Tuesday , May 14 2024

देश

अश्लील वीडियो मामले में पूर्व PM देवेगौड़ा के पोते की बढ़ी मुश्किलें, पार्टी में उठे विरोध के स्वर

कर्नाटक के राजनीति गलियारे में भूचाल आ गया है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कई अश्लील वीडियो सामने आए हैं। इसी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। प्रज्वल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पार्टी ने ही उनसे दूरी बनाने का मन बना लिया है। जेडीएस के विधायक समृद्धि मंजूनाथ ने रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।

मीडिया में घूम रहे अश्लील वीडियो
मंजूनाथ ने कहा, ‘प्रज्वल के अश्लील वीडियो मीडिया में घूम रहे हैं। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा और एचडी कुमारस्वामी को निर्णय लेना चाहिए। उन्हें तय करना चाहिए कि 19 विधायक महत्वपूर्ण हैं या प्रज्वल और उनके पिता एचडी रेवन्ना महत्वपूर्ण हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के सिद्धांतों को बचाने और हमें शर्मिंदगी से बचाने के लिए रेवन्ना और प्रज्वल को 24 घंटे के भीतर पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए।

पीड़ित सामने आएं और शिकायत दें
कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने रेवन्ना की अश्लील वीडियो पर कहा, ‘एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। वीके सिंह टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। टीम में सभी अच्छे अधिकारी हैं। मुझे पीड़ितों की सुरक्षा की चिंता है, ताकि वे बिना डरे सामने आएं और अपनी शिकायत दें। मैंने सीएम को इस बारे में लिखा था। अब एसआईटी का गठन किया गया है। पेन ड्राइव मुझे मिली है उसमें सैकड़ों वीडियो हैं। मैं इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग को भी लिखूंगी। मेरा मतलब है कि यह भारत का सबसे बड़ा घोटाला है।’

कौन हैं प्रज्वल रेवन्ना?
प्रज्वल रेवन्ना वर्तमान में कर्नाटक की हासन से सांसद है। इस सीट पर उन्होंने 2019 में पहली बार जीत हासिल की थी। इससे पहले साल 2004 से 2019 तक एचडी देवेगौड़ा ने इस सीट से लगातार हासिल की थी। फिलहाल रेवन्ना हासन लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं।

क्या है विवाद?
दरअसल, ये वीडियो 26 अप्रैल को हासन में हुए चुनाव से दो दिन पहले सामने आया था। 25 अप्रैल को महिला आयोग की अध्यक्ष ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से आपत्तिजनक वीडियो की एसआईटी जांच का आदेश देने का अनुरोध किया था। इसके बाद सरकार ने एसआईटी जांच का आदेश दिया।

‘दो चरण के चुनाव में ही विपक्षी गठबंधन का डब्बा गोल हुआ’, कांग्रेस और I.N.D.I.A पर PM मोदी का हमला

देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। पहले और दूसरे चरण के चुनाव समाप्त हो गए हैं। अब आगामी चरणों के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं। आज पीएम मोदी महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक मेगा रैली करेंगे। उससे पहले उन्होंने सोलापुर में जमकर कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिर से देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही है।

देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस चुनाव में आप अगले पांच वर्ष के लिए विकास की गारंटी को चुनेंगे। दूसरी ओर वो लोग है जिन्होंने 2014 से पहले देश को आतंकवाद, भ्रष्टाचार और कुशासन के गश्त में धकेल दिया था। अपने कलंकित इतिहास के बाद भी कांग्रेस फिर से देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही है। इन्हीं अंदाजा ही नहीं कि पहले दो चरण के चुनाव में विपक्षी गठबंधन का डब्बा गोल हो चुका है।’

इंडी गठबंधन में नेता के नाम पर महायुद्ध चल रहा
पीएम ने कहा, ‘इंडी गठबंधन में नेता के नाम पर महायुद्ध चल रहा है। क्या आप इतना बड़ा देश किसी ऐसे व्यक्ति को सौंप सकते हैं जिसका नाम तय न हो, जिसका चेहरा न मालूम हो? क्या इतना बड़ा देश आप उन्हें दे सकते हैं? ये नकली शिवसेना वाले कह रहे हैं कि उनकी पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए कई लोग हैंऔर उनके एक नेता ने कहा कि हम एक साल चार पीएम बनाए तो क्या जाता है?’

विपक्षी गठबंधन वाले बहुत बौखला हुए हैं
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन वाले बहुत बौखला हुए हैं इसलिए वे लगातार झूठ फैला रहे हैं कि हम संविधान बदल देंगे और आक्षरण खत्म कर देंगे। मैं पहले कह चुका हूं कि अगर खुद बाबा साहब चाहे तो भी वह संविधान और आरक्षण खत्म नहीं कर सकते। तो मोदी का तो सवाल ही नहीं उठता।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘इस पूरे चुनाव में, ये इंडी अघाड़ी के जितने लोग हैं, उनका सिर्फ एक ही एजेंडा है – मोदी को नई-नई गाली देना। उनके पास विजन नहीं है। हमारे पास विजन है और हम इस विजन के लिए ये जीवन खपा देंगे।’

परिवारों का हाल ही सबसे खराब रहा
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के 60 वर्षों के राज में एसीसी/एसटी/ओबीसी परिवारों का हाल ही सबसे खराब रहा। वो मुसीबत में रहें, तकलीफ में रहें। मोदी ने उन्हें अपनी प्राथमिकता बनाई। 10 वर्षों में हमने गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं बनाई, वो सबके लिए हैं।’

अरब सागर में गुजरात ATS-तटरक्षक बल के संयुक्त अभियान में 73 किलो नशीला पदार्थ बरामद, दो गिरफ्तार

भारतीय तटरक्षक ने एटीएस गुजरात के साथ मिलकर अरब सागर में एंटी नार्को ऑपरेशन चलाया। इस संयुक्त अभियान में 173 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया गया। अधिकारियों ने इस मामले में मछली पकड़ने वाली नाव समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। यह अभियान 28 अप्रैल को एक पाकिस्तान मछली पकड़ने वाली नाव को जब्त करने के बाद चलाया गया था।

बता दें कि एक दिन पहले यानी की 28 अप्रैल को गुजरात आतंकवादी विरोधी दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर तटरक्षक बल ने अरब सागर में ऑपरेशन चलाया था। इस संयुक्त अभियान में भारतीय तटरक्षक बल ने पाकिस्तानी नाव से 86 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया था। जहाज पर सवार 14 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, तटरक्षक बल ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया कि कैसे पाकिस्तानी नाव से किस तरह नशीला पदार्थ बरामद किया गया। ऑपरेशन रात भर चलाया गया था। ऑपरेशन के लिए तटरक्षक जहाजों और विमानों को तैनात किया गया था। चालक दल के सभी सदस्य पाकिस्तान के बलूचिस्तान से हैं

‘ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका क्यों नहीं दायर की?’ अरविंद केजरीवाल से ‘सुप्रीम’ सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े पीएमएलए मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील से पूछा कि उन्होंने अधीनस्थ अदालत में जमानत याचिका दायर क्यों दाखिल नहीं की।

‘संपत्ति बंटवारे का विचार एक अर्बन नक्सल सोच’, पीएम मोदी का राहुल गांधी पर निशाना

नई दिल्ली:  लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे हैं। विपक्षी नेता सैम पित्रोदा के विरासत कर के बयान पर उन्होंने कांग्रेस को घेरा है। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह देश में कभी विरासत कर को लागू नहीं होने देंगे। पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संपत्ति बंटवारे के विचार को एक अर्बन नक्सल सोच बताया है।

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार
नेटवर्क 18 को एक साक्षात्कार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। इस साक्षात्कार मे उन्होंने समझाया कि कैसे राहुल गांधी का संपत्ति बंटवारा विचार एक अर्बन नक्सल सोच है। इस दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि विरासत कर की वकालत कांग्रेस की तरफ से की जा रही है जिसे भाजपा की सरकार कभी लागू होने नहीं देगी।

साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस के एक नेता ने अमेरिका में एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने विरासत कर का जिक्र किया। इसमें आपकी संपत्ति का 55 प्रतिशत टैक्स लगता है। मैं अब विकास और विरासत की बात कर रहा हूं, लेकिन वे उस विरासत को लूटना चाहते हैं। यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं लोगों को बताऊं की वे देश को किस दिशा में ले जा रहे हैं। अब आप ही तय करें कि आपको वहां जाना है या नहीं।”

पीएम मोदी ने भाजपा के रुख को स्पष्ट करते हुए कहा, “भाजपा क्या योजना बना रही है, इसका जिक्र घोषणापत्र में किया गया है। हम अपने घोषणापत्र और कार्यों को लेकर देश के सामने आते हैं।” पीएम मोदी से राहुल गांधी की जाति आधारित जनगणना के ‘एक्स-रे वाले बयान पर भी सवाल किया गया। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “एक्स-रे का मतलब है, हर घर में छापेमारी करना। अगर किसी महिला ने अपने घर में आनाज की जगह सोना छिपाकर रखा है तो उसका भी एक्स-रे होगा। उनके गहने जब्त कर लिए जाएंगे, भूमि को पुनः वितरित किया जाएगा। यह पूरी तरह से अर्बन नक्सल सोच है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पहले ही कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक किसका है और यहीं उनके इरादे साफ हो गए।”

संविधान बदलने और 400 पार के दावों पर भी बोले पीएम मोदी
एक अन्य साक्षात्कार में पीएम मोदी ने संविधान को बदलने और 400 से अधिक सीट जीतने के दावों पर भी बात की। टाइम्स ऑफ इंडिया के साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर चर्चा की। सबसे अधिक बहुमत हासिल करने के लक्ष्य और संविधान को बदलने से जुड़े सवाल पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा।

40 मिनट देरी से पहुंचे, 20 मिनट में दिया ऐसा मंत्र; कार्यकर्ता में छा गया उत्साह

कासगंज : भाजपा की रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करीब 40 मिनट बिलंब से पहुंचे। रैली में मंच पर वह करीब 30 मिनट रुके। जिसमें 20 मिनट का उनका संबोधन रहा। शाह का सभा स्थल पर आगमन 12:30 बजे प्रस्तावित था, लेकिन वह सभा स्थल पर 1:10 बजे पहुंचे। उनके संबोधन से पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह का संबोधन हुआ। इसके बाद सीधे 1:20 बजे केंद्रीय गृहमंत्री संबोधन को आए और 20 मिनट भाषण देने के बाद वह वापस लौट गए।

 

शाह ने राजवीर का कद बढ़ाने का दिया भरोसा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रैली में न केवल पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की याद दिलाई बल्कि उन्होंने कहा कि राजवीर सिंह राजू भईया उनके मित्र हैं। शाह ने कहा कि इस बार जब वे जीतेंगे तो उन्हें बड़ा बनाया जाएगा। उनका इशारा मंत्री पद को लेकर था। शाह के इस इशारे से राजवीर सिंह के समर्थकों में उत्साह भर गया। सांसद प्रतिनिधि डीएस लोधी ने बताया कि भाजपा के समर्थकों में काफी खुशी है और व उत्साहित भी हैं।

महिलाएं नहीं भूलीं गोलगप्पे खाना
केंद्रीय गृहमंत्री की रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। यह महिलाएं पूरी तरह से मस्ती के मूड़ में नजर आई। रैली स्थल के आस पास लगे चाट पकौड़ों के ठेले पर चटकारे लेते नजर आ रहीं थीं। तमाम महिलाएं गोलगप्पे का आनंद ले रहीं थीं। गोलगप्पे की ठेल पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। वहीं गन्ने के जूस व शिकंजी की ठेल पर भी काफी भीड़ देखी गई।

पालिकाध्यक्ष को सुरक्षाकर्मियों ने मंच स्थल पर जाने से रोका
कासगंज। केंद्रीय गृहमंत्री की रैली में हिस्सा लेने के लिए पालिकाध्यक्ष मीना माहेश्वरी अपने पति राजेंद्र बौहरे व अन्य समर्थकों के साथ रैली स्थल पर पहुंची। समर्थक तो पंडाल में पहुंच गए, लेकिन पालिकाध्यक्ष को सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। जबकि मंच से बार बार जिला प्रभारी पूनम बजाज व प्रवासी प्रभारी हर्षवर्धन आर्य मंच से सुरक्षा कर्मियों से बार बार पालिकाध्यक्ष को अंदर भेजने की कह रहे थे, लेकिन उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद वह मायूस होकर वापस लौट आईं।

मोबाइलों पर लगाए गए स्टीकर, बांटे गए कटआउट और टोपियां
सभा स्थल पर भाजपा के द्वारा रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं को भाजपा की टोपी, कटआउट बांटे गए। वहीं उनके मोबाइल फोन के बीच भाजपा प्रत्याशी के स्टीकर भी लगाए गए। पूरे पंडाल में कार्यकर्ताओं के सिर पर भाजपा की टोपी नजर आ रही थी और लोग बार बार पीएम मोदी के कटआउट जोश में नारे लगाते हुए ऊपर उठा रहे थे।

पाकिस्तानी नाव से 86 किलो ड्रग्स जब्त, 14 लोग गिरफ्तार, NCB-ATS और तटरक्षक बल की संयुक्त कार्रवाई

भारतीय तटरक्षक बल ने पाकिस्तानी नाव से 86 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया है। इसी के साथ जहाज पर सवार 14 लोगों को भी बल ने गिरफ्तार किया है। जब्त दवाओं की कीमत 600 करोड़ रुपये है। गुजरात आतंकवादी विरोधी दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर तटरक्षक बल ने अरब सागर में ऑपरेशन चलाया। हालांकि, तटरक्षक बल ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया कि कैसे पाकिस्तानी नाव से किस तरह नशीला पदार्थ बरामद किया गया।

 

समुद्री सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, ऑपरेशन रात भर चलाया गया। ऑपरेशन के लिए तटरक्षक जहाजों और विमानों को तैनात किया गया था। एनसीबी और एटीएस अधिकारियों ने आईसीजी जहाज राजरतन के इस्तेमाल से संदिग्ध नाव की पहचान की। राजरतन जहाज का विशेषज्ञ दल पाकिस्तानी नाव पर चढ़ गया। उन्होंने यहां जांच की। इस दौरान, अधिकारियों ने करीब 86 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया। पाकिस्तानी नाव को उसके 14 सदस्यीय चालक दल के साथ पकड़ लिया गया। आगे की जांच के लिए नाव को पोरबंदर लाया जा रहा है।

मसालों में कीटनाशक पाए जाने के आरोपों को एमडीएच ने किया खारिज, कहा- ऐसे दावों के कोई ठोस सबूत नहीं

नई दिल्ली:  मशहूर मसाला ब्रांड एमडीएच ने शनिवार को अपने ग्राहकों को आश्वासन दिया कि उनके मसाले 100 फीसदी सुरक्षित हैं। इसी के साथ उसने सिंगापुर और हांगकांग खाद्य नियामक द्वारा कुछ उत्पादों में कीटनाशक शामिल करने के आरोपों को खारिज दिया है। इस महीने की शुरुआत में हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (सीएफएस) ने बताया कि भारतीय मसालों के दो ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ नमूनों में कीटनाशक इथाइलीन ऑक्साइड पाया गया है।

 

सीएफएस ने ग्राहकों को एमडीएच मद्रास करी मसाला, एवरेस्ट फिश करी मसाला, एमडीएच सांभर मसाला मिक्स्ड मसाला पाउडर और एमडीएच करी पाउडर मिक्स्ड मसाला पाउडर को खरीदने से मना किया है।

अपने बयान में एमडीएच ने कहा कि उसे हांगकांग या सिंगापुर खाद्य नियामक से कोई संचार प्राप्त नहीं हुआ है। एमडीएच के कुछ उत्पाद में इथाइलीन ऑक्साइड पाए जाने के आरोप पर कंपनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये दावे झूठे हैं और इन दावों का कोई ठोस सबूत नहीं है।” उसने आगे कहा, “हम यह बताना चाहते हैं कि एमडीएच को सिंगापुर और हांगकांग खाद्य नियामक की तरफ से कोई संचार प्राप्त नहीं हुआ है।” भारतीय मसाला बोर्ड और खाद्य नियामक एफएसएसएआई को भी इस मामले के संबंध में हांग-कांग या सिंगापुर अधिकारियों से कोई संचार या परीक्षण रिपोर्ट नहीं मिली है।

बयान में आगे कहा गया,” हम अपने खरीदारों और उपभोक्ताओं को आश्वस्त करते हैं कि हम अपने मसालों में इथाइलीन ऑक्साइड का उपयोग नहीं करते हैं।” कंपनी ने कहा कि हमारी टैगलाइन हमारी प्रतिबद्धता दिखाते हैं।

राहुल के जातिगत आरक्षण खत्म करने के आरोपों पर बिफरे अमित शाह-मोहन भागवत, बोले- ये गुमराह करने की कोशिश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जातिगत आरक्षण को लेकर दिए बयान पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने यह लगाया आरोप
गौरतलब है, राहुल गांधी ने शनिवार को एक्स पर कहा था, ‘भाजपा नेताओं और नरेंद्र मोदी के करीबियों के बयानों से अब साफ हो गया है कि उनका उद्देश्य है संविधान बदल कर देश का लोकतंत्र तबाह कर देना और दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण छीन कर देश चलाने में उनकी भागीदारी खत्म करना। लेकिन संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए कांग्रेस चट्टान की तरह भाजपा की राह में खड़ी है। जब तक कांग्रेस है वंचितों से उनका आरक्षण दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती।’

अमित शाह का पलटवार
अमित शाह ने पलटवार कर कहा, ‘राहुल गांधी निराधार झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इस देश में 10 साल से भाजपा की सरकार चल रही है और दो बार पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुकी है। अगर भाजपा की मंशा आरक्षण को खत्म करने की होती तो अब तक हो चुकी होती। नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के दलित, पिछड़े, आदिवासी भाई-बहनों को ये गारंटी दी है कि जब तक भाजपा है तब तक आरक्षण को कोई छू नहीं सकता।

शाह ने आगे कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने हमेशा एससी/एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर हमला किया है। कर्नाटक में उनकी सरकार आई और चार प्रतिशत अल्पसंख्यक आरक्षण बनाया, किसका कोटा काट दिया गया? ओबीसी (आरक्षण) में कटौती की गई। आंध्र प्रदेश में उनकी सरकार आई, वहां भी उन्होंने पांच प्रतिशत अल्पसंख्यक आरक्षण किया। किसका कोटा काट दिया गया? ओबीसी (आरक्षण) में कटौती की गई। कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े समाज का विरोध किया और आदिवासियों को न्याय दिलाने का काम कभी नहीं किया।’

कुछ लोग फर्जी वीडियो वायरल कर रहे: मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि संघ परिवार ने कुछ समूहों को दिए गए आरक्षण का कभी विरोध नहीं किया। संघ शुरू से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है। लेकिन कुछ लोग फर्जी वीडियो वायरल कर रहे हैं।

कर्नाटक में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस पर लगाया छत्रपति शिवाजी और रानी चिनम्मा का अपमान करने का आरोप

 बंगलूरू: तीसरे चरण के मतदान के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशहित से इतना दूर हो चुकी है कि उसे देश की उपलब्धियां अच्छी नहीं लगती। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को भारत की उपलब्धियों पर शर्म आती है। हुबली हत्याकांड को लेकर भी पीएम मोदी ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर छत्रपति शिवाजी महाराज और रानी चिनम्मा का अपमान करने का आरोप भी लगाया है।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत जब मजबूत होता है तो हर भारतीय खुश होता है लेकिन कांग्रेस देशहित से इतना दूर हो चुकी है कि उसे देश की उपलब्धियां अच्छी नहीं लगती है। भारत की हर सफलता पर उन्हें शर्म आने लगी है। उन्होंने ईवीएम के बहाने पूरी दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश की।”

कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
पीएम मोदी ने बताया कि कांग्रेस मानसिक रूप से अंग्रेजों की गुलामी में ही जी रही थी। उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों में भाजपा, एनडीए सरकार ने देश के नागरिकों की इज ऑफ लिविंग के लिए बहुत काम किया है। इसका बड़ा उदाहरण भारतीय न्याय संहिता है, कांग्रेस मानसिक रूप से अंग्रेजों की गुलामी में ही जी रही थी। अब भारत में न्याय संहिता में दंड को नहीं बल्कि न्याय देने को प्राथमिकता दी गई है।”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि भारत के राजा, महाराजा अत्याचारी थे। वे गरीबों की जमीन छीन लेते थे। कांग्रेस के शहजादे ने छत्रपति शिवाजी महाराज, रानी चिनम्मा का अपमान किया है। कांग्रेस के शहजादे का बयान सोच-समझकर वोट बैंक की राजनीति करने के लिए, तुष्टीकरण के लिए दिया गया बयान है।”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस के शहजादे को राजा, महाराजाओं का योगदान याद नहीं आता। वोट बैंक के लिए वे राजा, महाराजा के खिलाफ बोलते हैं लेकिन नवाबों, बादशाहों, सुल्तानों के खिलाफ उनमें एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है। कांग्रेस की तुष्टीकरण की मानसिकता अब खुलकर देश के सामने आ रही है।”

हुबली हत्याकांड पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा
हुबली में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या मामले में पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। इस मामले में भी उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी को घेरा है। पीएम मोदी ने कहा, “हुबली में कॉलेज कैंपस में जो हुआ उसने देश में भूचाल ला दिया है, उस बेटी का परिवार कार्रवाई की मांग करता रहा लेकिन कांग्रेस की सरकार तुष्टीकरण के दबाव को ही प्राथमिकता देती है।”