Saturday , July 27 2024

फिरोजाबाद अस्पताल संचालक और स्टाफ पर अभद्रता का आरोप

नरेन्द्र वर्मा
शिकोहाबाद। नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड के सहारे स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पर दंपत्ति ने मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, पुलिस ने दंपत्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मेलावाला बाग निवासी शालू देवी ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि उसकी बच्ची ईशू (5) को दवा दिलाने अपने पति हेमराज के साथ ओमवती हॉस्पीटल गई थी। बच्ची को तेज बुखार था और उसकी हालत गंभीर थी। उसके पित ने डॉ. से अनुनय विनय की, लेकिन डॉक्टर ने बच्ची को देखने से इंकार कर दिया। जब उसके पति ने ज्यादा गुहार लगाई तो डॉक्टर के स्टाफ ने उसे धक्के मार कर अस्पताल से बाहर कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो अस्पताल के स्टाफ ने उसके और उसके पति के साथ मारपीट की और अभद्रता शुरू कर दी। इस दौरान उसकी गोद से बच्ची भी जमीन पर गिर पड़ी, जिससे उसके चोटें आईं। मारपीट के दौरान एक युवक ने उसके पति पर कैंची से हमला बोला, जिसे उन्होंने हथेली लगा कर रोक लिया। इससे उनकी हथेली फट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. डीके सिंह समेत स्टाफ के 8 कर्मचारियों खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।