Tuesday , April 23 2024

मनोरंजन

‘शैतान’ से सामने आया आर माधवन का पहला लुक, नीली आंखों में अभिनेता का दिखा भयानक अंदाज

अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म ‘शैतान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो एक अलौकिक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन अभिनेता आर माधवन और ज्योतिका के साथ नजर आएंगे। बीते दिन फिल्म से ज्योतिका का पहला पोस्टर साझा किया गया था। वहीं, आज निर्माताओं ने आर माधवन का लुक जारी किया है।

‘टाइगर वर्सेस पठान’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग!

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ सुर्खियों में हैं। ‘टाइगर 3’ और ‘पठान’ की सफलता के बाद अब मेकर्स ने स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म की शूटिंग को लेकर एक अपडेट सामने आया है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, सलमान और शाहरुख ने अप्रैल के शूट शेड्यूल के लिए अपनी तारीख दे दी हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जून या जुलाई महीने से शुरू की जाएगी। निर्माता अभी फिल्म की कास्टिंग कर रहे हैं। वहीं, फिल्म के प्री प्रोडक्शन को लेकर भी तेजी से काम चल रहा है।

हालांकि, अभी कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण फ्रेंचाइजी में वापसी करेंगी या नहीं इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कैटरीना को ‘टाइगर’ में जोया का किरदार निभाते हुए देखा गया था, जबकि दीपिका ‘पठान’ में रूबीना के रूप में जासूसी करती नजर आई थीं।

‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ की सफलता को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘टाइगर वर्सेज पठान’ भी इसी तरीके से काफी बड़ी फिल्म बनकर उभर सकती है। ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के नाम से ही यह बात साफ हो रही है कि इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान एक दूसरे के खिलाफ जंग लड़ते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का भी निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करने वाले हैं।

सलमान खान ने एक बातचीत के दौरान अपने आगामी प्रोजेक्ट ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के बारे में भी बताया, जो एक क्रॉसओवर फिल्म है। ‘टाइगर बनाम पठान’ की शूटिंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि टाइगर हमेशा तैयार रहता है, इसलिए जब भी चीजें लॉक होंगी वे वहां रहेंगे।

रिलीज हुआ अक्षय-टाइगर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टाइटल ट्रैक, लोगों ने की अमिताभ-गोविंदा से तुलना

अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज को तैयार है। इस फिल्म में वे पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन करते नजर आने वाले हैं। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल की बहुचर्चित फिल्मों से एक है। दर्शक अभी से ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। अब फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है। आइए जानते हैं कि फैंस को फिल्म का टाइटल ट्रैक कैसा लगा है।

साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के पहले गाने का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। गाने के रिलीज होते ही लोगों को 1999 में आई अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर बड़े मियां छोटे मियां की याद आ गई। एक तरफ तो फिल्म को दर्शकों काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रही है। वही, दूसरी ओर कुछ यूजर्स ने इसे अभी से फ्लॉप बता दिया है और टाइगर को गणपत के फ्लॉप की याद दिला रहे हैं।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टाइटल ट्रैक सिर्फ एक गाना नहीं है। इस गाने में 100 से अधिक डांसर्स शामिल हैं। गाने को बॉस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया। इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर और विशाल मिश्रा ने गया है। वहीं, गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। यह गाना देहरादून में तैयार किया गया है।

निर्माता जैकी भगनानी ने निर्माण प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा, “बड़े मियां छोटे मियां एक ऐसी फिल्म है, जो जनता और युवाओं को और उत्साहित कर देगी। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का ब्रोमांस फैंस के बीच सुर्खियां बटोरने के लिए तैयार हैं। अक्षय और टाइगर कुछ ऐसा करने वाले हैं, जिसे किसी ने पहले कभी नहीं देखा होगा।”

साल 2024 में ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। वहीं आज मेकर्स ने इसके टाइटल ट्रैक के टीजर को भी रिलीज कर दिया है। सोमवार यानी 19 फरवरी 2024 को इस फिल्म के टाइटल ट्रैक को लॉन्च किया जाएगा। इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है। वहीं, अली अब्बास जफर ने अक्षय और टाइगर की इस मेगा एक्शन फिल्म का निर्देशन किया है।

‘सुनाई दे रहा है, बेहरा..’, अवॉर्ड शो में करण जौहर पर बरसे रणबीर! जवाब सुन हैरान हुए निर्माता

रणबीर कपूर इन दिनों अपने कई आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। रणबीर का एक एक अवॉर्ड शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो गुजरात के अवॉर्ड शो की बताई जा रही है। इस अवॉर्ड शो की मेजबानी करण जौहर और आयुष्मान खुराना कर रहे हैं। करण, रणबीर के बारे में कुछ ऐसा कह देते हैं कि रणबीर उन पर भड़क जाते हैं।

करण पर भड़के रणबीर कपूर!
वायरल वीडियो में करण रणबीर से मदद मांगते नजर आ रहे हैं। करण ने रणबीर को संबोधित करते हुए कहा, “रणबीर ही कर सकता है, रणबीर ही करेगा, रणबीर को ही करना चाहिए, रणबीर को हमारी मदद करनी चाहिए।” रणबीर ने उनकी बातों का दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया। एनिमल का अपना डायलॉग बोलते हुए कहा, ‘सुनाई दे रहा है, बेहरा नहीं हूं मैं।’ उनके इस रिएक्शन से करण हैरान रह गए। यह वीडियो एक फैन पेज से साझा किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अपने पिता को समर्पित किया यह अवॉर्ड
इस शो में रणबीर कपूर ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड अपने नाम किया। अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर को याद किया। रणबीर ने कहा, ‘मैं यह पुरस्कार अपने पिता ऋषि कपूर को समर्पित करना चाहूंगा। हर दिन मैं आपके आपको याद करता हूं पापा, और आज मैं जो कुछ भी आपकी वजह से हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।’ उन्होंने यह पुरस्कार एनिमल का निर्देशन करने वाले संदीप वांगा रेड्डी और उनकी बेटी राह कपूर को भी समर्पित किया।

रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट
रणबीर कपूर आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। अभिनेता की आगामी फिल्मों की बात करें, तो उनके पास पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं। रणबीर जल्द ही निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे। इसमें वे अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। इसके अलावा वे ‘एनिमल पार्क’ में भी हैं, जो वर्ष 2023 की हिट फिल्म ‘एनिमल’ का सीक्वल है। वहीं, रणबीर ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में राम की भूमिका में दिखेंगे।

लंदन में वेब सीरीज ‘पोचर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, बहन शाहीन और मां सोनी के साथ शामिल हुईं आलिया भट्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। अभिनय के साथ-साथ उन्होंने प्रोडक्शन में भी कदम रखा है। आलिया इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘पोचर’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस सीरीज से वह कार्यकारी निर्माता के तौर पर जुड़ी हैं। बीते दिन लंदन में वेब सीरीज ‘पोचर’ की विशेष स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान आलिया ने ब्लैक कलर की साड़ी में ग्लैमर का तड़का लगाया।

एमी पुरस्कार विजेता निर्माता-निर्देशक रिची मेहता की वेब सीरीज ‘पोचर’ हाथी दांत के सबसे बड़े शिकार गिरोह की सत्य घटना पर आधारित है। लंदन में बीते दिन इसी स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जिसमें आलिया भट्ट काले रंग की वेलवेट की साड़ी में शामिल हुईं। इस दौरान की तस्वीरें आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा की हैं। तस्वीरों में आलिया बला की खूबसूरत लग रही हैं।

शनिवार रात को हुए इस कार्यक्रम में आलिया काफी उत्साहित नजर आईं। आलिया के साथ ‘पोचर’ की विशेष स्क्रीनिंग में उनकी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी शामिल हुई थीं। इवेंट के लिए आलिया ने सुनहरे बॉर्डर वाली ब्लैक वेलवेट साड़ी चुनी। इसे उन्होंने ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था। आलिया ने मोतियों का हार और झुमके भी पहने थे और अपने बालों का बन बनाया हुआ था। आलिया के इस लुक पर सबकी निगाहें टिक गईं। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो और फिल्म निर्देशक गुरिंदर चड्ढा भी शामिल हुए। प्राइम वीडियो इंडिया ने इंस्टाग्राम पर इस इवेंट की कई तस्वीरें साझा की। तस्वीरों को साझा कर प्राइम ने कैप्शन में लिखा, ‘आज रात इस विशेष स्क्रीनिंग में जंगल की गूंज लंदन में छा गई।’

अनुष्का लंदन में देंगी दूसरे बच्चे को जन्म? हर्ष गोयनका की पोस्ट से कयासों का बाजार गर्म

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बीते कुछ समय से हेडलाइंस में हैं। खबरों की मानें तो अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं। अभिनेत्री और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली दूसरे बच्चे के आगमन की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, दंपति की ओर से इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। अभिनेत्री की डिलीवरी पर आई नई रिपोर्ट लाइमलाइट में है।

अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की अटकलें तब शुरू हुईं जब बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने उनके या विराट के नाम का सीधे उल्लेख किए बिना एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बड़ा संकेत दिया। उनके एक्स पोस्ट ने व्यापक धारणा को जन्म दिया कि वह सेलिब्रिटी जोड़े का जिक्र कर रहे थे। हैशटैग ‘मेड इन इंडिया’ और ‘टू बी बॉर्न इन लंदन’ ने धारणाओं को और बढ़ा दिया।

हर्ष गोयनका ने पोस्ट कर लिखा, ‘अगले कुछ दिनों में एक नया बच्चा जन्म लेने वाला है। आशा है कि बच्चा सबसे महान क्रिकेटर पिता की तरह भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। या यह मां का अनुसरण करेगा और फिल्म स्टार बनेगा?’ गोयनका का यह पोस्ट सामने आने के बाद से ही सुर्खियों में है। साथ ही फैंस मानने लगे हैं कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जल्द ही लंदन में दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें सबसे पहले अक्तूबर 2023 में सामने आई थीं। जोड़े के एक करीबी सूत्र ने इस खबर का संकेत देते हुए सुझाव दिया कि वे इसे बाद में औपचारिक रूप से साझा करेंगे। जनवरी 2024 में एबी डिविलियर्स ने भी इसकी पुष्टि की, जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी को संबोधित किया। हालांकि, कुछ समय बाद ही डिविलियर्स ने अपने शब्द वापस ले लिए और इसे अपनी भूल बताते हुए कोहली परिवार से माफी मांग ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री कुछ दिनों के भीतर ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

चेक रिटर्न मामले पर संतोषी का बयान, बोले- चिंता की नहीं कोई बात, आसानी से हल हो जाएगा मामला

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक राजकुमार संतोषी इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्माण आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जा रहा है। इस बीच शुक्रवार को चेक रिटर्न मामले में गुजरात के जामनगर की एक अदालत ने संतोषी को दो साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें दो करोड़ रुपये का भुगतान शिकायतकर्ता को करने को कहा है। अब इस मामले पर संतोषी का जवाब सामने आया है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संतोषी ने इस मामले को लेकर कहा, ‘यह कुछ भी नहीं है, इसके बारे में चिंता की जरूरत नहीं है। यह एक फर्जी मामला है। सुर्खियों में बने रहने के लिए लोग ऐसा करते हैं। चूंकि आप एक बड़ा नाम हैं, इसलिए ऐसे मुद्दे भी समाचार बन जाते हैं।’

संतोषी ने आगे कहा, ‘इस मामले को आसानी से हल कर लिया जाएगा। मेरे वकील इस मामले को लेकर सक्रिय हैं। मैं इसे लेकर जरा भी परेशान नहीं हूं। कानून को अपना काम करने दीजिये। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। फिलहाल मैं अपनी आगामी फिल्म ‘लाहौर 1947′ की शूटिंग कर रहा हूं। शबाना आजमी भी फिल्म के लिए अपनी शूटिंग शुरू कर चुकीं है। मैंने पहले उनके साथ काम नहीं किया है और मैं काफी उत्साहित हूं।’

वहीं, संतोषी के वकील की ओर से बताया गया कि अदालत ने अपने फैसले पर 30 दिनों के लिए रोक लगा दी है और उन्हें जमानत भी दे दी है। हमने कोर्ट के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करने के लिए समय मांगा था। मजिस्ट्रेट अदालत ने कई तथ्यों को नजरअंदाज किया और हमारे खिलाफ फैसला सुनाया है। हम इन बिंदुओं के आधार पर उच्च न्यायालय में अपील करेंगे।

दरअसल पूरा मामला एक उद्योगपति अशोक लाल से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने फिल्म के निर्माण के लिए संतोषी को एक करोड़ रुपये उधार दिए थे, जिसके एवज में संतोषी ने उन्हें 10 लाख रुपये के 10 चेक दिए थे, लेकिन ये सभी चेक बाउंस हो गए। कानूनी नोटिस जारी करने के बाद भी जब संतोषी ने अशोक लाल के पैसे नहीं लौटाए। इसके बाद उद्योगपति ने साल 2017 में अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

दूसरे हफ्ते में आते ही डगमगाई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, जानें अन्य फिल्मों का हाल

सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में लगी हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करा रही हैं। इनमें से कई फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं, तो कई असफल रही हैं। सिनेमाघरों में इन दिनों शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, रजनीकांत की ‘लाल सलाम’, ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’ और तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ लगी हुई है, जो दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। इन सभी फिल्मों के प्रदर्शन का हाल इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पता चलेगा। तो चलिए जानते हैं शुक्रवार को इन फिल्मों का क्या हाल रहा…

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की रिलीज को एक हफ्ता पूरा हो गया है। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फैंस को शुरुआत से ही इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म में एक वैज्ञानिक और रोबोट की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में रोबोट की भूमिका कृति सेनन ने निभाई है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने आठवें दिन 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ ही इसने 47 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

लाल सलाम
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ को भी रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। एक हफ्ते में ही फिल्म फ्लॉप की कगार पर नजर आ रही है। रजनीकांत ने इस फिल्म में कैमियो रोल किया है। ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सलाम’ आठवें दिन महज 27 लाख रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने अब तक 15.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

फाइटर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादिकोण स्टारर ‘फाइटर’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो गए हैं। चौथे में हफ्ते में कदम रखते ही फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर ऋतिक और दीपिका की जोड़ी देखने को मिली है। 23वें दिन फिल्म ने 85 लाख की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 202.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

चोटिल होने के बाद भी ‘छावा’ ने नहीं हारी हिम्मत, हाथ पर प्लास्टर बांध जिम में बहाया पसीना

विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में अभिनेता को छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में देखा जाएगा। विक्की अपने किरदार को लेकर काफी सजग हैं। साथ ही इसमें ढलने के लिए फिटनेस के प्रति अपना समर्पण दिखाते नजर आए हैं। अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी लगन देखकर फैंस प्रेरित हो रहे हैं।

प्लास्टर बांध किया वर्कआउट
वायरल वीडियो में विक्की कौशल के हाथ में प्लास्टर लगा नजर आ रहा है। बावजूद इसके अभिनेता जिम में पसीना बहाते देखे जा रहे हैं। दरअसल, अभिनेता हाल ही में एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान घायल हो गए, लेकिन उन्होंने इसका असर अपनी फिटनेस पर नहीं आने दिया। प्लास्टर लगे हाथों से अभिनेता वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। विक्की ने यह वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कर फैंस को फिटनेस के प्रति प्रेरित किया।

कैप्शन से जीते दिल
वीडियो को साझा करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन दिया, ‘जब हम दौड़ नहीं सकते, तो हम चलते हैं… हम रुकते नहीं हैं।’ विक्की कौशल के फैंस उनके जज्बे की सराहना करते और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते नजर आ रहे हैं। ‘छावा’ में येसुबाई भोंसले के किरदार में रश्मिका मंदाना भी हैं।

विक्की कौशल का वर्कफ्रंट
‘छावा’ छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक नाटक है। यह फिल्म लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित है। यह 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘सैम बहादुर’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ के साथ विक्की कौशल के लिए साल 2023 सफल रहा। उनकी आगामी परियोजनाओं में ‘मेरे मेहबूब मेरे सनम’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ शामिल हैं।

जबर्दस्त एक्शन सीन करना चाहती हैं नोरा, निर्देशक से की महिलाओं के लिए ऐसे किरदार लिखने का आग्रह

बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘क्रैक’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्हें स्टंट सीखने में मदद मिली। वह भविष्य में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की तरह नेक्स्ट लेवल एक्शन करना चाहती हैं। नोरा ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने कहा कि डांस की तरह एक्शन भी कोरियोग्राफी पर आधारित है।

नोरा फतेही ने हाल ही में कहा, ‘एक डांसर के रूप में, आप एक एथलीट की तरह भी हैं। हम अपने शरीर को शारीरिक रूप से जिस स्तर पर ले जाते हैं, वह पागलपन भरा है। आप डांस और एक्शन की दुनिया में भी यही काम करते हैं, जब एक्शन डायरेक्टर कोई सीन तैयार कर रहें हों, तो आपको एक निश्चित कोरियोग्राफी का पालन करना होता है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि इससे मुझे मदद मिली। अर्जुन और विद्युत ने अगले स्तर का एक्शन किया। मेरे पास एक एक्शन सीक्वेंस था लेकिन उन्होंने जो किया वह बिल्कुल अलग था। मैं केवल यही आशा करती हूं कि एक दिन लेखक महिला भूमिकाओं वाली फिल्में बनाएं, जो ऐसे स्टंट कर सकें। मैं ऐसा चाहती हूं, क्योंकि मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं।’ आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित क्रैक में नोरा विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के साथ स्क्रीन साझा करेंगी।

‘क्रैक’ में अर्जुन रामपाल खलनायक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। नोरा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो व्यक्ति अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण खो देता है वह खलनायक है। ये इच्छाएं दूसरे व्यक्ति के लिए हानिकारक हो सकती हैं। बिल्कुल स्वार्थी होने के कारण वह व्यक्ति एक प्रकार से खलनायक प्रवृत्ति की ओर चला जाता है। यदि आपकी ऐसी इच्छाएं हैं, जो हानिकारक नहीं हैं और वे खलनायक की इच्छाओं जितनी ही मजबूत हैं लेकिन वे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं।’