Saturday , May 4 2024

मनोरंजन

‘सितारे जमीन पर’ से दमदार वापसी करने को तैयार आमिर, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर की पुष्टि

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शक इस फिल्म से जुड़े छोटे से छोटे अपडेट पाने के लिए उत्साहित रहते हैं। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज को लेकर एक अपडेट सामने आया है। आमिर ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट की पुष्टि की है। आठ साल बाद अभिनेता अपनी फिल्म क्रिसमस के अवसर पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार वर्ष 2016 में क्रिसमस पर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ रिलीज की थी।

कैमियो किरदार में नजर आएंगे आमिर
आमिर ने अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग अभी शुरू की है, जिसका टाइटल ‘सितारे जमीन पर’ है। हम इसे इस साल के अंत तक क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। यह एक मनोरंजक फिल्म है, मुझे इसकी कहानी पसंद है। हालांकि, आप मुझे इस फिल्म में मुख्य अभिनेता के रूप में नहीं देख पाएंगे, लेकिन मैं इसमें कुछ छोटी भूमिकाएं कर रहा हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि देखते हैं दर्शक इस फिल्म को देखकर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में आएंगी नजर
साल 2007 में आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था। आमिर खान इस फिल्म में एक शिक्षक की भूमिका में दिखाई दिए थे। वहीं, अब आमिर अपनी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। बीते दिनों मीडिया से इस फिल्म के बारे में बातें करते हुए आमिर ने कहा, ‘सितारे जमीन पर में मैं एक अलग रूप में आप सबसे मिलने वाला हूं। यह किरदार बेहद भावुक किरदार है। उम्मीद है कि आपको यह फिल्म भी पसंद आएगी।’ रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सितारे जमीन पर’ में जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका में हैं। यह जेनेलिया और आमिर की एक साथ पहली फिल्म है।

आमिर खान का वर्कफ्रंट
आमिर खान ने 2022 में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के बाद अभिनय से ब्रेक ले लिया था। हालांकि, वह निर्माता के तौर पर लगातार एक्टिव हैं। अभिनेता राजकुमार संतोषी और सनी देओल के साथ ‘लाहौर 1947’ में काम कर रहे हैं। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की कई फिल्में एक साथ फ्लोर पर आने वाली हैं। बैनर के पास 2024 की पहली छमाही में रिलीज के लिए दो फिल्में हैं, पहली किरण राव द्वारा निर्देशित ‘लापता लेडीज’ और दूसरी- संजय मिश्रा की ‘प्रीतम प्यारे’।

‘आर्टिकल 370’ ने ‘क्रैक’ को किया पस्त, दर्शक को तरस रही ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’

बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 बनने के लिए भिड़ंत जारी है। इन दिनों तीन फिल्में सिनेमाघरों में दर्शक जुटाने की पुरजोर कोशिशें कर रही हैं। इनमें शाहिद कपूर और कृति सेनन की 19 दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ समेत यामी गौतम अभिनीत ‘आर्टिकल 370’ और विद्युत जामवाल-अर्जुन रामपाल अभिनीत ‘क्रैक’ शामिल हैं। इन तीनों फिल्मों ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया? आइए जान लेते हैं-

‘क्रैक’
आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘क्रैक’ ने बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी। हालांकि, यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं ले पाई। साथ ही इसकी रफ्तार भी बेहद धीमी रही है। ‘क्रैक’ की कमाई में लगातार गिरावट जारी है। फिल्म ने अपनी रिलीज के चार दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 9.70 करोड़ रुपये की कमाई की। मूवी ने पांचवें दिन (मंगलवार) को एक करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 10.70 करोड़ रुपये ही हो पाया है।

‘आर्टिकल 370’
आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का धमाल जारी है। यामी गौतम अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। 25-35 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस 5.9 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। ‘आर्टिकल 370’ ने अपनी रिलीज के चार दिन में 26.15 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, इसने पांचवें दिन (मंगलवार) भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 29.40 करोड़ रुपये हो गया है।

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’
अमित जोशी और आराधना शाह ने फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के जरिए दर्शकों के सामने अनोखी कहानी पेश की। हालांकि, लोगों को यह कहानी कुछ खास रास नहीं आई। शाहिद कपूर और कृति सेनन अभिनीत रोबोट और इंसान के प्यार के इर्द बुनी गई इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 18 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 74.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने 19वें दिन (मंगलवार) को 75 लाख रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 75.40 करोड़ रुपये हो गया है।

ट्रैफिक गार्ड से भिड़ीं तेलुगु अभिनेत्री सौम्या जानू, फाड़े कपड़े और छीना फोन, वीडियो वायरल

तेलुगु अभिनेत्री सौम्या जानू अपने एक वायरल वीडियो के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। क्लिप में अभिनेत्री को ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक होम गार्ड के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। यह सबकुछ गार्ड के जरिए अभिनेत्री को गलत रास्ते पर जाने से रोकने के कारण हुआ। घटना हैदराबाद के पॉश बंजारा हिल्स इलाके की है। सौम्या और ट्रैफिक गार्ड के टकराव का वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। साथ ही लोग अभिनेत्री की हरकत को देखकर उनकी आलोचना कर रहे हैं। वहीं, कुछ नेटिजन्स ने सौम्या के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।

सौम्या जानू ने की ट्रैफिक गार्ड से मारपीट
यह घटना तब हुई जब अभिनेत्री बंजारा हिल्स में गलत दिशा में अपनी कार चला रही थीं, जिसे एक ट्रैफिक होम गार्ड ने रोका। वीडियो पर लगे टाइमस्टैंप के मुताबिक, यह घटना शनिवार शाम करीब 8:24 बजे की है। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि आसपास खड़े लोगों के हस्तक्षेप करने के प्रयासों के बावजूद, अभिनेत्री ने अपना आक्रामक व्यवहार जारी रखा। स्थिति तब बिगड़ गई जब उन्होंने ट्रैफिक होम गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी, जो घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था। हैरान करने वाली बात यह है कि सौम्या ने होम गार्ड के कपड़े फाड़ दिए और उसका फोन भी जब्त कर लिया।

ट्रैफिक गार्ड ने दर्ज कराई शिकायत
हमले के बाद, ट्रैफिक होम गार्ड ने बंजाराहिल्स पुलिस स्टेशन में शिकायत की। घटना का विवरण दिया और वायरल वीडियो का उपयोग करके सबूत प्रस्तुत किए। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में आक्रोश है और सौम्या जानू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

यामी की ‘आर्टिकल 370’ का जलवा बरकरार, पहले सोमवार ही पटरी से लड़खड़ाई ‘क्रैक’

सिनेमाघरों में हमेशा कई फिल्में लगी रहती हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन कराती हैं। इस महीने कई मशहूर सितारों की फिल्में सिनेमाघरों में लोगों के मनोरंजन के लिए लगी हुई हैं। जनवरी में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ अभी तक टिकी हुई है। वहीं, 9 फरवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। वहीं, इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ और विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ ने भी दस्तक दी है। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को पछाड़ने में लगी हैं। तो आइए जानते हैं सोमवार को इन फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया…

आर्टिकल 370
यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल 370’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में यामी और प्रियामणि के अभिनय प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ हो रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने अच्छी कमाई की थी, लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ मंडे टेस्ट में पास हो गई है। सोमवार को यानी चौथे दिन फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म ने 26.15 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन कर लिया है।

क्रैक: जीतेगा तो जिएगा
विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल स्टारर ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में विद्युत और अर्जुन के साथ नोरा फतेही भी एक्शन अवतार में नजर आई हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर जबर्दस्त कमाई की थी। हालांकि, बाद में फिल्म की कमाई धीमी हो गई है। ‘क्रैक’ ने ओपनिंग डे पर 4.25 करोड़ कमाए थे। इस बाद इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली है। चौथे दिन ‘क्रैक’ ने एक करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म ने 9.70 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन कर लिया है।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर शाहिद-कृति की जोड़ी देखने को मिली है। फिल्म में कृति सेनन ने रोबोट का किरदार निभाया है। फिल्म की कमाई की बात करें फिल्म कमाई के मामले में अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। हालांकि, अब फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगता दिखता रहा है। फिल्म ने 18वें दिन महज 8 लाख रुपये की कमाई की है। अब तक इस फिल्म ने 74.35 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

फाइटर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म कमाई के मामले में धीमी चाल चल रही है। ऋतिक और दीपिका इस फिल्म में पहली साथ में पर्दे पर रोमांस करते दिखाई दिए हैं। दोनों का साथ में सिल्वर स्क्रीन पर आना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। ‘फाइटर’ ने 33वें दिन 16 लाख की कमाई की है। इसी के साथ ही इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 211.26 करोड़ रुपये हो गया है।

ऑस्कर प्रेजेंटर के पहले राउंड में शामिल हैं ये नाम, भारत में इस दिन होगा अवॉर्ड का सीधा प्रसारण

96वें अकादमी पुरस्कार के पहले दौर की घोषणा हो चुकी है। 10 मार्च को ऑस्कर अवाॅर्ड्स को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। जैडेया, मिशेल फीफर और ऑस्कर विजेता निकोलस केज और अल पचिनो प्रस्तुतकर्ताओं के पहले सेट में से है, जिनकी घोषणा 27 फरवरी को हुई थी। ऑस्कर प्रेजेंटर के पहले सेट में अन्य नाम महेरशला अली, जेमी ली कर्टिस, ब्रेंडन फ्रेजर, जेसिका लैंग, मैथ्यू मैककोनाघी, लुपिता न्योंगो, के ह्वी क्वान, मिशेल येओह और सैम रॉकवेल हैं। जल्द ही अन्य प्रेजेंटर को लेकर भी घोषणा की जाएगी।

इस दिन हुई थी नॉमिनेशन की घोषणा
होस्ट और कॉमेडियन जिमी किम्मेल करीब तीन वर्ष बाद ऑस्कर के मेजबान के रूप में वापस लौटे। 96वें अकादमी पुरस्कार का कार्यकारी निर्माण राज कपूर, मौली मैकनेरनी और कैटी मुलान कर रहे हैं। ऑस्कर 2024 के नॉमिनेशन की घोषणा 23 जनवरी को हुई थी। नॉमिनेशन लिस्ट में ‘ओपेनहाइमर’ का दबदबा देखने को मिला। यह फिल्म 13 नामांकन के साथ आगे रही। निशा पाहुजा की ‘टू किल ए टाइगर’ को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए नॉमिनेट किया गया है।

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे लाइव
96वां ऑस्कर रविवार, 10 मार्च, 2024 को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा। दुनिया भर के 200 से अधिक क्षेत्रों में सीधा प्रसारण किया जाएगा। भारतीय दर्शक अकादमी पुरस्कारों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देख पाएंगे। हाल ही में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने घोषणा की थी कि 96वें ऑस्कर को भारत में 11 मार्च, सोमवार को सुबह 4 बजे IST पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

1927 में हुई थी ऑस्कर की शुरुआत
एमी पुरस्कार प्राप्त लेट नाइट टॉक शो होस्ट और प्रोड्यूसर जिमी किमेल इस लाइव शो को होस्ट करेंगे। वह ऐसा चौथी बार करने जा रहे हैं। अमेरिका की एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज, सिनेमा से जुड़े एक्टर, राइटर और डायरेक्टर्स को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित करती है। इन अवाॅर्ड्स को 1927 में शुरू किया गया था।

जल्द धमाल मचाने आ रही के के मेनन की ‘स्पेशल ऑप्स 2.0’, नीरज पांडे ने सीरीज पर दिया बड़ा अपडेट

नीरज पांडे द्वारा बनाई गई स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज के के मेनन द्वारा अभिनीत रॉ एजेंट हिम्मत सिंह के जीवन की कहानी पर आधारित है। उन्हें एक कुख्यात आतंकवादी का पता लगाने का काम सौंपा गया है और वह आतंकवादी को पकड़ने वाली टीम के लीडर हैं। पहले भाग को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसकी सफलता के बाद अब ‘स्पेशल ऑप्स 2.0’ रिलीज के लिए तैयार है। वहीं अब सीरीज के निर्देशक नीरज पांडे ने ‘ स्पेशल ऑप्स 2.0’ पर अपडेट साझा किया।

सीरीज पर क्या बोले नीरज
नीरज पांडे ने हाल ही में दिए साक्षात्कार में सीरीज के निर्माण के बारे में अपडेट साझा किया। उन्होंने कहा कि ‘स्पेशल ऑप्स 2.0’ पोस्ट प्रोडक्शन में है। हम अगले तीन या चार महीनों में पोस्ट प्रोडक्शन पूरा करने जा रहे हैं। शूटिंग पूरी हो गई है। बुडापेस्ट से लेकर तुर्की तक जॉर्जिया और तीन अन्य स्थानों पर इसे पूरी दुनिया में शूट किया गया है। यह सीरीज पहले भाग से ज्यादा बड़ी होगी और उम्मीद है कि यह उससे बेहतर भी होगी।

क्या बनेंगे सीरीज का तीसरा भाग?
वहीं निर्देशक ने इस सीरीज के तीसरे भाग यानी ‘स्पेशल ऑप्स 3.0’ के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि यह सीरीज आएगी या नहीं, अभी इसके बारे में मुझे नहीं पता। पहले सीरीज का दूसरा भाग आने दीजिए। हमें दर्शकों से प्रतिक्रिया मिलेगी और अगर दर्शक हमें एक और भाग बनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे तो हमें उसकी प्रतिक्रिया मिलेगी तो हम जरूर इसके तीसरे भाग पर भी काम करेंगे।

औरों में कहां दम था के लिए तैयार
वहीं बात करें नीरज पांडे की आने वाली फिल्म के बारे में तो वे अपनी म्यूजिकल लव स्टोरी ‘औरों में कहां दम था’ के साथ पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म जून में रिलीज होने के लिए तैयार है। उन्होंने खुलासा किया कि वे फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा करने वाले हैं। फिल्म का टीजर और ट्रेलर जल्द ही जारी किया जाएगा।

फूड डिलीवरी एप पर भड़के रोनित रॉय, पोस्ट साझा कर लिखा- ‘मैंने लगभग उसे मार ही दिया था’

मशहूर टीवी एक्टर रोनित रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें साझा करते रहते हैं। मगर इस बार रोनित रॉय ने अपनी कोई तस्वीर या वीडियो साझा नहीं की है, बल्कि एक पोस्ट साझा कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल, अभिनेता ने फूड डिलीवरी एप स्विगी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि मैंने लगभग उस स्विगी बॉय को मार ही डाला था।

रोनित रॉय ने पोस्ट साझा कर निकाला गुस्सा
ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के राइडर्स को लेकर रोनित रॉय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखा है। अपने पोस्ट में अभिनेता ने जमकर गुस्सा निकाला है। उन्होंने पोस्ट साझा कर लिखा, ‘स्विगी मैंने लगभग आपको एक स्विगी राइडर को मार ही दिया था। उन छोटे इलेक्ट्रिक मोपेड चलाने का मतलब ये नहीं कि वो सामने से आने वाले ट्रैफिक के बीच गलत साइड पर चलें। मगर क्या आपको उनकी जान की परवाह है या फिर ये बिजनस है और हमेशा की तरह चलता रहेगा?’

स्विगी ने रोनित को दिया ये जवाब
वहीं, स्विगी ने अभिनेता के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि हमारे डिलीवरी पार्टनर सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और इस पर ध्यान दिया जाएगा। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए यदि कोई भी अन्य जानकारी उपलब्ध है, तो कृप्या साझा करें।’ अभिनेता के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही बोल रहे हैं, ‘इसमें स्विगी की क्या गलती है?’

20वीं सालगिरह पर दूसरी बार दूल्हा बने थे रोनित
वहीं रोनित रॉय की बात करें तो, पिछले साल दिसंबर में अभिनेता ने शादी के 20 साल बाद दोबारा शादी की थी। दूसरी शादी उन्होंने अपनी पत्नी नीलम के साथ रचाई है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो साझा की थीं। दूल्हा-दुल्हन के पारंपरिक लिबास में रोनित और नीलम ने पूरे रीति-रिवाज से सात फेरे लिए थे। फैंस को दोनों को ये तस्वीरें बेहद पसंद आई थीं।

‘महाभारत काल से शुरू होगी कहानी…’, नाग अश्विन ने दिया प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ पर बड़ा अपडेट

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। तेलुगु फिल्म निर्माता नाग अश्विन ‘कल्कि 2898 एडी’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं। हाल ही में नाग अश्विन एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमें फिल्म निर्माता ने फिल्म की टाइमलाइन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म की शुरुआत महाभारत काल से होती है।

नाग अश्विन ने बताया कि उन्होंने फिल्म का नाम ‘कल्कि 2898 एडी’ क्यों रखा गया है।उन्होंने कहा, ‘हमारी फिल्म महाभारत से शुरू होती है और 2898 में खत्म होती है। यह फिल्म का शीर्षक है। इसे ‘कल्कि 2898 ईस्वी’ कहा जाता है। यह समय में 6000 साल की दूरी तक फैली हुई। यदि हम 2898 ईस्वी से 6000 वर्ष पीछे जाएं तो हम 3102 ईसा पूर्व पहुंचेंगे, जब वे कहते हैं कि कृष्ण का अंतिम अवतार हुआ था।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम वहां मौजूद दुनिया को बनाने की कोशिश कर रहे हैं, कल्पना कर रहे हैं कि यह कैसा हो सकता है। हम अभी भी इसे भारतीय स्तर पर ही रखेंगे और हमारी चुनौती इसे ‘ब्लेड रनर’ यानी हॉलीवुड साइंस फिक्शन की तरह बनाने की नहीं है।’ इसके साथ ही नाग अश्विन ने फिल्म उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग और इसके प्रभावों के बारे में भी बात की।

‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जो हिंदू पौराणिक कथाओं पर आधारित है। फिल्म नाग अश्विन द्वारा लिखित और निर्देशित है। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है। फिल्म के डायलॉग साई माधव बुर्रा ने लिखे हैं। संगीतकार संतोष नारायणन, छायाकार जोर्डजे स्टोजिलजकोविक और संपादक कोटागिरी वेंकटेश्वर राव तकनीकी टीम का हिस्सा हैं।

21 साल वाली हसीन बेबो की तरह नहीं दिखना करीना को, बोलीं खुश हूं 40 के पार

फिल्म इंडस्ट्री में करीना कपूर को 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है। अपनी फिल्मों और अभिनय से वह लगातार फैंस का दिल जीत रही हैं। यही वजह है कि उन्हें प्यार से सब बेबो बुलाते हैं। करीना की अगली फिल्म ‘द क्रू’ है। हाल ही में करीना कपूर ने उम्र को लेकर अपने विचार साझा किए।

अगर आपको लगता है कि बेबो आज भी स्वीट 16 दिखना चाहती हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बढ़ती उम्र के साथ उन्हें वापस से 21 साल जैसा दिखना पसंद नहीं। करीना की उम्र 40 पार हो चुकी है फिलहाल वह 43 साल की हैं, लेकिन उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं। न ही उनकी ऐसी इच्छा है कि वह खुद को 20 या 21 साल जितना यंग दिखाएं। गौरतलब है कि करीना की अगली मूवी ‘द क्रू’ में उनके साथ तब्बू और कृति सेनन भी हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया, ‘मेरी उम्र 40 को पार कर चुकी है, इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं, बल्कि अपनी उम्र को गले लगाना मुझे पसंद है। उम्र सिर्फ एक नंबर है। आप उम्र दराज तब दिखते हैं, जब आप खुद को ऐसा रखते हैं। आपको खुद को फिट रखने की जरूरत होती है। हम एक विजुअल मीडियम में काम करते हैं। फिल्मों में काम करते हैं, तो हमें खुद का ख्याल रखना, फिट रखना और अच्छा दिखना जरूरी है। मैं दोबारा से 21 साल की दिखना नहीं चाहती। मैं उम्र के जिस पड़ाव में हूं बहुत खुश हूं।’

जब करीना 21 साल की थीं तो वह बहुत जल्दी चिंतित और गुस्सा हो जाती थीं। इस बारे में वह बताती हैं,‘जब मैं 21 साल की थी, तो बहुत जल्दी चिंता करने लगती थी। हाइपर हो जाती थी छोटी-छोटी बातों पर। लेकिन अगर अब की बात करूं, तो मैं पहले से बेहद कूल हों और अपनी उम्र के इस पड़ाव पर खुद को पहले से बहुत कूल भी महसूस करती हूं।’

करीना की नजर में उन्होंने और उनकी जैसी दूसरी हीरोइनों ने इंडस्ट्री का ट्रेंड ही बदल दिया है। करीना कहती हैं,‘अब एक्ट्रेसेज बहुत ही मजबूत किरदार निभा रही हैं। इससे हीरोइनों को भी अब अहम किरदार निभाने के लिए दिए जा रहे हैं। सिर्फ हीरो को ही मजबूत किरदार मिले, ऐसा अब नहीं है। विद्या बालन, कंगना रणौत, दीपिका पादुकोण या फिर मैंने ही ऐसे दमदार रोल्स को अपनाया, जो फिल्म में दिखने से बहुत ज्यादा थे। इन्हीं की बदौलत आज इंडस्ट्री में हीरोइनों के रोल, उनकी फीस और पोजिशन को लेकर काफी बदलाव आए हैं, जो कि सकारात्मक है।’

‘रंग दे बसंती’ की कहानी पढ़ रो पड़े थे शाहिद कपूर, अभिनेता ने फिल्म ठुकराने की बताई वजह

बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शुमार शाहिद कपूर आज 43 साल के हो गए हैं। बर्थडे बॉय शाहिद हाल ही में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए, जिसका प्रदर्शन थिएटर में जारी है। फिल्म में शाहिद के साथ कृति सैनन मुख्य भी भूमिका में हैं। यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हुई है। हाल ही में एक साक्षात्कार में शाहिद ने साल 2006 में आई सुपरहिट मूवी ‘रंग दे बसंती’ को लेकर बड़ा खुलासा किया।

दरअसल, शाहिद हाल ही में नेहा धूपिया के टॉक शो में नजर आए थे, जहां वे मेहमान बनकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। इस दौरान शाहिद ने बताया कि उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को करने से मना कर दिया था। फिल्म में उन्हें करण सिंघानिया की भूमिका ऑफर हुई थी। शाहिद ने पहले से तय अपने प्रोजेक्ट और डेट के कारण इसे ठुकराया था, जिसका उन्हें पछतावा है।

शाहिद ने कहा, ‘मुझे ‘रंग दे बसंती फिल्म न करने का अफसोस है। मैं चाहता था कि मैं सिद्धार्थ की भूमिका निभाऊं। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ते समय रो दिया था और मुझे यह बहुत पसंद आई थी, लेकिन मैं इसके लिए समय नहीं निकाल सका।’ एक अन्य साक्षात्कार में शाहिद कपूर ने खुलासा किया था कि इस फिल्म के लिए आमिर खान उन्हें पास अचानक से आए थे। उस समय वे पहले से 2-3 फिल्मों के लिए डेट दे चुके थे। कपूर ने यह भी कहा कि वह स्क्रिप्ट पढ़ते समय रो पड़े, लेकिन इस फिल्म को नहीं कर सके। बाद में उन्होंने फिल्म देखी और उन्हें यह पसंद भी आई थी।

फिलहाल शाहिद कपूर अपनी हालिया रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद और कृति की जोड़ी को दर्शक पसंद कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद कृति के अलावा, धर्मेंद्र , डिंपल कपाड़िया, राजेश कुमार, राकेश बेदी, अनुभा फतेहपुरिया जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म को अमित जोशी और आराधना साह ने लिखा और निर्देशित किया है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में एक ऐसे लड़के की कहानी है, जिसे एक रोबोट से प्यार हो जाता है। फिल्म कहानी में आते हैं, दिलचस्प मोढ़।