Saturday , May 18 2024

मनोरंजन

सामने आई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की ट्रेलर रिलीज तारीख, इस दिन देगा दस्तक

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ लगातार सुर्खियों में है। यह इस साल की चर्चित फिल्म में से एक है, जो ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बुधवार को फिल्म का गाना ‘वल्लाह हबीबी’ रिलीज हुआ, जो रिलीज के साथ ही खूब वायरल हो रहा है। दर्शक बेसब्री से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी रिलीज तारीख को लेकर अपडेट सामने आया है।

इसी महीने होगा रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर 26 मार्च को रिलीज होगा। फिल्म का ‘वल्लाह हबीबी’ गाना खूब वायरल हो रहा है। इसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के अलावा मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी हैं। यह गाना विजुअल्स से भरपूर है। इस गाने की शूटिंग के दौरान कई तरह की चुनौतियां सामने आईं। कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने टाइगर की कड़ी मेहनत और समर्पण की तारीफ की।

एक्शन से भरपूर होगी फिल्म
बॉस्को मार्टिस ने कहा कि रेत में शूटिंग के दौरान कई मुश्किलें सामने आईं। लेकिन, टाइगर ने धैर्य का परिचय दिया। इसके अलावा, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के बीच कमाल की केमिस्ट्री भी देखने को मिली। बॉस्को ने कहा कि दोनों की दोस्ती की वजह से यह कमाल हो सका है, जिसने पर्दे पर जादू रच दिया है। मालूम हो कि इस फिल्म का एक हिस्सा जॉर्डन में भी शूट हुआ है। इसमें अक्षय कुमार और टाइगर का जबर्दस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

अगले महीने रिलीज होगी फिल्म
वर्ष 1998 में आई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से तुलना पर जैकी भगनानी ने स्पष्ट किया कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन और कॉमेडी का मिश्रण है। यह पिछली ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से बिल्कुल अलग है। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

‘इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए प्रतिभा और मेहनत की जरूरत’, बॉलीवुड राजनीति पर रणवीर का कटाक्ष

अदा शर्मा की सीरीज ‘सनफ्लावर’ के दूसरे सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस सीरीज में रणवीर शौरी ने पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी। सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वही, रणवीर शौरी के किरदार को भी फैंस की खूब सराहना मिल रही है। अब हाल ही में, अभिनेता ने अपनी भूमिका से लेकर स्क्रिप्ट सेलेक्शन तक कई दिलचस्प खुलासे किए है और साथ ही बॉलीवुड की राजनीति को भी उजागर किया है।

इंटरव्यू में रणवीर ने उनके फिल्मी करियर के बारे में पूछा गया तो इसपर अभिनेता ने कहा, ‘यह सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। ‘सोन चिरैया’ मेरे करियर की मुख्य फिल्मों में से एक है। मैंने बीच में ‘मेट्रो पार्क’ और ‘टब्बर’ भी किया। ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत जिद्दी नहीं हूं। मैं जो भी सेलेक्शन करता हूं, वह कुछ भी अच्छा न कर पाने के भय से आती है।’

अभिनेता ने आगे कहा, ‘जब आपको बिलों का भुगतान करना होता है और आपके पास ज्यादा काम नहीं होता है, तो आप जो भी करना पड़े, कर बैठते हैं। मैं किरदार में अलग-अलग शेड्स बनाने और इसे एक जैसा नहीं बनाने के लिए लेखकों को श्रेय देना चाहूंगा।’
ओटीटी में काम करने को लेकर रणवीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इंडस्ट्री के लिए एक वरदान हैं क्योंकि थिएटर बहुत भरे हुए हैं और बड़े लोगों के नियंत्रण में हैं। ओटीटी अधिक लोकतांत्रिक है। जैसा कि मैंने सही कहा, मेरा जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है। लोग मुझे भूल जाते हैं या नजरअंदाज कर देते हैं। 2022 में मैंने बहुत काम किया, 2023 में फिर मेरे पास कम काम रह गया और मुझे नहीं पता कि 2024 कैसे जाएगा। यह एक रोलर कोस्टर की सवारी है।’

बॉलीवुड और बड़े स्टार्स पर कटाक्ष करते हुए रणवीर ने कहा, ‘इस इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए केवल प्रतिभा और कड़ी मेहनत की जरूरत नहीं है। किसी को यह जानना होगा कि मार्केटिंग और नेटवर्क कैसे बनाया जाए। मुझे लगता है कि मैं इसमें अच्छा नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि राजनीति से कैसे निपटना है।’

रीना-आमिर के तलाक पर पहली बार किरण राव ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- मेरी वजह से नहीं हुआ था अलगाव

किरण राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म का निर्माण उन्होंने अपने पूर्व पति आमिर खान के साथ मिलकर किया है। ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन के दौरान अक्सर आमिर और किरण एक साथ देखे जा रहे है। हाल ही में किरण अपनी निजी जिंदगी के बारे में मीडिया से खुलकर बातें करती दिखीं।

मैं नहीं थी रीना-आमिर के तलाक की वजह
आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से साल 2002 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद कुछ लोगों का कहना था कि आमिर ने किरण राव की वजह से तलाक लिया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किरण ने कहा, ‘लोगों को लगता है कि मेरी वजह से आमिर का तलाक हुआ, लेकिन यह गलत है। मैंने और आमिर ने फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू नहीं किया था। लोग सोचते हैं कि मैं ‘लगान’ में सहायक निर्देशक थी और इसी दौरान हम करीब आए।’

साल 2004 में शुरू हुई थी हमारी कहानी
किरण ने आगे कहा, ‘शायद कोई इस बात पर यकीन नहीं करेगा, लेकिन ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान मुश्किल से हमारी दो-तीन बार बात हुई होगी। हमने साल 2004 में पहली बार एक दूसरे के साथ बाहर जाना शुरू किया था। उन दिनों आमिर ‘मंगल पांडे’ की शूटिंग कर रहे थे।’

पुराने दिनों को याद कर भावुक हुईं स्मृति, बोलीं- पर्सनैलिटी नहीं मजबूरी में बनी तुलसी वीरानी

आज स्मृति ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वे अभिनेत्री से बन चुकी हैं, लेकिन लोग आज भी उन्हें उनके निभाए किरदार ‘तुलसी वीरानी’ के नाम से पहचानते हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान वे अपने पुराने दिनों को याद करती नजर आईं। उन्होंने अपने शुरूआती दिनों के संघर्ष को मीडिया से साझा किया।

पर्सनैलिटी नहीं मजबूरी में बनीं तुलसी
स्मृति ईरानी ने टेलीविजन इंडस्ट्री में एकता कपूर के हिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी थी’ से डेब्यू किया था। उन दिनों को याद करते हुए स्मृति कहती हैं, ‘मुझे अच्छी तरह याद है मैं तब मैकडॉनल्ड्स 1800 रुपये प्रति माह कमा रही थी। उन्हीं दिनों मैं किसी काम से एकता कपूर के ऑफिस में गई थी। वहां एकता के ज्योतिष भी बैठे हुए थे। उन्होंने मुझे देखा और एकता से कहा कि इसके साथ काम करो, देखना एक दिन ये टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बनेगी। एकता ने अपने ज्योतिष की बात मान ली और मुझे उन्होंने ‘तुलसी’ के किरदार के साइन कर लिया था।’

मैकडॉनल्ड्स में सफाईकर्मी का काम किया
स्मृति ईरानी अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मैं उन दिनों एक महीने का 1800 रुपये कमाती थी और ‘तुलसी’ का किरदार निभाने के लिए मुझे एक दिन के 1800 रुपये मिलने वाले थे। मुझे इससे ज्यादा क्या चाहिए था। मैं तब मैकडॉनल्ड्स में सफाईकर्मी की नौकरी कर रही थी।’

मजदूरी से मशहूर होने का सफर
स्मृति ईरानी के लिए ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ वरदान साबित हुआ। इस सीरियल की वजह से वे घर-घर लोकप्रिय हो गईं। ‘तुलसी वीरानी’ के किरदार ने उनकी जिंदगी को बदल दिया।

भारतीय आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को दी गई श्रद्धांजलि, सिनेमा में योगदान के लिए सराहा

96वें अकादमी पुरस्कार समारोह में जहां हस्तियों को सम्मानित किया गया वहीं, इस मौके पर कुछ हस्तियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई। यहां भारतीय आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को श्रद्धांजलि दी गई। नितिन ने बाॅलीवुड में कई डायरेक्टर्स के साथ काम किया। इनमें राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारिकर और संजय लीला भंसाली जैसे नामी निर्देशक हैं।

नितिन देसाई को याद किया गया
इस बार के अकादमी अवॉर्ड्स में दुनियाभर के कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में ‘ओपनहाइमर’ और ‘बार्बी’ के नाम सबसे ज्यादा पुरस्कार हुए। इसी दौरान एक मौका ऐसा भी आया, जब ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में दिवंगत भारतीय निर्देशक को श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में भारतीय आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को श्रद्धांजलि दी गई। नितिन बहुत ही नामी निर्देशक रहे हैं। मेमोरियम सेगमेंट के दौरान नितिन को श्रद्धांजलि दी गई। ऐसा करने के लिए मंच पर एक वीडियो चलाया गया। इसी के जरिए नितिन देसाई को ट्रिब्यूट दिया गया। स्क्रीन पर कुछ समय के लिए उनकी तस्वीर भी दिखाई गई। जाहिर है यह ट्रिब्यूट उन्हें सिनेमा में उनके खास योगदान के लिए दिया गया।

किया बड़े फिल्मकारों के साथ
आपको बता दें कि नितिन देसाई ने बड़ी-बड़ी फिल्मों के लिए काम किया है। फिल्म ‘जोधा अकबर’ और ‘लगान’ जैसी फिल्मों के लिए उनका काम सराहनीय रहा है। नितिन ने ‘लगान’ का सेट बनाया था, इस फिल्म को ऑस्कर के लिए नाॅमिनेशन भी मिला। इसके अलावा, ‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए भी उन्होंने काम किया। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में नितिन देसाई का निधन हुआ था। इस वक्त उनकी उम्र महज 57 साल ही थी। हालांकि, इस वक्त तक वह बाॅलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुके थे।

इरफान की प्रसिद्धि के कारण उनसे दूर हो गए थे बाबिल, साझा किया बचपन का यह दर्दनाक अनुभव

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने अपनी पहली ही फिल्म ‘कला’ से साबित कर दिया कि अगर उन्हें सही मौके मिलते रहे, तो इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना सकते हैं। फिल्म ‘कला’ के बाद नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ और ‘द रेलवे मेन’ सीरीज में भी उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। अब हाल ही में, बाबिल ने अपने बचपन के दर्दनाक अनुभव और अपने पिता से दूर होने के एहसास के बारे में बात की है।

इरफान खान के बेटे बाबिल खान फिल्मों में आ गए हैं और अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन बाबिल को अभी भी अपने दिवंगत पिता की बहुत याद आती है क्योंकि वह उनसे बहुत जुड़े हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बाबिल ने अपने एक बार फिर अपनी यादों का पिटारा खोला है और पिता के साथ अपने यादगार किस्सों को साझा किया है।

एक चैट शो के दौरान बाबिल ने कहा कि उन्हें अपने पिता से बहुत दूर होने का एहसास होता था और ये अहसास अच्छा नहीं था, उन्होंने कहा कि प्रसिद्धि ही वह वजह थी, जिसके कारण वह एक बच्चे के रूप में अपने पिता से दूर हो गए। भीड़ थी जो उन्हें खींच लेती और उनके पिता उनका हाथ छोड़ देते। भले ही यह दस मिनट के लिए ही क्यों न हो, यह उनके लिए काफी दुखभरा था क्योंकि बाबिल के लिए इरफान ही उनकी पूरी दुनिया थे।

उन्होंने आगे खुलासा किया कि इस असुरक्षा के कारण ही वह लोगों को खुश करने वाला बन गए हैं क्योंकि उनके पिता 15 दिन तक उनके साथ रहते थे और महीने भर की शूटिंग के लिए चले जाते थे। यह वह समस्या थी, जिसका सामना उन्हें एक प्रसिद्ध व्यक्ति का बच्चा होने के नाते करना पड़ता था। हालांकि, वह 15 दिन बाबिल की जिंदगी के खास पलों में से एक हुआ करते थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो बाबिल को आखिरी बार ‘द रेलवे मेन’ में देखा गया था। वेब सीरीज में अभिनेता के किरदार को दर्शकों की खूब सराहना मिली थी। अब बाबिल अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त हैं।

ऑस्कर अवार्ड में दिखाया गया ‘आरआरआर’ का यह खास सीन, मेकर्स ने कहा- यह हमारे लिए खास पल था

ऑस्कर अवार्ड 2024 की घोषणा हो चुकी है। 96वें अकादमी अवार्ड समारोह में अभिनेताओं, निर्देशकों और अन्य कलाकारों को उनके बेहतरीन काम के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, समारोह में एसएस राजामौली की 2022 की पीरियड एक्शन फिल्म आरआरआर का भी जिक्र किया गया। गौरतलब है कि बीते साल ‘आरआरआर’ ने ऑस्कर के ओरिजलन गीत की कैटेगरी के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते।

ऑस्कर 2024 कार्यक्रम के दौरान सिनेमा में खतरनाक स्टंट दृश्यों के लिए कालाकारों और फिल्मों का खास जिक्र किया और वीडियो भी दिखाई गई, जिसको में हॉलीवुड की कई फिल्मों के साथ-साथ जूनियर एनटीआर और राम चरण की ‘आरआरआर’ का भी जिक्र किया गया। आरआरआर की ऑफिशियल एक्स हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में फिल्म का गाना ‘नाटू-नाटू’ भी प्ले किया गया।

वीडियो शेयर करते मेकर्स ने लिखा ऑस्कर 2024 में हमारे लिए एक छोटा सा सरप्राइज। हमें इस बात की खुशी है कि ऑस्कर अवार्ड में दुनिया के सबसे महान स्टंट दृश्यों के लिए ‘आरआरआर’ के एक्शन दृश्यों को भी शामिल किया गया। मालूम हो कि 2022 की पीरियड एक्शन फिल्म ‘आरआरआर’ को दुनियाभर में दर्शकों ने पसंद किया।

फिल्म दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की दोस्ती की कहानी दिखाई गई थी। जो ब्रिटिश शासको के खिलाफ जंग शुरू करते हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिका के अलावा आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन, समुथिरकानी, ओलिविया मॉरिस और कई अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए थे।

अभिनेत्री सोफिया लियोनी का 26 साल की उम्र में निधन, अपार्टमेंट में पाई गईं मृत

एडल्ट फिल्म अभिनेत्री सोफिया लियोनी का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक एक हफ्ते पहले वे अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं थीं। 26 साल की इस अभिनेत्री के परिवार ने जब उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो कथित तौर पर कोई जवाब नहीं मिला। अभिनेत्री के सौतेले पिता माइक रोमेरो ने इस बात की पुष्टि की है। अभिनेत्री का निधन कैसे हुआ फिलहाल इसकी जांच चल रही है।

सौतेले पिता ने की पुष्टि
पिछले कुछ महीनों में कई एडल्ट अभिनेत्रियों की मौतें सामने आने के बाद अब इसको लेकर नई बहस छिड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोफिया को पिछले हफ्ते अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय देखा गया था, जहां उन्होंने कुछ पोस्ट अपलोड किए थे। सोफिया के सौतेले पिता ने फंडिंग पेज पर उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा, “उनकी मां और परिवार की ओर से भारी मन से मुझे हमारी प्यारी सोफिया के निधन की खबर साझा करनी पड़ रही है। सोफिया की अचानक मौत ने उनके परिवार और दोस्तों गहरा सदमा पहुंचा है।”

तीन महीने में चौथी मौत
उन्होंने कहा, “सोफिया एक मार्च को अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाई गई थी। स्थानीय पुलिस फिलहाल मौते के कारणों की जांच कर रही है। पिछले तीन महीने में यह चौथी एडल्ट स्टार की मौत है। इससे पहले काग्नी ली ने महज 36 साल की उम्र में आत्महत्या कर दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनसे पहले, जनवरी में जेसी जेन ओक्लाहोमा में अपने प्रेमी ब्रेट हसनमुलर के साथ मृत पाई गई थीं।

बॉक्स ऑफिस पर ‘शैतान’ का जलवा, ‘आर्टिकल 370’ की धांसू कमाई जारी

दर्शकों का मनोरंजन के लिए इस समय सिनेमाघरों में अलग-अलग शैलियों की फिल्में लगी हुई हैं। एक्शन से लेकर हॉरर फिल्में तक मार्च के महीने में बड़े पर्दे पर प्रदर्शित हो रही हैं। इस शुक्रवार रिलीज हुई आर माधवन और अजय देवगन की फिल्म शैतान शानदार कमाई कर ही है। वहीं आर्टिकल 370 भी लोगों को थिएटर्स तक खींचने में अब भी कामयाबी हासिल कर रही है। आइए जानते हैं कि शनिवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।

शैतान
फिल्म शैतान का इंतजार लोगों को लंबे समय से था। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद लोगों की अपेक्षाएं इससे काफी ज्यादा बढ़ गई थीं। विकास बहल के निर्देशन में बनी यह फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छी कमाई कर रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 14.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई ने उछाल लेते हुए 18.25 करोड़ रुपये बटोर डाले हैं। अब इस फिल्म की कुल कमाई 33 करोड़ रुपये हो गई है।

लापता लेडीज
फिल्म लापता लेडीज से किरण राव ने लंबे समय बाद निर्देशक के रूप में वापसी की है। फिल्म को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। यह फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दूसरे शनिवार को फिल्म ने 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई सात करोड़ 55लाख रुपये हो गई है।

आर्टिकल 370
यामी गौतम अभिनीत फिल्म आर्टिकल 370 का दबदबा अब भी बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। फिल्म की पकड़ अब भी बरकरार है। 16वें दिन फिल्म ने दो करोड़ 65 लाख रुपये की कमाई की। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 62.20 करोड़ रुपये हो गया है।

फिर साथ दिखे इब्राहिम अली खान-पलक तिवारी, पैपराजी के कैमरे में हुए कैद

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। करियर के अलावा वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अभिनेता को अक्सर श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ देखा जाता है, जिसकी वजह से कई बार अफवाहें भी उड़ चुकी हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

एक साथ फिर नजर आए इब्राहिम-पलक
बीती रात दोनों को एक साथ फिर से देखा गया, जिसके बाद चर्चाओं का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया। दोनों कार में एक साथ नजर आए। दोनों की तस्वीरें पैपराजी के कैमरे में कैद हो गईं। इससे पहले पलक ने एक साक्षात्कार के दौरान साफ किया था कि इब्राहिम उनके अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने बताया था कि समारोहों में उनसे मिलने में उन्हें अच्छा लगता है। खासकर तब जब वे सभी दोस्तों के साथ होती हैं। इस बातचीत में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वे प्रतिदिन एक-दूसरे का अभिवादन नहीं करते हैं।

जल्द करने जा रहे डेब्यू
वर्क फ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी अपने फिल्म करियर की शुरुआत कर चुकी हैं। बीते साल उन्हें किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था। वहीं,
करण जौहर के सहायक के रूप में काम करने के बाद अब इब्राहिम बतौर अभिनेता इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी पहली फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे भी नजर आन वाले हैं। लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।