Tuesday , April 30 2024

बिज़नेस

जीवन बीमा पॉलिसी सरेंडर करने पर मिलेगा ज्यादा मूल्य, इसी महीने हो सकता है फैसला

आप जीवन बीमा पॉलिसी सरेंडर करते हैं तो इस पर आपको पहले की तुलना में ज्यादा मूल्य मिल सकता है। भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण यानी इरडाई इसी महीने फैसला कर सकता है। नियामक ने दिसंबर में इस पर चर्चा पत्र जारी किया था।

चर्चा पत्र के अनुसार, जीवन बीमा कंपनियों की ओर से पॉलिसी धारकों को दिए जाने वाले सरेंडर मूल्य को बढ़ाने और सरेंडर शुल्क को घटाने का प्रस्ताव दिया गया है। इरडाई का इरादा पॉलिसी धारकों को ज्यादा लाभ देना था। शुल्क घटने से जीवन बीमा कंपनियों के मार्जिन पर 5% तक का असर पड़ेगा। इस प्रस्ताव को उसी रूप में लागू किया जाता है जिस रूप में इसे प्रस्तावित किया गया है, तो पॉलिसी धारकों को मिलने वाला मूल्य दोगुना हो सकता है।

मूल्य को तर्कसंगत बनाने पर विचार
इरडाई इस महीने की बैठक में प्रस्तावित सरेंडर मूल्य को तर्कसंगत बनाने पर विचार करने के लिए तैयार है। इस प्रस्तावित सरेंडर मूल्य के दो पहलुओं पर तर्कसंगत बनाने की दिशा में विचार किया जा रहा है।

बीमा कंपनियों के लिए अच्छा निर्णय इरडाई सरेंडर मूल्य की गणना उसी तरह कर सकता है, जिस तरह आज 5 साल से पहले सरेंडर की गई पॉलिसियों के लिए की जाती है। भले ही बीमा पॉलिसी की अवधि कुछ भी हो। ज्यादा सरेंडर मूल्य 5 साल से ज्यादा की पॉलिसी को ही मिल सकता है, जो बीमा कंपनियों के लिए बड़ा कदम होगा।

शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत; सेंसेक्स 250 अंक टूटा, निफ्टी 22350 से फिसला

फेडरल रिजर्व प्रमुख के कांग्रेस के सामने बयान और इस हफ्ते के जारी होने वाले अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों से पहले, घरेलू इक्विटी सूचकांक मंगलवार को मामूली रूप से कमजोर हुए। वित्तीय, ऊर्जा और आईटी शेयरों के टूटने से बाजार में गिरावट आई। सुबह लगभग 9.17 बजे बीएसई सेंसेक्स 227 अंक या 0.31% की गिरावट के साथ 73,644 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी50 75 अंक या 0.33% की गिरावट के साथ 22,330 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और एक्सिस बैंक कटौती के साथ खुले, जबकि टाटा मोटर्स, एमएंडएम, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व और आईटीसी लाभ में खुले। टाटा मोटर्स के शेयर शुरुआती कारोबार में 4.5% तक चढ़ गए, जब कंपनी ने यात्री और वाणिज्यिक वाहन व्यवसायों को दो अलग-अलग सूचीबद्ध कंपनियों में बांटने की योजना की घोषणा की।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सेगमेंट में सामग्री पर्यवेक्षी चिंताओं का हवाला देते हुए कंपनी को गोल्ड लोन देने से रोकने के बाद आईआईएफएल फाइनेंस के शेयर 20% कम सर्किट के साथ खुले। इस बीच, वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सोमवार को 2024 कैलेंडर वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर 6.8% कर दिया, जो पहले 6.1% था। अनुमान में वृद्धि का श्रेय 2023 में भारत के मजबूत आर्थिक प्रदर्शन और वैश्विक आर्थिक चुनौतियों को कम करने को दिया गया था।

सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी आईटी 0.6% गिर गया, और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.3% तक फिसल गया। निफ्टी ऑटो में टाटा मोटर्स और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज की अगुवाई में 1.3% की वृद्धि हुई। विस्तृत बाजार में, निफ्टी मिडकैप100 0.3% बढ़ गया, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप100 0.4% गिर गया।

शेयर बाजार में गिरावट; सेंसेक्स 195 अंक टूटा, निफ्टी भी 49 अंक तक फिसलकर बंद

बीएसई सेंसेक्स 195.16 अंक टूटकर 73,677.13 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी 49.30 अंक के नुकसान से 22,356.30 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा कारोबार बंद होने तक अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया एक पैसे की बढ़त के साथ 82.89 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर रहा।

कमजोर वैश्विक रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच आईटी और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से मंगलवार को सेंसेक्स में 195 अंक की गिरावट दर्ज की गई जबकि निफ्टी 22,400 अंक से नीचे आ गया। रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 195.16 अंक या 0.26 प्रतिशत टूटकर 73,677.13 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 460.04 अंक या 0.62 प्रतिशत फिसल कर 73,412.25 अंक पर आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.30 अंक या 0.22 प्रतिशत कमजोर होकर 22,356.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी चार दिन की जीत के बाद सोमवार को लाइफटाइम हाई लेवल पर बंद हुए, जिसमें सूचकांकों में करीब 2 फीसदी की तेजी देखी गई। फेड चेयर की कांग्रेस के समक्ष गवाही और प्रमुख अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों से पहले वैश्विक साथियों के सतर्क रुझान से प्रभावित घरेलू बाजार ने पिछले दिन तक नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद मंगलवार को एक रेंज में कारोबार करता दिखा।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”चीन की ओर से महत्वपूर्ण प्रोत्साहन उपायों के अभाव में बाजार की धारणा और कमजोर हुई। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस में 4-4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। नेस्ले, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। वहीं, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयर लाभ में रहे। ”

टाटा मोटर्स ने अपने यात्री और वाणिज्यिक वाहन कारोबार को दो सूचीबद्ध इकाइयों में बदलने की घोषणा की और कारोबार के दौरान इसका प्रतिशत 3.52 प्रतिशत चढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीएसई के स्मॉलकैप शेयरों में 0.63 फीसदी और मिडकैप में 0.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

सोना 800 रुपये मजबूत होकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, चांदी 900 रुपये मजबूत हुई

मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 800 रुपये की तेजी के साथ 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 900 रुपए की तेजी के साथ 74,900 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

विदेशी बाजारों से संकेत लेते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 800 रुपये की तेजी के साथ 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”घरेलू बाजारों में सोना मंगलवार को 65,000 रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।”

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव एक प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 2,110 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से जून में ब्याज दरों में कटौती की अटकलों के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। इस प्रकार पिछले तीन दिनों में एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में 2,400 रुपये से अधिक की बढ़त देखी गई।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, “अमेरिका में औद्योगिक और निर्माण खर्च में कमी के संकेतों के साथ-साथ मुद्रास्फीति के दबाव में कमी के कारण सोने की कीमतों में वृद्धि आई। त्रिवेदी ने कहा कि इसके अलावा भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से शॉर्ट सेलिंग की भूख कम हुई है जिससे पीली धातु का आकर्षण बढ़ा है।

विशेष सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 61 अंक चढ़ा, निफ्टी 22350 के पार

मेटल, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख भारतीय सूचकांकों में शनिवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की गई। विशेष सत्र के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 73,994.7 का नया सर्वकालिक उच्च स्तर दर्ज करने के बाद 73,806.15 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 60.80 अंक या 0.08% की बढ़त के साथ 22,378.40 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 22,419.55 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंचा। निफ्टी के 35 स्टॉक हरे निशान पर बंद हुए जबकि 14 लाल निशान पर बंद हुए। निफ्टी के एक स्टॉक में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

टाटा स्टील के शेयर टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे
शनिवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार की बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान टाटा स्टील का रहा। उसके बाद आईटीसी और टाटा मोटर्स के शेयरों में बढ़त दिखी। शनिवार के कारोबार के दौरान टाटा स्टील, हीरो मोटो कॉर्प, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जजोन और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर टॉप गेनर्स रहे। वहीं दूसरी ओर, महिद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजूकी, एनटीपीसी, सन फार्मास्युटिकल्स और नेस्ले इंडिया के शेयर टॉप लूजर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। व्यापक बाजार की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 और निफ़्टी स्मॉलकैप 100 में क्रमशः 0.74% और 0.69% की बढ़त दिखी।

शेयर बाजार में साप्ताहिक बंदी के दिन शनिवार को क्यों हुआ कारोबार?
शेयर बाजार में शनिवार को साप्ताहिक बंदी के दिन ट्रेडिंग के जरिए यह चेक किया गया कि किसी अवांछित घटना को टालने के लिए हमारे सिस्टम कितने कारगर हैं। शेयर बाजार और डिपॉजिटरी डिजास्टर रिकवरी साइट से इंट्राडे स्विच ओवर की तैयारी के तहत बिजनेस कंटिन्यूटी प्लान और डिजास्टर रिकवरी साइट जैसे फ्रेमवर्क लागू कर रहे हैं। इसी के तहत शनिवार को बाजार खोलने का फैसला किया गया है।

भारत-नेपाल में जल्द शुरू होगी डिजिटल भुगतान सेवा, नए दिशा-निर्देश जारी

भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक के नए दिशानिर्देशों की सराहना करते हुए कहा कि नए निर्देशों से भारत-नेपाल के बीच डिजिटल वित्तीय सेवाओं का विस्तार होगा। नए निर्देशों के तहत अब नेपाल के नागरिक प्रति डिजिटल लेनदेन के जरिये 2 लाख रुपये भारत से नेपाल भेज सकते हैं। इसके अलावा वॉक-इन ग्राहक प्रति लेनदेन 50,000 रुपये भेज सकते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नेपाल में यूपीआई की सुविधा के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस-नेपाल क्लियरिंग हाउस लिमिटेड का जल्द उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद भारत-नेपाल के बीच नकदी ले जाने असुविधा खत्म हो जाएगी। आरबीआई के नए निर्देशों के मुताबिक, नेपाली खाताधारकों को प्रति लेनदेन 2 लाख रुपये भेजने की अनुमति दी गई है।

इसके अलावा ग्राहक साल में 12 बार व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति होकर 50,000 रुपये की राशि नेपाल भेज सकते हैं। जून 2023 में, एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और नेपाल क्लियरिंग हाउस लिमिटेड (एनसीएचएल) ने भारत के यूपीआई और नेशनल पेमेंट्स इंटरफेस को एकीकृत करके दोनों देशों के बीच सीमा पार डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू करने का एलान किया था। इसे नेपाल में एनपीआई नाम दिया जाएगा।

अरबों डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं चैटजीपीटी फाउंडर सैम आल्टमैन , पर ओपन एआई नहीं है वजह

ओपनएआई के सह-संस्थापक और सीईओ सैम आल्टमैन की कुल संपत्ति दो अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। हालांकि हैरानी की बात ये है कि सैम आल्टमैन को दुनिया के सबसे चर्चित आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्टार्टअप का चेहरा माना जाता है, लेकिन उनकी संपत्ति में इस एआई स्टार्टअप का योगदान नहीं है।

विभिन्न स्टार्टअप में निवेश से बनाई संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैम आल्टमैन के एआई स्टार्टअप ओपनएआई में कोई हिस्सेदारी नहीं है और सैम आल्टमैन की संपत्ति में बड़ी हिस्सेदारी वेंचर कैपिटल्स फंड और विभिन्न स्टार्टअप में निवेश की है। सैम आल्टमैन ने रेडइट में भी निवेश किया हुआ है और जल्द ही रेडइट के शेयर जारी होने वाले हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि सैम आल्टमैन की संपत्ति में आने वाले महीनों में और इजाफा होगा। ओपनएआई की कुल वैल्यू 86 अरब डॉलर आंकी गई है, लेकिन इसके सीईओ होते हुए भी सैम आल्टमैन के पास इसकी हिस्सेदारी नहीं है और ओपनएआई में सबसे बड़ी हिस्सेदारी 49 फीसदी माइक्रोसॉफ्ट की है।

सैम आल्टमैन की कुल संपत्ति में से 1.2 अरब डॉलर की संपत्ति वेंचर कैपिटल फंड से आती है। आल्टमैन ने 43 करोड़ डॉलर अपॉलो प्रोजेक्ट में निवेश किए हैं। साथ ही रेडइट में आल्टमैन की 8.7 फीसदी हिस्सेदारी है। आल्टमैन ने 50 करोड़ डॉलर न्यूक्लियर फ्यूजन कंपनी हेलियोन एनर्जी इंक में निवेश किए हैं। साथ ही 18 करोड़ डॉलर रेट्रो बायोसाइंस में इन्वेस्ट किए हैं।

मस्क ने सैम आल्टमैन पर किया मुकदमा
टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने ओपनएआई और उसके सीईओ सैम आल्टमैन समेत कंपनी के कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा कर दिया है। ये मुकदमा समझौते के कथित उल्लंघन के मामले में दर्ज कराया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में मस्क या सैम आल्टमैन की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

तेल के बिना भी दोनों देशों का व्यापार 100 अरब डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य, इन सेक्टर्स में है संभावनाएं

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच 2030 तक 100 अरब अमेरिकी डॉलर के गैर-तेल व्यापार का लक्ष्य महत्वाकांक्षी है, लेकिन इसे हासिल किया जा सकता है। ये कहना है भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष आर दिनेश का। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कपड़ा, आभूषण और फार्मा जैसे क्षेत्रों में व्यापार बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं। आर दिनेश ने कहा कि दोनों देशों के बीच मई 2022 में लागू हुए मुक्त व्यापार समझौते के चलते द्विपक्षीय व्यापार और निवेश में बढ़ोतरी हुई है।

क्या बोले सीआईआई अध्यक्ष
आर दिनेश वैश्विक निवेशकों के कार्यक्रम ‘इन्वेस्टोपिया’ और विश्व व्यापार संगठन के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए आबु धाबी पहुंचे थे। आबु धाबी में मीडिया से बात करते हुए आर दिनेश ने कहा कि ‘भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच गैर-तेल द्विपक्षीय व्यापार को साल 2030 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य महत्वकांक्षी है,

लेकिन इस हासिल किया जा सकता है।’ उन्होंने कहा कि ‘यह समझौता, जिसे आधिकारिक तौर पर ‘व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता’ कहा गया है, रत्न और आभूषण, कपड़ा और परिधान, चमड़ा, फार्मास्युटिकल्स, चिकित्सा उपकरण और कई इंजीनियरिंग उत्पादों जैसे सभी श्रम-गहन क्षेत्रों तक शुल्क मुक्त पहुंच उपलब्ध कराता है।’ वित्त वर्ष 2022-23 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 84.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। भारत अब यूएई का शीर्ष गैर-तेल व्यापार भागीदार है।

इन सेक्टर्स में बढ़ सकता है सहयोग
आर दिनेश ने कहा, ‘भारत का विशाल उपभोक्ता आधार और बढ़ती विनिर्माण क्षमता संयुक्त अरब अमीरात के उत्पादों के लिए इसे एक आकर्षक बाजार बनाती है। जबकि वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में यूएई की स्थिति भारतीय निर्यात को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच की सुविधा प्रदान करती है।

क्या स्पाइसजेट में होने वाली है 1,400 कर्मचारियों की छंटनी? एयरलाइन ने कही यह बात

नकदी संकट से जूझ रही बजट एयरलाइन स्पाइसजेट लागत में कटौती और निवेशकों की रुचि बनाए रखने के लिए 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। एयरलाइन में वर्तमान में 9,000 कर्मचारी हैं और यह लगभग 30 विमानों का संचालन करता है। इनमें से आठ विदेशी वाहकों से वेट-लीज पर लिए गए हैं, साथ ही चालक दल और पायलट भी इसके साथ हैं। स्पाइसजेट ने नौकरी में कटौती की पुष्टि की है।

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, “यह फैसला परिचालन आवश्यकताओं को देखते हुए कंपनी की लागत कम करने के लिए लिया गया है।” मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने कहा कि 60 करोड़ रुपये के सैलरी बिल को देखते हुए कर्मचारियों की संख्या में कटौती का जरूरी हो गया था।

एक अन्य शख्स ने छंटनी का जिक्र करते हुए बताया, “लोगों को पहले से ही कॉल आना शुरू हो गया है। स्पाइसजेट कई महीनों से वेतन भुगतान में देरी कर रही है। कई लोगों को अभी तक जनवरी का वेतन नहीं मिला है। स्पाइसजेट ने कहा है कि वह 2,200 करोड़ रुपये का फंड हासिल करने की प्रक्रिया में है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कुछ निवेशकों ने इसमे दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

हालांकि, एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “फंडिंग में कोई देरी नहीं हो रही है और हम अपने फंड इकट्ठा करने के मामले में अच्छी तरह से प्रगति कर रहे हैं और पहले ही अपनी सार्वजनिक घोषणाएं कर चुके हैं। “हम अगली किस्त के लिए अतिरिक्त घोषणाएं करेंगे। अधिकांश निवेशकों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है।

कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी के परिसरों में ईडी का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को कर्नाटक के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। सूत्र ने बताया कि यह छापेमारी कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत की गई है।

बेल्लारी के 34 वर्षीय विधायक के परिसरों और कर्नाटक एवं तेलंगाना के कई इलाकों में छापा मारा गया। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने रेड्डी के बेल्लारी और बंगलूरू के परिसरों में छापेमारी की। रेड्डी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामला कर्नाटक पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और भूमि सौदों के आरोपों से जुड़ा है। फिलहाल यह मामला ईडी की जांच के दायरे में हैं।