Saturday , July 27 2024

औरैया,अंतर्जनपदीय चोरी करने वाले गिरोह का बिधूना पुलिस ने किया भंडाफोड़

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता लगातार चोरी की घटनाओं की सूचना से औरैया पुलिस अधीक्षक महोदया ने चोरी की घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए टीम गठित की जिसके क्रम में बिधूना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्यादीन डिग्री कॉलेज के पास से आवश्यक घेरा बंदी करके जनपद बदायूं व जनपद औरैया के 7 चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है पुलिस अधीक्षक औरैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इन लोगों ने 16 सितंबर को बकेवर थाना क्षेत्र के एक सुनार के यहां से ज्वेलरी चोरी की एवं 18 सितंबर को मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक सुनार के यहाँ से चोरी की दोनों सुनारों के यहाँ का चोरी किये हुए आभूषण इन लोगो के पास बरामद हुए है

 

। इन लोगों के पास से सेंध लगाकर चोरी करने का सामान जैसे प्लास ,पेचकस ,लोहे की रॉड,वायर कटर, लकड़ी काटने वाली आरी ,लोहे काटने वाली 3 आरी एवं 10 ब्लेड , 1इनवर्टर ,1 मारुती सुजुकी इको कार ,दो 315 बोर के तमंचे व 20 जिंदा कारतूस तथा चोरी किया हुआ सामान 2किलो 350 ग्राम सफेद धातु के आभूषण ,80 ग्राम पीली धातु के आभूषण एवं कुछ ज्वेलरी इन लोगों ने बेच दी थी जिसकी इनके पास नगद राशि 69800 रुपये भी बरामद हुए है । गिरफ्तार करने वाली टीम बिधूना कोतवाली प्रभारी शशांक राजपूत , वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह , उप निरीक्षक अमर सिंह , उप निरीक्षक लोकेश कुमार , कॉन्स्टेबल अजय कुमार विकास कुमार, मनवीर सिंह , अभिनय कुमार , कैलाश राजपूत , राम प्रकाश जादौन ने अंतर्जनपदीय चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस अधीक्षक महोदया ने बताया की जनपद में अन्य चोरी की घटनाओं को जल्द खुलासा किया जाएगा एवं यह अभियान निरंतर चलता रहेगा और हमारी औरैया पुलिस निरंतर कार्य में जुटी है ।