Saturday , May 4 2024

मनोरंजन

‘महाभारत काल से शुरू होगी कहानी…’, नाग अश्विन ने दिया प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ पर बड़ा अपडेट

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। तेलुगु फिल्म निर्माता नाग अश्विन ‘कल्कि 2898 एडी’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं। हाल ही में नाग अश्विन एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमें फिल्म निर्माता ने फिल्म की टाइमलाइन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म की शुरुआत महाभारत काल से होती है।

नाग अश्विन ने बताया कि उन्होंने फिल्म का नाम ‘कल्कि 2898 एडी’ क्यों रखा गया है।उन्होंने कहा, ‘हमारी फिल्म महाभारत से शुरू होती है और 2898 में खत्म होती है। यह फिल्म का शीर्षक है। इसे ‘कल्कि 2898 ईस्वी’ कहा जाता है। यह समय में 6000 साल की दूरी तक फैली हुई। यदि हम 2898 ईस्वी से 6000 वर्ष पीछे जाएं तो हम 3102 ईसा पूर्व पहुंचेंगे, जब वे कहते हैं कि कृष्ण का अंतिम अवतार हुआ था।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम वहां मौजूद दुनिया को बनाने की कोशिश कर रहे हैं, कल्पना कर रहे हैं कि यह कैसा हो सकता है। हम अभी भी इसे भारतीय स्तर पर ही रखेंगे और हमारी चुनौती इसे ‘ब्लेड रनर’ यानी हॉलीवुड साइंस फिक्शन की तरह बनाने की नहीं है।’ इसके साथ ही नाग अश्विन ने फिल्म उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग और इसके प्रभावों के बारे में भी बात की।

‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जो हिंदू पौराणिक कथाओं पर आधारित है। फिल्म नाग अश्विन द्वारा लिखित और निर्देशित है। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है। फिल्म के डायलॉग साई माधव बुर्रा ने लिखे हैं। संगीतकार संतोष नारायणन, छायाकार जोर्डजे स्टोजिलजकोविक और संपादक कोटागिरी वेंकटेश्वर राव तकनीकी टीम का हिस्सा हैं।

21 साल वाली हसीन बेबो की तरह नहीं दिखना करीना को, बोलीं खुश हूं 40 के पार

फिल्म इंडस्ट्री में करीना कपूर को 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है। अपनी फिल्मों और अभिनय से वह लगातार फैंस का दिल जीत रही हैं। यही वजह है कि उन्हें प्यार से सब बेबो बुलाते हैं। करीना की अगली फिल्म ‘द क्रू’ है। हाल ही में करीना कपूर ने उम्र को लेकर अपने विचार साझा किए।

अगर आपको लगता है कि बेबो आज भी स्वीट 16 दिखना चाहती हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बढ़ती उम्र के साथ उन्हें वापस से 21 साल जैसा दिखना पसंद नहीं। करीना की उम्र 40 पार हो चुकी है फिलहाल वह 43 साल की हैं, लेकिन उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं। न ही उनकी ऐसी इच्छा है कि वह खुद को 20 या 21 साल जितना यंग दिखाएं। गौरतलब है कि करीना की अगली मूवी ‘द क्रू’ में उनके साथ तब्बू और कृति सेनन भी हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया, ‘मेरी उम्र 40 को पार कर चुकी है, इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं, बल्कि अपनी उम्र को गले लगाना मुझे पसंद है। उम्र सिर्फ एक नंबर है। आप उम्र दराज तब दिखते हैं, जब आप खुद को ऐसा रखते हैं। आपको खुद को फिट रखने की जरूरत होती है। हम एक विजुअल मीडियम में काम करते हैं। फिल्मों में काम करते हैं, तो हमें खुद का ख्याल रखना, फिट रखना और अच्छा दिखना जरूरी है। मैं दोबारा से 21 साल की दिखना नहीं चाहती। मैं उम्र के जिस पड़ाव में हूं बहुत खुश हूं।’

जब करीना 21 साल की थीं तो वह बहुत जल्दी चिंतित और गुस्सा हो जाती थीं। इस बारे में वह बताती हैं,‘जब मैं 21 साल की थी, तो बहुत जल्दी चिंता करने लगती थी। हाइपर हो जाती थी छोटी-छोटी बातों पर। लेकिन अगर अब की बात करूं, तो मैं पहले से बेहद कूल हों और अपनी उम्र के इस पड़ाव पर खुद को पहले से बहुत कूल भी महसूस करती हूं।’

करीना की नजर में उन्होंने और उनकी जैसी दूसरी हीरोइनों ने इंडस्ट्री का ट्रेंड ही बदल दिया है। करीना कहती हैं,‘अब एक्ट्रेसेज बहुत ही मजबूत किरदार निभा रही हैं। इससे हीरोइनों को भी अब अहम किरदार निभाने के लिए दिए जा रहे हैं। सिर्फ हीरो को ही मजबूत किरदार मिले, ऐसा अब नहीं है। विद्या बालन, कंगना रणौत, दीपिका पादुकोण या फिर मैंने ही ऐसे दमदार रोल्स को अपनाया, जो फिल्म में दिखने से बहुत ज्यादा थे। इन्हीं की बदौलत आज इंडस्ट्री में हीरोइनों के रोल, उनकी फीस और पोजिशन को लेकर काफी बदलाव आए हैं, जो कि सकारात्मक है।’

‘रंग दे बसंती’ की कहानी पढ़ रो पड़े थे शाहिद कपूर, अभिनेता ने फिल्म ठुकराने की बताई वजह

बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शुमार शाहिद कपूर आज 43 साल के हो गए हैं। बर्थडे बॉय शाहिद हाल ही में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए, जिसका प्रदर्शन थिएटर में जारी है। फिल्म में शाहिद के साथ कृति सैनन मुख्य भी भूमिका में हैं। यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हुई है। हाल ही में एक साक्षात्कार में शाहिद ने साल 2006 में आई सुपरहिट मूवी ‘रंग दे बसंती’ को लेकर बड़ा खुलासा किया।

दरअसल, शाहिद हाल ही में नेहा धूपिया के टॉक शो में नजर आए थे, जहां वे मेहमान बनकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। इस दौरान शाहिद ने बताया कि उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को करने से मना कर दिया था। फिल्म में उन्हें करण सिंघानिया की भूमिका ऑफर हुई थी। शाहिद ने पहले से तय अपने प्रोजेक्ट और डेट के कारण इसे ठुकराया था, जिसका उन्हें पछतावा है।

शाहिद ने कहा, ‘मुझे ‘रंग दे बसंती फिल्म न करने का अफसोस है। मैं चाहता था कि मैं सिद्धार्थ की भूमिका निभाऊं। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ते समय रो दिया था और मुझे यह बहुत पसंद आई थी, लेकिन मैं इसके लिए समय नहीं निकाल सका।’ एक अन्य साक्षात्कार में शाहिद कपूर ने खुलासा किया था कि इस फिल्म के लिए आमिर खान उन्हें पास अचानक से आए थे। उस समय वे पहले से 2-3 फिल्मों के लिए डेट दे चुके थे। कपूर ने यह भी कहा कि वह स्क्रिप्ट पढ़ते समय रो पड़े, लेकिन इस फिल्म को नहीं कर सके। बाद में उन्होंने फिल्म देखी और उन्हें यह पसंद भी आई थी।

फिलहाल शाहिद कपूर अपनी हालिया रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद और कृति की जोड़ी को दर्शक पसंद कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद कृति के अलावा, धर्मेंद्र , डिंपल कपाड़िया, राजेश कुमार, राकेश बेदी, अनुभा फतेहपुरिया जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म को अमित जोशी और आराधना साह ने लिखा और निर्देशित किया है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में एक ऐसे लड़के की कहानी है, जिसे एक रोबोट से प्यार हो जाता है। फिल्म कहानी में आते हैं, दिलचस्प मोढ़।

‘माया दर्पण’ और ‘कस्बा’ के निर्देशक कुमार साहनी का निधन, 83 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

मशहूर फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक कुमार साहनी का निधन हो गया है। उन्होंने 83 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वे ‘माया दर्पण’, ‘तरंग’, ‘ख्याल गाथा’ और ‘कस्बा’ जैसी फिल्मों के निर्देशक के लिए जाने जाते थे। निर्देशक के अलावा कुमार ने लेखक और शिक्षक के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से इंडस्ट्री में गम का माहौल है।

कुमार ने इन फिल्मों का किया निर्देशन
सात दिसंबर 1940 को लरकाना में जन्मे कुमार बाद में अपने परिवार के साथ मुंबई चले गए। उन्होंने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से स्नातक किया। कुमार फ्रांस गए और रॉबर्ट ब्रेसन को उनकी फिल्म यूने फेम डूस में सहायता की। वे निर्देशक ऋत्विक घटक और रॉबर्ट ब्रेसन को अपना शिक्षक मानते थे। निर्मल वर्मा की कहानी पर आधारित कुमार साहनी की ‘माया दर्पण’ ने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। कुमार ने ने ‘तरंग’, ‘ख्याल गाथा’, ‘कस्बा’ और ‘चार अध्याय’ जैसी अन्य बेहतरीन फिल्मों का भी निर्देशन किया।

संगीत और नृत्य पर आधारित बनाई ये फिल्में
संगीत और नृत्य पर आधारित दो फिल्मों में उन्होंने रोजमर्रा की जिंदगी की झलक दिखाई। कुमार साहनी ने 1989 में ख्याल गाथा और 1991 में भावनाथराना का निर्माण किया। 1997 में कुमार साहनी ने रवीन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास चार अध्याय पर फिल्म बनाई। ओडिसी नृत्यांगना नंदिनी घोषाल ने मुख्य भूमिका निभाई।

फिल्म ‘क्रू’ का इंडस्ट्री के सितारे भी कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार, प्रियंका से लेकर वरुण ने टीजर पर दी

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर ‘क्रू’ का टीजर रिलीज बाद से ही यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। शनिवार को फिल्म की टीजर जारी किया। ‘क्रू’ का टीजर सामने आने के बाद से दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री के सितारों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा से लेकर वरुण धवन तक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन सितारों ने टीजर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।

शनिवार को करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘कुर्सी की पेटी बांध लें, क्योंकि यहां का तापमान आपके लिए बहुत गर्म होने वाला है’। फिल्म का टीजर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं, इंडस्ट्री के सितारे भी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया और लिखा ‘क्रू’ का टीजर जुनून से भरा हुआ है। उन्होंने इसे फिल्म के कलाकार करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन को टैग भी किया।

वहीं, वरुण धवन ने भी इस फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया। उन्होंने टीजर की प्रशंसा करते हुए लिखा, ‘टीजर में तीनों अभिनेत्रियों को एक साथ देखकर मजा आया। मैं फिल्म का और इंतजार नहीं कर सकता’। इसके अलावा अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने लिखा, ‘बहुत मजेदार! क्या हम इसे अभी देख सकते हैं?’।

गौरतलब है कि ‘क्रू’ का पहला लुक सामने आने के बाद ऋतिक रोशन ने भी फिल्म का तारीफ की थी। ऋतिक ने लिखा, ‘यह बहुत शानदार होने होने वाला है’। ‘क्रू’ का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है, जो 29 मार्च को थिएटर में रिलीज होगी।

क्रू में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं। इसके अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में होंगे। वहीं, कपिल शर्मा भी फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। ‘क्रू’ का निर्माण निर्माण एकता कपूर और रिया कपूर ने मिलकर किया, जो साल 2018 में आई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद फिर से साथ काम कर रही हैं।

पति के रूप में किरण को आमिर से थीं ये शिकायतें, तलाक के बाद पूर्व पत्नी ने गिनाई थीं उनकी कमियां

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने किरण राव के साथ दूसरी शादी की थी, दोनों का एक बेटा आजाद है। हालांकि, वर्ष 2021 में आमिर और किरण की राहें जुदा हो गईं। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तलाक के बाद अब दोनों अच्छे दोस्त हैं। आमिर और रीना की बेटी आयरा की शादी में भी किरण राव मौजूद रहीं। हाल ही में अभिनेता ने अपने तलाक के बारे में खुलकर बात करके हुए खुलासा किया कि उन्होंने किरण से पूछा था कि एक पति के रूप में उनमें क्या कमी हैं।

आमिर खान ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान किरण राव से तलाक पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘एक मजेदार चीज है। हम लोगों का तलाक अभी हुआ है, आप लोगों को पता ही है। एक दिन शाम को मैं बैठा हुआ था, मैंने किरण से पूछा कि क्या लगता है एक पति के रूप में मुझमें क्या कमी थी। अभी मैं अपनी जिंदगी में क्या सुधार कर सकता हूं।’

इसके बाद आमिर ने इसपर किरण राव से मिले फीडबैक का खुलासा करते हुए कहा, ‘उन्होंने कहा ‘कि हां, लिखो, बाकयदा मुझे कुछ प्वाइंट्स लिखवाए गए। आप बहुत बात करते हैं। आप किसी को बात नहीं करने देते, अपने ही प्वाइंट पर बात करते रहते हैं। उनमें से कुछ 15-20 प्वाइंट्स मैंने लिखे हुए हैं।

इसके अलावा हाल ही में जब आमिर खान से एक बातचीत के दौरान पूछा गया था कि तलाक के बाद वे किरण के साथ कैसे काम कर पा रहे हैं तो उन्होंने काफी शानदार जवाब दिया था। इस पर आमिर ने मजाक में कहा, ‘ये कोई डॉक्टर ने कहा है कि अगर तलाक हो जाता है तो आप फौरन दुश्मन हो जाते हैं?’

आमिर खान ने आगे कहा था कि वे खुद को खुशकिस्मत समझते हैं कि किरण राव उनकी जिंदगी में आईं और उनका जीवन सफर काफी शानदार रहा। वहीं, किरण ने कहा था कि उन्हें एक-दूसरे के साथ काम करने में मजा आता है। दोनों ने तलाक के बाद साथ में फिल्म ‘लापता लेडीज’ में काम किया है।

आर्टिकल 370 की अच्छी शुरुआत, क्रैक नहीं दिखा सकी कमाल, जानें अन्य फिल्मों का हाल

फरवरी के महीने में कई मशहूर सितारों की फिल्में सिनेमाघरों में लोगों के मनोरंजन के लिए प्रदर्शित हो रही हैं। इनमें शाहिद कपूर की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, ऋतिक की फाइटर और हाल ही में रिलीज हुई विद्युत जामवाल की क्रैक और यामी गौतम की आर्टिकल 370 फिल्म शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं कि किन फिल्मों ने इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की…

क्रैक
विद्युत जामवाल, नोरा फतेही और अर्जुन रामपाल अभिनती फिल्म क्रैक ने इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई है। पहले दिन इस फिल्म ने महज चार करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का बजट 60 करोड़ के आस पास है। ऐसे में इसे हिट होने के लिए आने वाले दिनों में अच्छी कमाई करनी होगी।

आर्टिकल 370
इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों में यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 भी शामिल है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन यह फिल्म अच्छी कमाई करने में सफल रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने पांच करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दो दिन में फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
शाहिद कपूर और कृति सेनन अभिनीत फिल्म तेरी बातों में ऐसा जिया को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही ही है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। शुक्रवार को फिल्म ने दो करोड़ 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 68.3 करोड़ रुपये हो गई है। माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल सकता है।

फाइटर
जनवरी के महीने में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर अब तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है। हालांकि, फिल्म की रफ्तार अब काफी धीमी हो चुकी है। चौथे हफ्ते में फिल्म ने सात करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। 30वें दिन इस फिल्म ने 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 209.75 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

आमिर को ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ बनाने में बिग बी का बड़ा हाथ, अभिनेता ने बताया यह दिलचस्प किस्सा

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपने किरदार को परफेक्ट बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ते। वे अपने रोल को लेकर छोटी सी छोटी चीजों का भी खास ध्यान रखते हैं, इसलिए, उन्हें बॉलीवुड का ‘मि. परफेक्शनिस्ट’ कहा जाता है। अपने हर शॉट को परफेक्ट बनाने के लिए आमिर अपने डायलॉग का घंटो अभ्यास करते हैं। हाल ही में एक साक्षात्कार आमिर ने खुलासा किया कि उनकी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के दौरान अमिताभ बच्चन ने उन पर खास प्रभाव छोड़ा था, जिन्होंने उन्हें अपने किरदार पर फोक्स रखना सिखाया।

साक्षात्कार में अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ की शूटिंग कर रहा था। मेरे मेकअप रूम के थोड़ी दूरी पर ही एक और फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जहां एक बड़े अभिनेता करीब 100 से 200 बार अपने डायलॉग का रिहर्सल कर रहे थे और वे कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन थे’।

आमिर खान ने बताया कि जब उन्होंने ये देखा तो हैरान रह गए। आमिर ने आगे कहा, ‘अमित जी जैसे सुपरस्टार को ऐसे रिहर्सल करते देख मै हैरान रह गया था। उन्हें इतनी मेहनत करते हुए देख मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा। उस दौरान अमित जी को एक लंबे दृश्य की शूटिंग करनी थी। उन्होंने 8 से 10 टेक दिए और शॉट खत्म होने के बाद वे निर्देशक प्रकाश मेहरा के पास गए। इसके बाद उन्होंने निर्देशक से कहा ‘प्रकाश, मैं बहुत तेजी से तो नहीं बोल रहा था’।

आमिर ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक सबक था कि रिहर्सल का कोई अंत नहीं होता। इतिहास के सबसे महान अभिनेताओं में से एक चार्ली चैपलिन भी 200 से 300 बार रिहर्सल करते थें। इसलिए मैं भी रिहर्सल करने और किरदार के लिए खूब तैयारी करने में विश्वास रखता हूं’।

फिलहाल आमिर अपनी प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर चर्चा में हैं इस फिल्म को आमिर की पूर्व पत्नी और निर्देशक किरण राव ने डायरेक्ट किया है। किरण राव ने फिल्म ‘धोबी घाट’ से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी। अब वह 11 साल बाद वे ‘लापता लेडीज’ के साथ लौट रही हैं, ये फिल्म 1 मार्च 2024 को थिएटर में रिलीज होगी।

इन 10 किरदारों में ‘सीमा’, ‘सुजाता’, ‘बंदिनी’ के अक्स, भंसाली को समझने के 10 सीधे मंत्र

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में अभिनेत्री आलिया भट्ट का बहुत ही मजबूत और सशक्त किरदार रहा है। इस फिल्म की कहानी एस. हुसैन जैदी की लिखी किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर आधारित है। फिल्म में गंगूबाई एक यौनकर्मी के रूप में शरुआत करती है और बाद में सभी लड़कियों के हक के लिए आवाज उठाती है। एक महिला माफिया डॉन और कमाठीपुरा में एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका में आलिया भट्ट ने इस किरदार को जीवंत कर दिया।

किरदार: पद्मावती

फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे अभिनेताओं के बीच दीपिका पादुकोण का किरदार फिल्म का मुख्य आकर्षण था। पद्मावती की सुंदरता की खबर सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी तक पहुंची, जिसने रानी को पकड़ने की इच्छा से प्रेरित होकर चित्तौड़ को घेर लिया। रानी पद्मावती ने खुद को दुष्ट शासक अलाउद्दीन खिलजी के हाथों में सौंपने के बजाय जौहर (आत्मदाह) करने का फैसला किया। दीपिका पादुकोण ने इस किरदार में भंसाली के इशारों पर अपनी जान फूंक दी है।

किरदार: मस्तानी

फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में दीपिका पादुकोण ने मस्तानी की भूमिका निभाई थी। एक योद्धा और प्रेमिका की भूमिका में दीपिका पादुकोण का गजब का सामंजस्य देखने को मिला। बाजीराव के जीवन में दूसरी महिला के रूप में मस्तानी का किरदार मजबूत, शक्तिशाली और संयमित है। इस फिल्म में संजय लीला भंसाली ने प्रियंका चोपड़ा के किरदार काशीबाई को भी बहुत ही खूबसुरती से पेश किया। शांत, सरल काशीबाई तब भी मजबूत रहती है जब उसके पति को दूसरी महिला मस्तानी से प्यार हो जाता है।

किरदार: लीला

फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ दो गैंगस्टर परिवारों के बीच की कहानी है। जिसके परिवार के बच्चे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन अपने परिवारों के सदियों पुराने दुश्मनी होने के कारण अलग होने के लिए मजबूर हो जाते हैं। एक सामंतवादी लीला के किरदार में दीपिका पादुकोण ने अपने अभिनय से दर्शकों को खूब प्रभावित किया और इस किरदार में दीपिका पादुकोण के अभिनय की खूब तारीफ हुई।

धीमी गति से आगे बढ़ रही ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, जानें अन्य फिल्मों का हाल

सिनेमाघरों में हर हफ्ते कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है। इनमें से कई फिल्में दर्शकों के दिल पर राज करती हैं, तो कई के हाथ असफलता लगती है। इन दिनों भी सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करा रही हैं। शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ और ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। इन सभी फिल्मों के प्रदर्शन का हाल इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पता चलता है। तो आइए जानते हैं गुरुवार को इन फिल्मों का कैसा हाल रहा…

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। दर्शकों को फिल्म में शाहिद-कृति की जोड़ी खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म में पहली बार दोनों सितारे साथ में पर्दे पर रोमांस करते हुए नजर आए हैं। फिल्म में एक वैज्ञानिक और रोबोट की प्रेम कहानी दिखाई गई है। फिल्म में रोबोट की भूमिका कृति सेनन ने निभाई है।

50 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म पहले हफ्ते ठीक ठाक बिजनेस करने में सफल रही है। हालांकि, बाद में फिल्म की कमाई में गिरावट भी दर्ज की गई है। शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कमाई 60 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है। 14वें दिन शाहिद-कृति की फिल्म ने 1.70 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म ने 66 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

फाइटर
बॉलीवुड के हैंसम हंक ऋतिक रोशन और दीपिका पादिकोण और अनिल कपूर स्टारर ‘फाइटर’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म कमाई के मामले में धीमी चाल चल रही है। ऋतिक-दीपिका की फिल्म ने बीते दिन गुरुवार यानी कि 29वें दिन 67 लाख का कारोबार किया। इसी के साथ ही ‘फाइटर’ ने 209.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

लाल सलाम
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ ने शुरुआत से दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाई हुई थी। हालांकि, अब ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शक जुटाने में असफल साबित हो रही है। ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी फिल्म अब फ्लॉप की कगार पर नजर आ रही है। 14वें दिन फिल्म ने 19 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म की कमाई 17.17 करोड़ रुपये हो गई है।