Tuesday , April 30 2024

बिज़नेस

पेटीएम और पीपीबीएल से जुड़ी कौन-कौन सी सेवाएं कल से मिलती रहेंगी, कौन सी बंद होंगी

आज 15 मार्च है। यानी कल से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई की ओर से की गई कार्रवाई के तहत लगी बंदिशें लागू हो जाएंगी। ऐसे में लोंगों के बीच इस बात को लेकर बड़ा असमंजस है कि 16 मार्च 2024 पेटीएम की कौन सी सुविधाएं मिलती रहेंगी और कौन सी सुविधाओं पर पाबंदी लग जाएगी। आइए इसे समझते हैं।

पेटीएम पेमेंट बैंक पर हुई नियामकीय कार्रवाई के बीच यह समझना जरूरी है कि पेटीएम पेमेंट बैंक और पेटीएम दो अलग-अलग इकाई हैं। पेटीएम वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड का ब्रांड नेम है जो यूपीआई भुगतान से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराता है। वहीं पेटीम पेमेंट्स बैंक कंपनी के प्रवर्तकों की निवेश वाली भुगतान बैकिंग इकाई है। आरबीआई की ओर से की गई कार्रवाई के बाद कल से यानी 16 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़ी सेवाएं प्रभावित होंगी जबकि पेटीएम की अधिकांश सेवाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी। आइए जानते हैं 16 मार्च से पेटीएम से जुड़ी कौन-कौन सी सेवाएं मिलती रहेंगी।

क्या बिलों के भुगतान और रिचार्ज की सुविधा मिलती रहेगी?
पेटीएम को एनपीसीआई की ओर से गुरुवार को टीपीएपी का दर्जा यानी थर्ड पार्टी एप्लिलेशन प्रोवाइडर का दर्जा मिलने के बाद इससे जुड़ी यूपीआई भुगतान की सेवाएं 15 मार्च के बाद भी जारी रहेंगी। ये सेवाएं पहले की तरह ही काम करती रहेंगी। ऐसे में पेटीएम का इस्तेमाल करते हुए आप पहले की तरह अपने फोन से रिचार्च करवा सकेंगे या अपने बिलों का भुगतान कर सकेंगे।

पेटीएम क्यूआर और साउंडबॉक्स का क्या होगा?
पेटीएम के क्यूआर और साउंडबॉक्स से जुड़ी सेवाएं भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बंदिशें लागू होने के बाद भी जारी रहेंगी। अंतर केवल इतना होगा कि पेटीएम और उसके ग्राहक इसके लिए पेटीएम पेमेंट बैंक के वॉलेट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। उन्हें अपने खातों को किसी अन्य बैंक में स्थानांतरित करना पड़ेगा।

क्या पीपीबीएल की ओर से जारी फास्टैग और एनसीएमसी कार्ड का भी सकेंगे इस्तेमाल?
नहीं, 15 मार्च 2024 के बाद ग्राहक पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से जारी फास्टैग और एनसीएमसी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसके रिचार्ज कराने पर पूर्व में ही रोक लग चुकी है। बचे हुए बैलेंस को 15 मार्च तक इस्तेमाल कर लेने की छूट दी गई थी। ऐसे में कल से यानी 16 मार्च 2024 से फास्टैग और एनसीएमसी कार्ड्स का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।

क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक के वॉलेट से भुगतान हो सकेगा?
नहीं, आरबीआई की बंदिशें लागू होने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के वॉलेट से किसी भी तरह का भुगतान संभव नहीं होगा। हालांकि आप पेटीएम एप के जरिए यूपीआई भुगतान कर सकेंगे। गुरुवार को एनपीसीआई ने पेटीएम को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर के रूप में सेवाएं मुहैया कराने के लिए अधिकृत कर दिया है।

शुक्रवार को भी बाजार का फूला दम; सेंसेक्स 454 अंक टूटा, निफ्टी 22 हजार के करीब पहुंचा

चालू हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में एक बार फिर बिकवाली करने वालों का जोर दिखा। शुक्रवार को सेंसेक्स 453.85 (0.62%) अंकों की गिरावट के साथ 72,643.43 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 123.31 (0.56%) अंक टूटकर 22,023.35 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।

शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान अपोलो टायर्स और बायोकॉन में छह-छह प्रतिशत दर्ज की गई। इस हफ्ते प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। अक्तूबर 2023 के बाद यह बाजार के लिहाज से सबसे खराब हफ्ता रहा है।वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच एक दिन की राहत के बाद शुक्रवार को प्रमुख शेयर सूचकांक में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक में सबसे अधिक बिकवाली दिखी। भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंडसइंड बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए जबकि शंघाई हरे निशान पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार लाल निशान पर बंद हुए। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शेयर बाजार से 1,356.29 करोड़ रुपये निकाले। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.51 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.25 प्रतिशत चढ़ा।

आईएमएफ के ऋण के लिए पाकिस्तान के दावों की खुली पोल; बैठक में मिशन ने अधिकारियों को फटकारा

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के उस दावे पर नाराजगी जाहिर की है कि जिसमें पड़ोसी देश ने वैश्विक ऋणदाता की ओर से होने वाली समीक्षा से पहले ही सभी संरचनात्मक मानकों और लक्ष्यों को हासिल करने की बात कही है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एक टीम तीन अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज की 1.1 अरब डॉलर की अंतिम किश्त जारी करने से पहले बातचीत करने के लिए इस्लामाबाद पहुंची है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार आईएमएफ के मिशन प्रमुख नाथन पोर्टर और उनके सहयोगियों ने इस बात पर नाखुशी जताई कि वित्त मंत्रालय ने तीन अरब डॉलर के स्टैंडबाय अरेंजमेंट प्रोगाम (एसबीए) के तहत समीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही इसके निष्कर्ष के संबंध में बयान जारी कर दिया।

इससे पहले, वित्त मंत्रालय ने अपने आधिकारिक हैंडआउट में घोषणा की थी कि आईएमएफ से कोई प्रतिक्रिया मिलने से पहले उन्होंने सभी मानकों और लक्ष्यों को पूरा कर लिया है। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, आईएमएफ समीक्षा मिशन ने समीक्षा वार्ता के पहले सत्र में वित्त मंत्रालय की टीम को फटकार लगाई और इसके बाद वहां मौजूद किसी को समझ नहीं आया कि जवाब कैसे दिया जाए।

उसके बाद, वित्त मंत्री औरंगजेब ने आईएमएफ मिशन को बताया कि इस पर ध्यान दिया है और भविष्य में इस तरह की घटना कभी नहीं दोहराई जाएगी। पाकिस्तान और आईएमएफ ने दूसरी समीक्षा पूरी करने और आर्थिक व वित्तीय नीतियों के ज्ञापन (एमईएफपी) पर एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए बातचीत शुरू की है। इसके बाद अप्रैल 2024 के दूसरे सप्ताह में फंड के कार्यकारी बोर्ड के समक्ष 1.1 बिलियन अमरीकी डालर की अंतिम किश्त जारी की जाएगी।

वैश्विक एकीकरण मापदंडों पर चीन से आगे निकल गया भारत, सेवा निर्यात में तेजी से तरक्की कर रहा देश

वैश्विक बाजार में एकीकरण के संबंध में भारत दो प्रमुख मापदंडों जीडीपी अनुपात में निर्यात और सेवा निर्यात में चीन से आगे निकल गया है। डीएचएल ग्लोबल कनेक्टेडनेस रिपोर्ट के मुताबिक, जीडीपी की तुलना में भारत का निर्यात अनुपात 2021 के बाद से चीन से अधिक हो गया है।

निर्यात व आयात दोनों के लिए देश का सेवा व्यापार भी बहुत अधिक है। बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2021 व 2022 में जीडीपी के अनुपात में भारत का निर्यात और आयात तेजी से बढ़ा है। वस्तु-सेवा निर्यात जीडीपी का 23 फीसदी और आयातित वस्तुओं व सेवाओं का 26 फीसदी से अधिक रहा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज पैरामाउंट ग्लोबल में 13.01% हिस्सेदारी खरीदेगी, 4,286 करोड़ रुपये में करार

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीदने के लिए दो सहायक कंपनियों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। रिलायंस की एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी ने 13.01% हिस्सेदारी के लिए कुल 4,286 करोड़ रुपये का समझौता किया है। वायाकॉम 18 टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड की सहायक कंपनी है। इस लेनदेन के पूरा होने पर, वायाकॉम 18 में रिलायंस की इक्विटी हिस्सेदारी बढ़कर 70.49% हो जाएगी।

वर्तमान में, रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास वायाकॉम 18 के अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयर हैं, जो 57.48% इक्विटी हिस्सेदारी के रूप में हैं। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार यह एक संबंधित-पक्ष लेनदेन नहीं है और नियामकीय अनुमोदन के अधीन है। यह इस साल 28 फरवरी को घोषित रिलायंस इंडस्ट्रीज-डिज्नी विलय के पूरा होने के अधीन भी है।

फाइलिंग में कहा गया है कि पैरामाउंट ग्लोबल सौदा पूरा होने के बाद भी वायकॉम 18 को अपनी सामग्री का लाइसेंस देना जारी रखेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने पिछले महीने अपने इंडिया टीवी और स्ट्रीमिंग मीडिया परिसंपत्तियों के विलय की घोषणा की, जिससे 70,000 करोड़ रुपये की संयुक्त मनोरंजन इकाई बनी।

संयुक्त इकाई में रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी 16.34% होगी, जबकि वायाकॉम 18 की 46.82% हिस्सेदारी होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को 2.6% गिर गए, और बिकवाली के बाद 2,873.20 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 12 महीनों में स्टॉक में 26% की वृद्धि हुई है।

एयर इंडिया भवन महाराष्ट्र सरकार के हवाले; केंद्र ने दी मंजूरी, 1,601 करोड़ रुपये में हुआ है सौदा

केंद्र सरकार ने गुरुवार को मुंबई स्थित एयर इंडिया की प्रतिष्ठित इमारत के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी। मुंबई के नरीमन प्वाइंट पर स्थित एयर इंडिया की इमारत को महाराष्ट्र सरकार ने 1,601 करोड़ रुपये में खरीदा था। भारत सरकार ने एयर इंडिया की मुंबई स्थित एयर इंडिया बिल्डिंग को 1601 करोड़ रुपये में महाराष्ट्र सरकार को हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है। दीपम के सचिव तुहिन कांत पांडे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मंत्री समूह 298.42 करोड़ रुपये के बकाये को माफ करने पर सहमत हो गया है। जिसे एआईएएचएल को दिया जाना था।”

नागर विमानन मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार की कंपनी एआईएएचएल की स्थापना 2019 में एयर इंडिया के नन कोर असेट्स और कर्जों को धारण करने के लिए की गई थी। जमीन और भवन समेत एयर इंडिया की 14,718 करोड़ रुपये मूल्य की नन कोर असेट्स (गैर-प्रमुख संपत्ति) एआईएएचएल को तब हस्तांतरित की गई थी। सरकार ने टाटा समूह को एयर इंडिया की बिक्री से पहले इसका गठन किया था।

सरकार ने 27 जनवरी, 2022 को एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा समूह को हस्तांतरित कर दिया था, जिसने अक्टूबर 2021 में एयर इंडिया को खरीदने के लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। राज्य सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर 1974 में निर्मित इस इमारत का उपयोग अब इसके कार्यालय स्थल के रूप में किया जाएगा। 23 मंजिला इमारत में सरकारी कार्यालयों के लिए करीब 46,470 वर्ग मीटर जगह उपलब्ध होगी।

आरबीआई की कार्रवाई के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक में छंटनी की खबर, 20% कर्मचारी निकाले जा सकते हैं

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से परिचालन बंद करने के निर्देशों के बाद 15 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ज्यादातर सेवाएं बंद होनी हैं। इस बीच खबर आ रही है कि पेटीएम की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक अपने 20% कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसे जुड़े दावे किए जा रहे हैं।

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने अपने कई डिविजन जिनमें ऑपरेशन या परिचालन इकाई भी शामिल है, में छंटनी की तैयारी कर ली है। दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक में फिलहाल 2,775 कर्मचारी हैं।

शेयर बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 335 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 22000 के पार

मंगलवार और बुधवार की बिकवाली के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में हरियाली लौटी। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। वायदा कारोबार की वीकली एक्सपायरी दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 335.39 अंकों यानी 0.46% की बढ़त के साथ 73,097.28 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 148.96 (0.68%) अंकों की बढ़त के साथ 22,146.65 पर बंद हुआ।

निवेशकों को हुआ लगभग 8 लाख करोड़ रुपये का फायदा
गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान एलएंडटी और आईटी सेक्टर के शेयरों में बढ़त दिखी। इस दौरान इंडिया VIX में 6% की नरमी आई। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन के सेशन के दौरान बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7.93 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 380.1 लाख करोड़ रुपये हो गया।

व्यापक और घरेलू स्थितियों पर अधिक निर्भर स्मॉल और मिडकैप इंडेक्स में क्रमशः 3.4% और 1.8% की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, बुधवार को स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में दो वर्षों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। इनमें बीते 8 फरवरी की रिकॉर्ड हाई की तुलना में क्रमशः 12% और 6.5% की गिरावट दर्ज की गई थी।

निफ्टी आईटी में 1.6% का उछाल आया, बैंक निफ्टी लाल निशान पर हुआ बंद
सेक्टरवार देखें तो निफ्टी आईटी में गुरुवार को 1.6% का उछाल आया। इस दौरान एमफेसिस, एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयरों में खरीदारी दिखी। निफ्टी मीडिया और ऑयल व गैस के शेयर 2% की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स व निफ्टी में बढ़त के बावजूद गुरुवार का दिन बैंक निफ्टी के लिए सही नहीं रहा और यह लाल निशान पर बंद हुआ।

2023 में तकनीकी गड़बड़ियों के लिए सीईओ पीयूश गुप्ता का 27 प्रतिशत वेतन काटा

डीबीएस बैंक के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीयूष गुप्ता का वेतन तकनीकी गड़बड़ी के विभिन्न मामलों के कारण पिछले साल 27 प्रतिशत घटाकर 1.12 करोड़ सिंगापुर डॉलर (करीब 69 करोड़ रुपये) कर दिया गया। बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। 2022 में, गुप्ता को 1.54 करोड़ सिंगापुर डॉलर का वेतन मिला था।

सिंगापुर स्थित बैंक ने फरवरी में कहा था कि उसके सीईओ और समूह प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों के लिए 2023 में मुआवजे में कटौती की गई है। उन्हें पिछले साल हुए डिजिटल व्यवधानों की शृंखला के लिए जवाबदेह ठहराया गया है।

यह वेतन कटौती बैंक के रिकॉर्ड 2023 के मुनाफे और कई क्षेत्रों में आउटपरफॉर्मेंस के बावजूद की गई। 2023 बैंक ने एक रिकॉर्ड बनाया और इसकी कुल आय पहली बार 20 अरब सिंगापुर डॉलर का आंकड़ा पार कर गई। इस बैंक का शुद्ध लाभ 10.3 अरब सिंगापुर डॉलर और इक्विटी पर रिटर्न 18 प्रतिशत की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

सिंगापुर के रहने वाले गुप्ता वेतन कटौती पाने के मामले में अकेले नहीं थे। डीबीएस ने रिपोर्ट में कहा कि डिजिटल व्यवधानों के लिए प्रबंधन की जवाबदेही को दर्शाने के लिए सीईओ सहित वरिष्ठ प्रबंधन के कुल परिवर्तनीय वेतन में 21 प्रतिशत की कटौती की गई है।

सोना 150 रुपये मजबूत हुआ, चांदी 400 रुपये फिसली…

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 150 रुपये की तेजी के साथ 65,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही और यह 65,150 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत इस दौरान 400 रुपए की गिरावट के साथ 74,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र यह 74,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिसमें) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 65,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है।” अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 12 डॉलर की तेजी के साथ 2,122 डॉलर प्रति औंस हो गया। जून में फेडरल रिजर्व की ओर से लिवाली की रफ्तार जारी रहने से हाजिर सोना 2,041.84 डॉलर प्रति औंस की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। मंगलवार को यह 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,128 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाई बीएनपी परिबा के मौलिक मुद्राएं व जिंस विभाग के सहायक उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा, ”अमेरिका के वृहद आर्थिक आंकड़े अनुमानों के कम रहने से पीली धातु में लगातार पांचवें दिन तेजी दर्ज की गई। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में चांदी का भाव गिरावट के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस रह गया जो पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 23.88 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।