Saturday , April 20 2024

Editor

बालों के लिए वरदान से कम नहीं है अंडा, हेयर मास्क बनाकर करें इस्तेमाल

संडे हो या मंडे, रोज खाओ अंडे.. आपने ये कहावत अक्सर सुनी होगी। कहावत सुनने के साथ-साथ ये भी सुना होगा कि अंडे के सेवन से शरीर को कितना फायदा पहुंचता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक को अंडे का सेवन करने की सलाह दी जाती है। ऐसा मानना है कि अंडे में जो पोषक तत्व पाए जाते हैं, वो शरीर को काफी लाभ पहुंचाते हैं। इसी के चलते डॉक्टर्स भी लोगों को अंडा खाने की सलाह देते हैं।

अंडे के सेवन से बाल आंतरिक रूप से मजबूत होते हैं लेकिन बहुत से लोग हैं जो अंडे का सेवन नहीं करते हैं, ऐसे में वो अंडे का हेयर मास्क बनाकर उसे अपने बालों में लगा सकते हैं। आज के लेख में हम आपको अंडे से कुछ ऐसे हेयर मास्क बनाना सिखाने जा रहे हैं, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इन्हें बनाना काफी आसान हैं, जिस वजह से आप इसे घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं।

अंडा- नारियल तेल

अंडे में तेल या नारियल का तेल मिलाकर एक मास्क तैयार करें। इसे बालों पर लगाने से बालों की नमी बरकरार रहती है। इससे बाल मुलायम हो जाते हैं।

अंडा-जोजोबा ऑयल

इसे बनाने के लिए सबसे पहले अंडे में जोजोबा ऑयल मिलाकर स्मूद सा मास्क बनाएं। कुछ देर लगाने के बाद बालों को सही से धो लें। इसे बालों पर लगाने से बाल मजबूत और चमकदार हो सकते हैं।

अंडा-आंवला

इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले दो अंडों को अच्छे से फेंट कर उसमें आंवले का एक बड़ा चम्मच पाउडर मिलाएं। इसके बाद इस मास्क को अपने बालों पर जड़ से लेकर ऊपर तक अच्छे से लगाएं। ये बालों के लिए काफी फायदेमंद है।

अंडा और एलोवेरा जेल

अंडे में थोड़ा सा फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाकर आप इसे बालों में लगा सकते हैं। ये बालों के लिए काफी फायदेमंद रहता है।

बैठते-झुकते समय रहता है कमर में दर्द तो करें ये तीन योगासन, मिलेगी राहत

अक्सर जीवनशैली में गड़बड़ी, खानपान में पौष्टिकता की कमी और गलत पोस्चर के कारण शरीर में दर्द की समस्या हो सकती है। पहले बड़े-बुजुर्गों को शरीर दर्द की शिकायत हुआ करती है लेकिन अब कम उम्र में भी लोगों को शरीर दर्द की शिकायत बढ़ रही है। अधिकतर महिलाओं को उठने-बैठने और झुकने में पीठ व कमर में दर्द की परेशानी रहती है। समस्या से निजात के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। इसके अलावा कुछ योगासन के अभ्यास से भी पीठ व कमर दर्द की परेशानी को कम किया जा सकता है और पोस्चर में सुधार लाया जा सकता है। यहां कमर दर्द से राहत पाने के लिए कुछ योगासन और उनके अभ्यास के तरीके बताए जा रहे हैं।

भुजंगासन

कमर दर्द से राहत पाने के लिए भुजंगासन का अभ्यास फायदेमंद है। इस आसन को करने के लिए जमीन पर पेट के बल लेटकर पैरों को आपस में मिलाएं और हथेलियों को सीने के पास कंधों की सीध पर रखें। माथे को जमीन पर रखकर शरीर को सहज करें। अब गहरी सांस लेते हुए शरीर के आगे के हिस्से को ऊपर की तरफ उठाएं। दोनों हाथों को सीधा उठाते हुए 15-20 सेकेंड इसी मुद्रा में रहें। फिर सांस छोड़ते हुए सामान्य मुद्रा में लौट आएं।

शलभासन

पोस्चर में सुधार और पीठ दर्द से राहत पाने के लिए शभलासन का अभ्यास कर सकते हैं। इस आसन को करने के लिए पेट के बल लेटकर दोनों हथेलियों को जांघों के नीचे रखें। दोनों पैरों की एड़ियों को आपस में जोड़कर पैर के पंजे को सीधा रखें। धीरे-धीरे पैरों को ऊपर उठाने की कोशिश करें। दोनों पैरों को ऊपर की ओर ले जाते समय गहरी सांस लें और इस अवस्था में कुछ देर रहने के बाद पैरों को नीचे की ओर लाएं।

उष्ट्रासन

उष्ट्रासन करने के लिए घुटनों के बल बैठकर दोनों घुटनों की चौड़ाई कंधों के बराबर रखें। तलवे आसमान की तरफ उठाएं और रीढ़ की हड्डी को पीछे की तरफ झुकाते हुए दोनों हाथों से एड़ियों को छूने का प्रयास करें। ध्यान दें कि इस स्थिति में रहते समय गर्दन पर अधिक दबाव न पड़े और कमर से लेकर घुटनों तक का हिस्सा सीधा रहे। इस अवस्था में रहकर गहरी सांस लें। कुछ देर बाद अपनी सामान्य अवस्था में लौट आए।

‘अब इंडस्ट्री में पक्षपात बहुत है…,’ काम न मिलने पर भावुक हो उठे ‘चंद्रकांता’ के कुंवर विक्रम

90 के दशक के मशहूर धारावाहिक ‘चंद्रकांता’ में कुंवर विक्रम सिंह का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता शाहबाज खान बीते लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। चंद्रकांता के अलावा उन्होंने ‘बेताल पच्चीसी’ में बेताल की भूमिका निभाकर भी खूब वाहवाही बटोरी। इसके अलावा उन्हें ‘राम सिया के लव-कुश’, ‘युग’, ‘अफसर बिटिया’, ‘कर्मफल दाता शनि’ जैसे सीरियल में दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीतते देखा जा चुका है। एक वक्त पर अभिनेता कई बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे। हालांकि, आजकल वह पर्दे से गायब हैं। वहीं अब अभिनेता ने खुद इसके पीछे का असली कारण बताकर हर किसी को दंग कर दिया है।

शाहबाज खान ने ‘राजू चाचा’, ‘चल मेरे भाई’, ‘बादल’, ‘जय हिंद’ और ‘मेहंदी’ जैसी फिल्मों में काम किया है। अभिनेता को उनके नेगेटिव रोल के लिए याद किया जाता है। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘चंद्रकांता’ में निभाए कुंवर विक्रम सिंह के किरदार से मिली। इस किरदार में शाहबाज खान के अभिनय को लोगों ने खूब सराहा। ये सीरियल ना सिर्फ 90 के दशक के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में शुमार रहा बल्कि इसने रातोंरात शाहबाज को ऐसे स्टारडम से नवाजा कि उनका सितारा ही चमक उठा।

शाहबाज खान जाने-माने शास्त्रीय गायक उस्ताद आमिर खान के बेटे हैं। एक वक्त पर शाहबाज के लिए काम की लाइन लगी थी। हालांकि, कुछ वक्त से वह पर्दे से गायब नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर अब अभिनेता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सालों से इंडस्ट्री से जुड़े अभिनेता का काम न मिलने पर दर्द छलक उठा है। शाहबाज खान, पर्दे से दूर इसलिए नहीं हैं कि वह इससे दूरी बनाना चाहते हैं, बल्कि अभिनेता पर्दे से दूर हैं क्योंकि उन्हें काम नहीं मिल रहा है।

अभिनेता ने काम न मिलने का जिम्मेदार कास्टिंग डायरेक्टर्स को ठहराया है। शाहबाज खान का कहना है कि वह केवल अपने लोगों को ही काम दिलाते हैं। अभिनेता ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा, ‘इंडस्ट्री में कास्टिंग डायरेक्टर्स जो आ गए हैं, उनका अपना समूह है। अब इंडस्ट्री में पक्षपात बहुत है।’ हम जैसे जो अभिनेता हैं, जिन्होंने बीते समय में काफी काम किया है, उन्हें पक्षपात की वजह से काम नहीं मिल रहा है।’

फिर दिखा किंग खान का खास अंदाज, केकेआर के खिलाड़ी सुनील नरेन के साथ बिताया कीमती वक्त

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान हर तरह से अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ नजर आते हैं। अपना समय निकालकर वह न सिर्फ मैदान में मैच देखने पहुंच रहे हैं, बल्कि मैच के बाद खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाते भी दिखाई देते हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला। शाहरुख खान की एक तस्वीर सामने आई है। इसमें वह केकेआर के खिलाड़ी सुनील नरेन और उनकी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं।

सुनील नरेन और अंजेलिया के साथ बिताया क्वालिटी टाइम
इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शाहरुख खान के एक फैन पेज से साझा किया गया है। इसमें शाहरुख खान को नरेन और उनकी पत्नी अंजेलिया के बीच बैठे हुए देखा जा सकता है। तीनों कैमरे को पोज दे रहे हैं। शाहरुख ने सफेद शर्ट और ट्राउजर पहना है। वहीं, सुनील कैजुअल लुक में हैं। उनकी पत्नी अंजेलिया ऑल-ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं। तीनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इससे पहले भी जीत चुके हैं दिल
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नरेन ने शतक लगाया था। इस मैच को शाहरुख खान ने स्टेडियम में बैठकर देखा था। अब उन्होंने स्पेशल वक्त निकालकर सुनील नरेन के साथ बिताया। मालूम हो कि इससे एक दिन पहले ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स की दो विकेट की हार के दौरान शाहरुख खान ने अपने दिल छू लेने वाले हाव-भाव से प्रशंसकों का दिल जीत लिया था। उन्होंने हार के बावजूद राजस्थान के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी।

अन्य खिलाड़ियों का भी बढ़ा चुके हैं हौसला
इसके अलावा भी शाहरुख खान अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ अक्सर मैदान पर बातचीत करते दिखते हैं। अक्सर वह रिंकू सिंह के साथ नजर आते हैं। इसके अलावा पिछले दिनों वह सुयश शर्मा के साथ हंसी-मजाक करते दिखे थे। उन्हें सुयश का हेयरस्टाइल इतना पसंद आया था कि उन्होंने अपनी मैनेजर पूजा ददलानी से कह दिया था कि ‘पूजा मुझे ये वाला हेयरकट चाहिए’। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ बताई जा रही है।

दर्शकों को लुभाने में कामयाब ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘मैदान’ सहित बाकी फिल्मों का रहा ऐसा

इन दिनों सिनेमाघर कई फिल्मों से गुलजार हैं। अप्रैल के महीने में ईद के मौके पर दर्शकों को दो फिल्मों का तोहफा मिला। अक्षय कुमार और टाइगर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद पर रिलीज हुई और इसी के साथ आई अजय देवगन की ‘मैदान’। उससे पहले मार्च के महीने में रिलीज हुई फिल्म ‘क्रू’ भी सिनेमाघरों में लगी है। इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडजिला x कॉन्ग’ भी है। चलिए जानते हैं गुरुवार को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।

‘बड़े मियां छोटे मियां’
ईद पर 11 अप्रैल को रिलीज हुई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने पहले दिन बंपर ओपनिंग ली। इसके बाद सप्ताहांत में भी इसने जोरदार प्रदर्शन किया। फिर सोमवार के बाद फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट आने शुरू हुई। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने आठवें दिन गुरुवार को 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 50.15 करोड़ रुपये हो गया है। उम्मीद है कि आगामी वीकएंड में फिल्म की कमाई में एक बार फिर इजाफा होगा।

‘मैदान’
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ ही अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ ने भी दस्तक दी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस के मैदान में फिल्म ‘मैदान’ अक्षय की फिल्म से काफी पीछे चल रही है। गुरुवार को ‘मैदान’ ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए। अजय देवगन की फिल्म की टोटल कमाई अब 28.25 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

‘क्रू’
तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘क्रू’ ने 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। तीन हीरोइनों वाली इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। यही वजह है कि फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है। पहले सप्ताह में फिल्म ने 43.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 21.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक ‘क्रू’ ने 21वें दिन 44 लाख रुपये कमाए। फिल्म का टोटल कलेक्शन 71.83 करोड़ रुपये हो गया है।

‘गॉडजिला x कॉन्ग’
हॉलीवुड फिल्म गॉडजिला x कॉन्ग 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। इस फिल्म को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि, अब इसकी कमाई घटकर लाखों में सिमट गई है। आंकड़ों के मुताबिक 21वें दिन इस फिल्म ने सिर्फ 19 लाख रुपये का कलेक्शन किया। भारत में फिल्म का टोटल कारोबार 90.76 करोड़ रुपये हो गया है।

आज का राशिफल: 19 अप्रैल 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है। व्यवसाय में आपको किसी बड़ी धनराशि को उधार देने से बचना होगा। आपका मन किसी काम की योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा। आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बढ़ाएं दूर होंगी। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आप अपने घर में सुख सुविधाओं में इजाफा करेंगे।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी अच्छी सोच को बनाए रखें जो कार्यक्षेत्र में आपके खूब काम आएगी। आपको किसी चोट चपेट आदि के लगने की संभावना है, इसलिए यदि आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो आप उसे स्थगित कर दें। आपके मन में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो आप उसे दूर करने के लिए अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। पारिवारिक समस्याएं फिर से खड़ी होंगी, जिन्हें आपको दूर करने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो रिश्तो में दूरियां आ सकती हैं। जीवनसाथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा, क्योंकि आपका मूड किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान रहेगा, जिस कारण आपकी जीवनसाथी से भी कहासुनी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको किसी बात के लिए झूठा साबित किया जा सकता है, जिसमें आप अपनी बात अपने अधिकारियों के सामने अवश्य रखें। विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी को लेकर सावधान रहें ,नहीं तो उन्हें किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आप किसी नए मकान, वाहन और दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। व्यवसाय में आपको कोई बड़ा लाभ मिलने वाला है। किसी विशेष व्यक्ति से आज आपकी मुलाकात होगी। आप किसी नई सौदे को लेकर समझौता कर सकते हैं। आप यदि कोई डिसीजन ले, तो उसमें बच्चों के मन की बात अवश्य जानें। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के के प्रयासों में तेजी लाएंगे। आपका कोई मित्र आपसे कोई निवेश संबंधी योजना का जिक्र कर सकता है, जिसमें आप धन लगाने से बचें। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे। वाहनों के प्रयोग से आप सावधानी बरतें।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा, तभी आप लोगों से अपने काम आसानी से निकलवा पाएंगे। आपको परिवार में किसी सदस्य की कही बात बुरी लग सकती है, लेकिन आप अपने आर्थिक मामलों में आज किसी पर भरोसा ना करें। आपको अपनी संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी। माताजी को आप नाननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में कुछ उलझनें लेकर आएगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं और परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोग अभी पुरानी में ही टिके रहे, तो उनके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको अपनी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर करने की कोशिश करनी होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करना होगा।

तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आप किसी आर्थिक मदद को लेकर अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं। आप अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे, जो जातक सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े हैं, उन्हें अपने कामों को बढ़ावा देना होगा। नौकरी में आपके अधिकारी आपसे किसी बात को लेकर विचार विमर्श कर सकते हैं। आपको अपनी संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है और आप अपने घर को बनवाने की शुरुआत कर सकते हैं। माता-पिता की सेवा में आप व्यस्त रहेंगे। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आर्थिक समस्याओं से आपको निजात मिलेगी और आप अपने लेनदेन से संबंधित मामलों में स्पष्टता बनाए रखें। यदि आपने किसी काम को लेकर कोई योजना बनाई है, तो उसे किसी दूसरे से शेयर ना करें। आपका कोई काम पूरा होते-होते रह सकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है।
धनु राशिः 
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। यदि आप किसी बड़े निवेश को करने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। परिवार में किसी बात को लेकर यदि मतभेद चल रहे थे, तो वह भी दूर होंगे। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। संतान की तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा और यदि आप किसी ससुराल पक्ष के व्यक्ति को धन उधार देंगे, तो उससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को धन बहुत ही सोच विचारकर लगाना होगा। मित्रों का आपको भरपूर मात्रा में सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश करनी होगी।
कुंभ राशिः 
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन अधिक लंबे समय से रुके हुए कामों का पूरा करने के लिए रहेगा। परिवार में बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। किसी विशेष व्यक्ति से आपको मिलने का मौका मिलेगा। यदि आप बच्चों के साथ कहीं पिकनिक आदि पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उसमें अपने कीमती सामानों के सुरक्षा अवश्य करें आपके आसपास कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं। आपकी तरक्की देखकर आपके मित्र ही आपके शत्रु बन सकते हैं। आप अपनी आय को बढ़ाकर बिजनेस में कुछ नई तकनीक को अपना सकते हैं।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है और आप अपने किसी मन की इच्छा की पूर्ति को लेकर किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आपका यदि धन को डूबा हुआ था, तो वह भी आपके हाथ लग सकता है, लेकिन आप अपने खर्चों पर रोक लगाएं, नहीं तो इसके डूबने से आपके धन में काफी कमी आ सकती है। आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए कुछ गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आपके मन में यदि कुछ उलझनें चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक की मौत, गिरफ्तारी के बाद हिरासत केंद्र में थे

अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिक की अटलांटा में मौत हो गई। संघीय अधिकारियों ने बताया कि मृतक को भारत प्रत्यर्पित किया जाना था। मृतक की पहचान 57 वर्षीय जसपाल सिंह के तौर पर की गई है। अमेरिकी प्रवासन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) विभाग के अनुसार, न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास को जसपाल सिंह की मौत के बारे में जानकारी दे दी गई है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

अटलांटा के अस्पताल में हुई मौत
आईसीई ने बताया कि जसपाल सिंह की मौत 15 अप्रैल को अटलांटा के एक अस्पताल हुई थी। मृतक जसपाल सिंह 25 अक्टूबर 1992 में पहली बार कानूनी तरीके से अमेरिका में प्रवेश किया था। 21 जनवरी 1998 को एक आव्रजन न्यायाधीश ने सिंह को अमेरिका से जाने का आदेश दिया, जिसके बाद वे भारत लौट आए थे।

अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करने के आरोप मे हुई थी गिरफ्तारी
जसपाल सिंह ने 29 जून 2003 में अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश की थी, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें अमेरिका-मैक्सिको की सीमा पर ही पकड़ लिया था। उन्हें अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी की बाद उन्हें अटलांटा के प्रवर्तन और निष्कासन संचालन (ईआरओ) को सौंप दिया गया था। उन्हें अटलांटा के एक हिरासत केंद्र में रखा गया था।

दुबई में भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर; बारिश-तूफान से बचने के लिए दिए दिशा-निर्देश

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई ) और ओमान में आए तूफान से रिकॉर्ड बारिश हुई। जिसके बाद वहां हालात बद से बदतर हो गए हैं। पूरे शहर में पानी भरा है।यातायात ठप हो गया और लोग अपने घरों में फंस गए। इतना ही नहीं, दुबई से दिल्लीआने-जाने वाली कम से कम 19 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इस बीच, दुबई में भारत के वाणिज्य दूतावास ने दुबई और उत्तरी अमीरात में रहने वाले भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर और दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का पूरा प्रयास किया है। शुक्रवार को पहले चरण का मतदान हो रहा है। भाजपा ने किसानों, नौजवानों और महिलाओं सभी को छला है। इंडिया गठबंधन इसका मुहतोड़ जवाब देगा।

पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है। देश में 83 फीसदी युवा बेरोजगार हैं। कांग्रेस ने 25 साल के युवाओं को पहले साल में एक लाख की नौकरी की गारंटी देने का एलान किया है। पेपर लीक जैसे प्रकरण खत्म होंगे।

कांग्रेस ने वादा किया है कि सरकार बनने पर परिवार के मुखिया को एक लाख रुपये देंगे। प्रमुख चीजों के दाम कम करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए एमएसपी लागू करने की गारंटी देंगे। भाजपा शासन में महिलाओं को छला गया है। यूपी में हर रोज करीब आठ रेप की घटनाएं हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है। कुटीर उद्योग खत्म हो रहे हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय कुमार दुबे ने कहा कि कांग्रेस सरकार सभी की सुरक्षा की गारंटी देगी। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता डॉ सीपी राय, अंशु दीक्षित, मनीष हिंदवी और शाहनवाज आलम आदि मौजूद रहे।

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान से पहले मतदाताओं को दिए अपने संदेश में कहा कि अपने वोट के अधिकार की रक्षा पूरे जी-जान से करनी है। सावधान रहें ताकि आपका वोट खरीदा और लूटा न जा सके। कोई वोट पड़ने से न रह जाए। धनबल, मंदिर-मस्जिद आदि के नाम पर आपके वोट का गलत इस्तेमाल न हो।

बसपा सुप्रीमो ने बृहस्पतिवार को एक्स पर जारी अपने बयान में कहा कि निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने का आश्वासन दिया है। जिस पर खरा उतरने के लिए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को रोकना होगा। साथ ही, सत्तारूढ़ दल द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन रोकना भी जरूरी है।

उन्होंने मतदाताओं से अपील भी की है कि कल मतदान के पहले चरण से ही ‘पहले मतदान-फिर जलपान’ के संकल्प के साथ अपने वोट के बहुमूल्य संवैधानिक अधिकार का निर्भय होकर इस्तेमाल करें और देश में गरीबों, मेहनतकश और वंचितों की बहुजन हितैषी सरकार चुनें।

डॉ. भीमराव आंबेडकर के संविधान के तहत बिना किसी भेदभाव के एक वोट का मिला अधिकार ऐसी लोकतांत्रिक शक्ति है, जिसके जरिए सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके गरीबों, कमजोर व उपेक्षित लोग अपना उद्धार खुद कर सकते हैं इसलिए वोट जरूर डालें। यही सबसे बड़ा कर्तव्य और डॉ. आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि है।