Sunday , May 19 2024

विदेश

1973 में हुई थी मार्शल आर्टिस्ट Bruce Lee की मौत 49 साल बाद सामने आई हत्या की वजह

 मार्शल आर्टिस्ट और सुपरस्टार ब्रूस ली को कौन नहीं जानता है, दुनियाभर में उनके एक्शन के अनगिनत फैंस हैं। मार्शल आर्टके बेहतरीन आर्टिस्ट ब्रूस ली को गुजरे हुए 49 साल हो चुके हैं।

ब्रूस ली की फिल्में आज भी पूरी दुनिया में बहुत ही चाव और उत्साह के साथ देखी जाती हैं।  अब 49 साल बाद ब्रूस ली की मौत के रहस्य से पर्दा उठा है। वैज्ञानिकों की एक टीम ने ब्रूस ली की मौत की असली वजह का खुलासा किया है।

ब्रूस ली की मौत सेरेब्रल एडिमा यानी दिमाग में सूजन आने के कारण हुई थी। उस वक्त उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला था कि उनका दिमाग 1,575 ग्राम (3.5 पाउंड) तक सूज गया था, जो कि 1,400 ग्राम (3 पाउंड) के औसत से काफी ज्यादा है।

आपने सही पढ़ा ज्यादा पानी पीने के कारण इस सुपरस्टार की मौत हो गयी थी। क्लिनिकल किडनी जर्नल में प्रकाशित एक आर्टिकल में लिखा गया है कि ‘उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि ब्रूस ली की मौत का कारण हाइपोनेट्रेमिया के कारण सेरेब्रल एडिमा था।’

रूस-यूक्रेन युद्ध हो रहा और भी ज्यादा आक्रामक, कई इलाके हुए पूरी तरह से तबाह

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले लगभग नौ महीने से युद्ध चल रहा है। रूस ने यूक्रेन के कई इलाके पूरी तरह से तबाह कर दिए हैं,  जीत नहीं मिल सकी है। अब यूक्रेन के ऊपर सबसे घातक हथियारों में से एक वीपन को भी इस्तेमाल करने से नहीं चूक रहा है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी प्राइवेट आर्मी में खतरनाक हथियार की तैनाती की मंजूरी दे दी है। इस हथियार को ‘पुअर मैन न्यूक्लियर वीपन’ के नाम से जाना जाता है। मंजूरी मिलने के बाद रूस इसे यूक्रेन में इस्तेमाल भी करने लगा है।

 जब यह ब्लास्ट होता है तो अपने आसपास के हजार फीट रेडियस तक आने वाली सभी चीजों को भाप में बदल देता है। इसके ब्लास्ट से सीधे लंग्स पर असर पड़ता है और चूंकि उस वक्त तापमान तीन हजार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। सेवानिवृत्त अमेरिकी कर्नल डेविड जॉनसन द्वारा इसे ‘गरीब आदमी का परमाणु हथियार’ करार दिया गया है।

 

पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर मचा बवाल, ये हैं पूरा मामला

पाकिस्तान में इन दिनों नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज है।  पाकिस्तान की गठबंधन सरकार में इसे लेकर विरोधाभास है। गठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा हाल-फिलहाल में इस मुद्दे को लेकर दिए गए बयानों से पता चलता है .

 इस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख जावेद बाजवा हैं जो 61 साल के हैं और वह 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे।पीएम शहबाज शरीफ ने अपने शुक्रवार से अपने राजनीतिक सहयोगियों से इस मुद्दे पर विचार विमर्श करना भी शुरू कर दिया है।

पीएम शरीफ ने चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है और नए चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ (COAS) की नियुक्ति जल्द होने वाली है।  रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने खुलासा किया था कि मंगलवार या बुधवार तक नये सेना प्रमुख के नाम की घोषणा की जाएगी।

इमरान ने कहा था कि सेना प्रमुख के पद पर नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की तरह होना चाहिए। इमरान मैरिट के आधार पर नियुक्ति चाहते हैं। पीपीपी के नेता जरदारी ने कहा कि सभी थ्री स्टार जनरल समान रूप से योग्य व सक्षम हैं।

यूएनएससी में स्थायी सदस्यता के लिए भारत को मिला यूनाइटेड किंगडम व फ्रांस का समर्थन

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद  में स्थायी सदस्यता के लिए भारत को यूनाइटेड किंगडम के बाद फ्रांस का भी समर्थन मिला है। भारत के साथ-साथ जर्मनी, जापान और ब्राजील की भी पैरवी की है।

 फ्रांस के उप प्रतिनिधि नथाली ब्रॉडहर्स्ट एस्टिवल ने कहा, “फ्रांस स्थायी सीटों के लिए स्थायी सदस्य के रूप में जर्मनी, ब्राजील, भारत और जापान की उम्मीदवारी का समर्थन करता है।”

उन्होंने कहा, “हम परिषद के स्थायी सदस्यों सहित अफ्रीकी देशों से भी अधिक प्रतिनिधित्व चाहते हैं, क्योंकि भौगोलिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए कई सीटों का वितरण किया जाना चाहिए।” एस्टिवल ने कहा कि वीटो का मुद्दा अत्यधिक संवेदनशील है।

संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के राजदूत बारबरा वुडवर्ड ने कहा, “हम भारत, जर्मनी, जापान और ब्राजील के लिए नई स्थायी सीटों के निर्माण के साथ-साथ परिषद में स्थायी अफ्रीकी प्रतिनिधित्व का समर्थन करते हैं।”

भारत ने ‘लीडरशिप इन फैमिली प्लानिंग अवॉर्ड्स-2022’ किया अपने नाम

थाईलैंड की खाड़ी के पूर्वी तट पर बसे शहर पट्टाया में परिवार नियोजन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें ‘कंट्री कैटगरी’ में भारत ने ‘लीडरशिप इन फैमिली प्लानिंग अवॉर्ड्स-2022’ (एक्सेल) जीता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्विटर पर कहा, भारत ने प्रतिष्ठित एक्सेल (एक्सीलेंस इन लीडरशिप फॉर फैमिली प्लानिंग) अवॉर्ड जीता है।  गुणवत्तापूर्ण परिवार नियोजन के विकल्पों तक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के प्रयासों की पहचान है।

भारत ‘कंट्री कैटगरी’ में एक्सेल अवॉर्ड-2022 पाने वाला इकलौता देश बन गया है।  दंपत्तियों को परिवार नियोजन को लेकर विकल्प बनाने में मदद मिली है। ये राष्ट्र परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस)-5 के आंकड़ों में भी परिलक्षित होता है।

एनएफएचएस-4 की तुलना में देश में कुल गर्भनिरोधक प्रसार दर (सीपीआर) 54 फीसदी से बढ़कर 67 फीसदी हो गई है। परिवार निजोजन की अपूर्ण जरूरतों में 13 फीसदी से 9 फीसदी तक की महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई है।

उत्तराखंड: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आज किये बाबा केदार के दर्शन, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। राज्यपाल गुरमीत सिंह  ने आज बाबा केदारनाथ  के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.उन्होंने प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन की बाबा केदार से कामना की. इस दौरान उन्होंने बाबा केदार के दर्शन के लिए आए तीर्थ यात्रियों से भी मुलाकात की.

यहां पर वह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और साथ ही प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।इसके बाद राज्यपाल बदरीनाथ धाम भी जाएंगे।  राज्यपाल दोपहर चार बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। इसके बाद वह चमोली जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दशहरे के दिन पांच अक्टूबर को राज्यपाल हेमकुंड साहिब आस्था पथ का निरीक्षण करने के बाद देहरादून के लिए होंगे रवाना।

दशहरे के दिन पांच अक्तूबर को राज्यपाल हेमकुंड साहिब आस्था पथ का निरीक्षण करने के बाद देहरादून के लिए होंगे रवाना।उन्होंने केदारनाथ में तैनात राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, यात्रा मैनेजमेंट फोर्स समेत अन्य संस्थानों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान विभागों के आपसी तालमेल से ही यात्रा सुखद और सफल हो रही है. इसके साथ ही राज्यपाल ने केदारनाथ धाम स्थित स्वास्थ्य केन्द्र का भी जायजा लिया.

चक्रवात ‘इयान’ ने अमेरिका में मचाई भारी तबाही, आपदा में पेड़ गिरने और करंट लगने से 85 मौतें

अमेरिका के दक्षिण पश्चिमी फ्लोरिडा में आए चक्रवात ‘इयान’ ने भारी तबाही मचाई है और सर्वाधिक नुकसान बुनियादी ढांचे को पहुंचा है।  अधिकारियों का कहना है कि इस तूफान की चपेट में आने की वजह से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात ‘इयान’ के चलते शहर में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

वोलुसिया काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि डेटोना बीच के पास डेल्टोना में 72 वर्षीय व्यक्ति  तड़के अपने घर के पीछे एक नहर में मृत पाया गया। फ्लोरिडा के एक अन्य शेरिफ ने कहा, उन्हें लगता है कि मृतक संख्या सैकड़ों में होगी।

फ्लोरिडा और कैरोलिना के निवासियों को अब इस तूफान से उबरना पड़ रहा है. तूफान की वजह से अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है. तूफान को लेकर दिखाए गए रिस्पांस के लिए कुछ अधिकारियों की आलोचना भी की जा रही है.

‘इयान’ के कहर के बाद अब बाढ़ के पानी का स्तर घटने लगा है और सर्च टीमों ने कटे हुए इलाकों में आगे बढ़ना शुरू कर दिया है. तूफान के चलते जान गंवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है.

ली काउंटी शेरिफ कारमाइन मार्सेनो ने कहा कि उनके कार्यालय को मदद के लिए काउंटी से सैकड़ों कॉल प्राप्त हो रही हैं  इसके कारण अब तक 85 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और पूरी आशंका है कि डेथ टोल अभी और बढ़ेगा

स्वीडन में आज चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार का होगा एलान, जानिए दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से जुडी ये बातें

इस हफ्ते दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार नोबल पुरस्कार जीतने वालों का ऐलान किया जाएगा.महामारी के चलते इसके इलाज के क्षेत्र में बड़े बदलाव लाने वाले लोगों के लिए यह पुरस्कार दिया जा सकता है.

नोबल पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने विज्ञान, साहित्य, चिकित्सा, अर्थशास्त्र, और मानवाधिकार और शांति के क्षेत्र में दुनिया भर के अंदर उत्कृष्ट कार्य किया हो.

सोमवार को चिकित्सा के नोबल के ऐलान के साथ ही नोबल पुरस्कार के ऐलान की सिलसिला शुरू हो जाएगा. आइये जानते हैं इस दुनिया के इस सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से जुड़ी पांच अहम बातें.एमआरएनए प्रोद्योगिकी के विकास में सहायक रहे अनुसंधानकर्ताओं को शामिल किए जाने की संभावना है. इन्ही की वजह से कोविड 19 टीके का विकास हो पाया है. इस वजह से दुनिया में करोड़ों लोगों की जान बची है.

पिछले साल इस प्राइज में डेविड जुलियस और आर्डेम पटापुटियन शामिल किए गए थे. इनकी खोज का आधार था- मानव शरीर तापमान और स्पर्श को किस तरह महसूस करता है.

नामांकन को 50 वर्षों तक गुप्त रखा जाता है, लेकिन जो लोग उन्हें जमा करते हैं, वे कभी-कभी सार्वजनिक रूप से अपनी सिफारिशों की घोषणा करते हैं, खासकर नोबेल शांति पुरस्कार के संबंध में.

Football Match Tragedy: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान अचानक मची भगदड़, 320 लोगों ने गंवाई जान

इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुए हंगामे और हिंसा में 127 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. यह दर्दनाक हादसा घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट में हुआ.

पेरसेबाया सुराबाया और अरेमा फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया. मैच में पेरसेबाया ने दो दशक में पहली बार अरेमा को हराया.अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच खेले गए इस मैच में जैसे ही अरेमा की टीम हारी, उसके हताश समर्थकों ने ग्राउंड पर धावा बोल दिया. स्टेडियम में मची भगदड़ को रोकने के लिए पुलिसकर्मी आगे आए लेकिन वे भी इसे रोक नहीं पाए.

मुकाबले को देखने के लिए करीब 40 हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे. मैच में पेरसेबाया ने अरेमा को 3-2 से हरा दिया. इसके बाद फैन्स ने स्टेडियम में ही उपद्रव मचाना शुरू कर दिया और फिर भगदड़ मच गई.दर्जनों लोगों की मौत स्टेडियम में ही हो गई. बाकी के लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

यह हादसा पूर्वी जावा के मलंग इलाके में बने कंजुरुहान स्टेडियम में हुआ. लोगों ने बाउंड्री कूदकर भागने की भी कोशिश की. स्टेडियम में हंगामा मचने के बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ दी थी.

1 अक्टूबर: आज होगा दुनिया का आखरी दिन, 32000 किलोमीटर की स्पीड से पृथ्वी की ओर तेज़ी से बढ़ रहा ये विशाल एस्टेरॉयड

आकार में यह विशाल है  इसे लेकर पृथ्वी को कोई खतरा नहीं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबित पृथ्वी और क्षुद्रग्रह के बीच की दूरी लगभग 3.7 मिलियन किलोमीटर होगी.नासा के ग्रह रक्षा समन्वय कार्यालय  ने कहा है कि क्षुद्रग्रह 84 फीट चौड़ा है.वैज्ञानिकों के मुताबिक सितंबर महीने में 30 एस्टेरॉयड पृथ्वी के नजदीक से होकर गुजरे हैं।

अक्टूबर में भी यह सिलसिला जारी रहेगा।  एस्टेरॉयड पृथ्वी से एक निश्चित दूरी बनाकर निकलेंगे। नासा की तरफ से इन एस्टेरॉयड को खतरनाक श्रेणी में रखा गया है। वाइड-फील्ड इन्फ्रारेड सर्वे एक्सप्लोरर का एक अद्यतन संस्करण जो प्रभावी रूप से एक निश्चित दूरी के भीतर NEO को ढूंढ सकता है.

नासा द्वारा इन्हें मॉनिटर किया जा रहा है। क्षुद्रग्रहों को लेकर नासा प्रणाली मौजूदा वक्त में लगभग 90 के सटीकता प्रतिशत का दावा करती है. लाइव साइंस के अनुसार, ऑब्जेक्ट्स को NEOWISE प्रोजेक्ट की मदद से ट्रैक किया जाता है. यह वह प्रणाली भी है जिसने ग्रह के चारों ओर सभी नवीनतम अंतरिक्ष गतिविधियों का पता लगाया है.