर्जनभर ग्रामीणों ने सडक पर खडे होकर प्रदर्शन किया और सडक बनबाने की मांग की। प्रदर्शन करने बालों में कैलाश शाक्य, ईश्वरदयाल, अखिलेश, सोनू, रवि, मयंक, जीतू शाक्य आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *